शिवानी कुमारी और राजपाल यादव की अपकमिंग मूवी

Published: Mon Dec, 2024 12:51 PM IST
Shivani Kumari and Rajpal Yadav upcoming Movie

Follow Us On

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम ‘शिवानी कुमारी’, जो कि उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अरियारी गांव की रहने वाली हैं। हाल ही में शिवानी अनिल कपूर के काफी चर्चित शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नज़र आई थीं।

हालांकि बिग बॉस ओटीटी को अनिल कपूर होस्ट करते हैं। पर क्योंकि यह बिग बॉस फ्रेंचाइज़ी का ही एक शो है, जिस कारण इसे बिग बॉस के नाम से ही प्रसिद्ध माना जाता है। हालांकि शो में वे अंत तक डटी रहीं, पर उनके हाथ निराशा ही लगी और सना मकबूल को जीत हासिल हुई।

भले ही शिवानी बिग बॉस ओटीटी में जीत हासिल ना कर सकी हों, पर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह जरूर बनाई है। जिसके कारण उन्हें बहुत सारे नए-नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिल रहा है। और इसी तरह के एक बड़े मौके की बात करने जा रहे हैं हम हमारे इस आर्टिकल में। क्योंकि अब शिवानी कुमारी छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, यानी फिल्मों में दिखाई देंगी।

शिवानी कुमारी की पहली फिल्म

बिहार की फेमस यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपने व्लॉग्स से जनता के दिलों में जगह बनाई है, जिनके यूट्यूब पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जिन्हें देखकर लोग खूब एंटरटेन होते हैं। शिवानी के डेली व्लॉग्स हर रोज़ मिलियन में व्यूज़ बटोरते हैं।

बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। जिसमें वह ‘राजपाल यादव’ के साथ फिल्म ‘घोड़ी चढ़कर आना’ में नज़र आने वाली हैं।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

राजपाल यादव और शिवानी कुमारी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इसके बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर उनके चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

हाल ही में शिवानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के साथ एक शॉर्ट वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने इस नए फिल्मी एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं।

फिल्म की रिलीज़ डेट

शिवानी कुमारी और राजपाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘घोड़ी चढ़कर आना’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में स्थित जेवर नाम की लोकेशन पर की जा रही है। जिस तरह से फिल्म की शूटिंग अभी अधूरी है, उस तरह से हमारे अनुसार इस फिल्म को सन 2025 के पहले क्वार्टर में रिलीज़ किया जा सकता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Unlock My Boss Review: बोतल में कैद रूह की कहानी हुई पुरानी,सेल फोन में कैद हुई रूह के लिए देखें ये शो

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment