वेनम 3 की ओटीटी रिलीज डेट जानिये कब और कहां होगी रिलीज़

venom-3-ott-release-date

मनोरंजन डेस्क:वेनम ओटीटी रिलीज डेट वेनम थे लास्ट डांस एक अमेरिकन सुपर हीरो पर बनी फिल्म है जिसे मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर वेनम से लिया गया है।इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन सोनी पिक्चर्स ने किया है । यह 2018 और 2021 में आई फिल्म वेनम का सीक्वल है।

वेनम द लास्ट डांस को 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया था। इसके बजट 110 मिलियन डॉलर का है ।वेनम ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 46,88,49654 डॉलर का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन कोलंबिया पिक्चर्स और मार्वल ने किया है।

कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी वेनम 3-

वेनम ने विश्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इसी साल आई फिल्म डेडपूल और वॉल्वरिन ने भी सफलता के नए आयाम को छुआ है। वेनम 3 सोनी पिक्चर की फिल्म है जैसा कि आप जानते हैं इसे अमेजॉन के वीडियो ऑन डिमांड पर पहले रिलीज किया जाएगा। सब्सक्रिप्शन प्लान वालों के लिए या फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज की जाएगी।

क्या होगी ओटीटी रिलीज डेट-

अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर आप इस फिल्म को 10 दिसंबर से वीडियो ओं डिमांड सर्विस के तहत देख सकेंगे। अभी यह कंफर्मेशन नहीं मिली है कि फिल्म को हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा या नहीं पर इस फिल्म के हिंदी डब्ड राइट्स खरीद लिए हैं।

वेनम द लास्ट डांस जनवरी के महीने में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर आप इस फिल्म को अभी देखना चाहते हैं तो 10 दिसंबर से वीडियो ऑन डिमांड पर देख सकते हैं।

कैसी है वेनम-

वेनम फिल्म के स्पाइडर-मैन से कनेक्शन के बाद जो लोग सुपरमैन जैसी फिल्मों की शौकीन है उनके लिए यह किसी रोमांच से कम नहीं था। पर जैसा दर्शकों ने सोचा था वेनम और स्पाइडर-मैन एक साथ दिखाई देंगे वैसा बिलकुल भी नहीं हुआ।

इस फिल्म में वेनम यूनिवर्स का सबसे बड़े विलेन का नाम “नल” है, जिसके बारे में शुरू में ही बता दिया जाता है ।
और वह वेनम को क्यों खत्म करना चाहता है इस बात को भी दिखाया गया है।

फिल्म अपने फर्स्ट हाफ में हमें वह अनुभव नहीं कर पाती है जितनी अन्य सुपरमैन वाली फिल्में हमें कराती हैं। फिल्म में बहुत सारे सीन बेवजह है जिन्हें न भी दिखाया जाता तो भी फर्क नहीं पड़ता।

पर फिल्म अपने दूसरे हिस्से में स्पीड पकड़ती हुई दिखाई देती हैं हालांकि इसका क्लाइमैक्स फिल्म की जान है जो इसे डूबने से बचा लेता है।इसकी हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है यह एक डीसेंट वॉच फिल्म है जिसे देखकर आप अपना अच्छा टाइम पास कर सकते हैं।

READ MORE

आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment