Mohrey: अंडरवर्ल्ड डॉन के स्ट्रांग किरदार में नज़र आ रहे जावेद जाफरी।

Mohrey mx player web series trailor break down

Mohrey mx player web series trailor break down:जावेद जाफरी द्वारा खुद की वेब सीरीज ताज़ा खबर को टीज़ करने वाले डायलॉग “आज की ताजा कबर” को बोलते हुए शुरू होता है यह ट्रेलर।

जोकि एमएक्स प्लेयर की आने वाली नई वेब सीरीज ‘मोहरे’ का है जिसे 6 दिसंबर को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया जाएगा इसका टीजर आज 4 दिसंबर 12 बजे यूट्यूब पर लाइव कर दिया गया है।

VIDEIO CREDIT Amazon MX Player

जैसा कि आप जानते हैं अब अमेजॉन और एमएक्स प्लेयर मर्ज हो चुके हैं। यानी कि एक साथ मिल गए हैं जिससे एमएक्स प्लेयर पर आने वाली सभी वेब सीरीज को काफी लोकप्रियता मिलेगी।

क्योंकि इससे पहले भले ही एमएक्स प्लेयर खूब सारी नई-नई वेब सीरीज हर महीने लाता रहता था लेकिन कम बजट के चलते वह अपने शोज़ का अच्छे से प्रमोशन नहीं कर पाता था।

लेकिन अब एमएक्स प्लेयर की यह प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है क्योंकि अब इन्होंने अमेजॉन के साथ पार्टनरशिप कर ली है। आइये जानते हैं एमएक्स प्लेयर पर आने वाली नई वेब सीरीज मोहरे के बारे में।

क्या है शो में खास-

इसके ट्रेलर में ‘जावेद जाफरी’ के साथ-साथ ‘नीरज कबी’ भी नजर आ रहे हैं। बात करें जावेद जाफरी की तो बीते दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई यूट्यूबर ‘भुवन बाम’ स्टारर वेब सीरीज ताज़ा खबर के एक मुख्य किरदार में नजर आए थे।

तो वहीं दूसरी तरफ नीरज कबी भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और इंटेंस लुक के लिए काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं। जिन्हें आपने इससे पहले तलवार फिल्म में रमेश टंडन का रोल निभाते हुए देखा होगा।

साथ ही वेब सीरीज में ‘पुलकित मुकुल’ भी नजर आएंगे जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी वेब सीरीज की हैं जिनमें साल 2020 में आई ‘योर हॉनर’ और साल 2023 में आई फिल्म ‘हाफ लव हाफ’ अरेंज्ड शामिल है।

क्या है वेब सीरीज मोहरे की कहानी-

वेब सीरीज का ट्रेलर देखने पर कुछ हद तक कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसमें जावेद जाफरी एक बड़े अंडरवर्ल्ड गैंग से जुड़े हुए और उसके मुखिया के रूप में नजर आ रहे हैं।

जिनके दुश्मन स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स मैं मौजूद नीरज कबी और उनकी टीम है। जो कि शहर से अंडरवर्ल्ड का नाम और निशान मिटाना चाहते हैं।

हिट और फ्लॉप प्रिडिक्शन-

वेब सीरीज मोहरे के ट्रेलर को देखकर हमारे अनुसार यह अंदाजा लग रहा है कि इस शो की कहानी काफी प्रिडिक्टेबल है जिसमें किसी भी तरह का नयापन नजर नहीं आ रहा।

वही 90 के दशक की फिल्मों की तरह इसमें एक विलन है, जिसके इलीगल धंधों के पीछे पुलिस फोर्स पड़ी है जिसमे थोड़ा ड्रामा बहुत सारा एक्शन और कुछ मैजिकल डायलॉगस को डालकर यह सीरीज परोसी हुई नजर आ रही है।

READ MORE

ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट

“थंगालान” के NETFLIX पर रिलीज़ न होने के कारण ?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment