“इंसानी सब्र का ऐसा परीक्षण पहले नहीं देखा होगा “
Cellar Door hindi dubb review:अंग्रेजी भाषा की एक अमेरिकी फिल्म जिसके इनिशियल रिलीज 1 नवंबर 2024 को की गई थी अब यह अमेरिकी फिल्म आपको हिंदी लैंग्वेज में प्राइम वीडियो पर रेंटल बेस पर देखने को मिल जाएगी जिसकी कहानी एक कपल के चारों ओर घूमती है।
न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल तेलुगू लैंग्वेज में भी यह इंग्लिश फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी थ्रीलर और मिस्ट्री से भरी हुई है जिसमें आपको एक तहखाने में छुपे हुए राज को ढूंढना होगा।
फिल्म के डायरेक्टर है वॉन स्टीन और फिल्म की कहानी लिखी है सैम स्कॉट और लोरी इवांस टेलर ने। जिसमें आपको एडिशन टीमलिन, जॉर्डना ब्रुस्टर, स्कॉट स्पीडमैन, लॉरेंस फिशबर्न,क्रिस कोनर,केटी ओ-ग्रेडी,रैंडी सीन शुलमैन,जेनी लैम टी एन,जैक फेनर,नैय्या अमिलकर आदि जैसे बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे।फ़िल्म में आपको बेस्ट कलाकारों के साथ उनकी बेस्ट एक्टिंग भी देखने को मिलेगी एक अच्छी कहानी के साथ।
आइये जानते है कैसी है फ़िल्म कि कहानी, क्या आपको आपको अपना कीमती समय इस फ़िल्म को देना चाहिए या नहीं।
फ़िल्म कि कहानी –
फ़िल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसे कपल से होती है जो एक बहुत बड़े दुख से गुजर रहे हैं। फिल्म में एक कपल दिखाया गया है जिसकी वाइफ का हाल ही में मिस्कैरिज हों गया है जिसके गम से बाहर निकलने के लिए ये दोनों एक नए घर में शिफ्ट होने का फैसला करते हैं और एक नए घर की तलाश शुरू कर देते हैं।
जैसे ही वो नए घर को तलाश करना शुरू करते हैं एक ऑफर उन दोनों के सामने रखा जाता है जिसमें उन्हें एक घर बिल्कुल फ्री में मिल जाता है लेकिन उसके लिए एक बहुत छोटी सी लेकिन बहुत कठिन शर्त दोनों के सामने रखी जाती है। कहानी में जो भी थ्रीलर सस्पेंस और हिस्ट्री क्रिएट होती है इस शर्त की वजह से ही होती है।
शर्त तो बहुत छोटी सी है लेकिन उसके लिए इंसान में सब्र नाम की चीज होना बहुत ज़रूरी है जिसकी कमी इंसानों में ज़्यादातर पायी जाती है। घर का ओनर इस कपल के सामने एक शर्त रखता है कि वह लोग इस घर में बिल्कुल फ्री में रह सकते हैं।
लेकिन घर में बना एक तहखाना जिसमें ताला लगा हुआ है उसको कभी भी नहीं खोलना है। इस तहखाने को क्यों नहीं खोलना है, आखिर उसके पीछे क्या राज छुपे हुए हैं यह सब जाने के लिए दोनों बेचैन हो जाते हैं और आखिरकार तहखाने को खोल ही लेते हैं।
उस तहखाने के पीछे क्या राज दफन थे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगू सभी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
अगर फैमिली ड्रामा है पसंद तो देखें ये फ़िल्म –
फ़िल्म में आपको एक कपल की कहानी सेलर डोर के सीक्रेट से हटकर भी देखने को मिलेगी।कपल जो नए घर में शिफ्ट हुआ है उसके पति का एक एक्सटर्नल अफेयर भी दिखाया गया है जो इस फ़िल्म को इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग बनाता है।
निष्कर्ष : बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ फ़िल्म को न देखें सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज सै फ़िल्म को एक बार ट्राई कर सकते है अगर आपको इस तरह कि कहानी में इंट्रेस्ट है तो या फिर अगर कहीं पर बिना रेंट के मिल जाये। फ़िल्म को मेरी तरफ से 5 में से 2 * दिए जाते है।
read more
कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी अभिषेक बच्चन किया आई वांट टू टॉक