Cellar Door Hindi Dubb Review: तहखाना जिसमें दफन राज खोलेंगे रहस्यों के पर्दे, थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री का कोई नहीं है जोड़

Cellar Door hindi dubb review

अंग्रेजी भाषा की एक अमेरिकी फिल्म, जिसकी इनिशियल रिलीज 1 नवंबर 2024 को की गई थी, अब यह अमेरिकी फिल्म आपको हिंदी लैंग्वेज में प्राइम वीडियो पर रेंटल बेस पर देखने को मिल जाएगी, जिसकी कहानी एक कपल के चारों ओर घूमती है।

न सिर्फ हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगु लैंग्वेज में भी यह इंग्लिश फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी थ्रिलर और मिस्ट्री से भरी हुई है, जिसमें आपको एक तहखाने में छुपे हुए राज को ढूंढना होगा।

फिल्म के डायरेक्टर हैं वॉन स्टीन, और फिल्म की कहानी लिखी है सैम स्कॉट और लोरी इवांस टेलर ने। जिसमें आपको एडिसन टिमलिन, जॉर्डना ब्रूस्टर, स्कॉट स्पीडमैन, लॉरेंस फिशबर्न, क्रिस कोनर, केटी ओ’ग्रेडी, रैंडी सीन शूलमैन, जेनी लैम टी एन, जैक फेनर, नाय्या अमिलकर आदि जैसे बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म में आपको बेस्ट कलाकारों के साथ उनकी बेस्ट एक्टिंग भी देखने को मिलेगी, एक अच्छी कहानी के साथ।

आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसे कपल से होती है, जो एक बहुत बड़े दुख से गुजर रहे हैं। फिल्म में एक कपल दिखाया गया है, जिसकी वाइफ का हाल ही में मिसकैरेज हो गया है, जिसके गम से बाहर निकलने के लिए ये दोनों एक नए घर में शिफ्ट होने का फैसला करते हैं, और एक नए घर की तलाश शुरू कर देते हैं।

जैसे ही वो नए घर को तलाश करना शुरू करते हैं, एक ऑफर उनके सामने रखा जाता है, जिसमें उन्हें एक घर बिल्कुल फ्री में मिल जाता है, लेकिन उसके लिए एक बहुत छोटी सी, लेकिन बहुत कठिन शर्त उनके सामने रखी जाती है। कहानी में जो भी थ्रिलर, सस्पेंस और मिस्ट्री क्रिएट होती है, इस शर्त की वजह से ही होती है।

शर्त तो बहुत छोटी सी है, लेकिन उसके लिए इंसान में सब्र नाम की चीज होना बहुत जरूरी है, जिसकी कमी इंसानों में ज्यादातर पाई जाती है। घर का ओनर इस कपल के सामने एक शर्त रखता है कि वह लोग इस घर में बिल्कुल फ्री में रह सकते हैं।

लेकिन घर में बना एक तहखाना, जिसमें ताला लगा हुआ है, उसको कभी भी नहीं खोलना है। इस तहखाने को क्यों नहीं खोलना है, आखिर उसके पीछे क्या राज छुपे हुए हैं, यह सब जानने के लिए दोनों बेचैन हो जाते हैं, और आखिरकार तहखाने को खोल ही लेते हैं।

उस तहखाने के पीछे क्या राज दफन थे, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जो आपको जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु सभी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।

अगर फैमिली ड्रामा है पसंद, तो देखें ये फिल्म

फिल्म में आपको एक कपल की कहानी, सेलर डोर के सीक्रेट से हटकर भी देखने को मिलेगी। कपल, जो नए घर में शिफ्ट हुआ है, उसके पति का एक एक्सटर्नल अफेयर भी दिखाया गया है, जो इस फिल्म को इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग बनाता है।

निष्कर्ष

बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ फिल्म को न देखें, सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से फिल्म को एक बार ट्राई कर सकते हैं, अगर आपको इस तरह की कहानी में इंट्रेस्ट है, या फिर अगर कहीं पर बिना रेंट के मिल जाए। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 2 * दिए जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

I Want to Talk OTT: कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी अभिषेक बच्चन किया आई वांट टू टॉक

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment