5 दिसम्बर को आखिर क्यों देखे अमरान फिल्म आइये जानते है

amaran sivakarthikeyan sai pallavi 5 dec on netflix

amaran sivakarthikeyan sai pallavi 5 dec on netflix:अमरान फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत जिस वीडियो के साथ जाती है वह कोई आम वीडियो ना होकर मेजर मुकुंद वरदराजन का रियल वीडियो है। आमरण फिल्म की कहानी एक ऐसे सैनिक की है जो आपको यह महसूस कराता है।

कि भारतीय इंडियन आर्मी असल जिंदगी के हीरो की तरह है।अमरान फिल्म आपके अंदर जोश भर देती है। इस फिल्म को देखकर आपका भी मन करेगा कि आप भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दें। आइए जानते हैं, आमरण फिल्म की असल कहानी।

कहानी की शुरुआत होती है 12 अप्रैल 2016 की सुबह 6:30 बजे जब व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा है हैप्पी बर्थडे बेटा सामने से रिप्लाई दिया जाता है कि थैंक यू माँ मैं आपसे शाम में बात करता हूँ अभी ड्यूटी पर हूँ।

Untitled 1

PIC CREDIT INSTAGRAM

रोज़ाना की तरह ही इस दिन भी पापा से कम माँ से ज्यादा बात हुई फिर पापा से बात कराने को बोला तो पापा से कहा कि पापा एक बात आपको सीक्रेट रखनी है मैं दस दिन के बाद घर पर छुट्टी लेकर आ रहा हूं आप यह बात किसी को मत बताना। मैं इंदु को इस बार सरप्राइज देना चाहता हूं फिर दस दिन के बाद मेजर घर आये तो तिरंगे में लिपटकर।

अब कौन जनता था कि पिता के द्वारा सीक्रेट रक्खी बात हमेशा के लिए सीक्रेट रह जाएगी। इंदु इस बात से अनजान थी के उसे इस तरह का सरप्राइज मिलने वाला है,। एक बात आपने सुनी होगी की सैनिक कभी मरता नहीं है वह लोगों के दिल और जुबान पर हमेशा बना रहता है।

इसी सच्ची घटना पर बनाई गई अमरान फिल्म सिनेमाघरों में झंडा गाड़ने के बाद अब ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है ,अमरान फिल्म ने 320 करोड़ का सफल बिजनेस करके यह साबित कर दिया हमारे सैनिकों के लिए हमारे दिल में कितनी प्यार और इज्जत है।

क्या है फाइनल ओटीटी रिलीज़ डेट अमरान फिल्म की

साउथ के सुपरस्टार सिवकार्थिकेयन और सई पल्लवी की फिल्म अमरान की ओट ऑफीशियली डेट कंफर्म की जा चुकी है। अमरान फिल्म 31st अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था यह फिल्म पांच भाषा तमिल,तेलुगू,मलयालम,हिंदी और कन्नड़ में रिलीज की गई थी। अमरान एक बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है।

इस फिल्म के डायरेक्टर और लेखक राजकुमार पेरियासामी है फिल्म को प्रोड्यूस किया है राजकमल फिल्म इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर इंटरनेशनल ने मिलकर। यह फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी आमरण फिल्म को आप सभी दर्शक हिंदी मलयालम,कन्नड़,तमिल,तेलुगू,लैंग्वेज में देख सकेंगे।

READ MORE

पुष्प 2 ने रिलीज से पहले कैसे कमाए 1060 करोड़ रुपये?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment