High Rated Punjabi Actors: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के 4 कलाकार जिन्होंने पॉलीवुड को दिया एक अलग मुकाम

High rated punjabi actors

अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं, तो आपको पता ही होगा कि पंजाबी म्यूजिक को हमेशा से पसंद किया गया है। चाहे पार्टी पॉप सॉन्ग हों, या फिर इमोशनली सैड सॉन्ग, या फिर नई तरंगों से भरे हुए लव सॉन्ग, पंजाबी म्यूजिक को पसंद करने वाली ऑडियंस हमेशा से एक बड़ी तादाद में देखी गई है।

लेकिन अब सिर्फ पंजाबी म्यूजिक या फिर सिंगर को ही नहीं पसंद किया जाता है, बल्कि पंजाबी फिल्मों को भी बहुत पसंद किया जाने लगा है। पिछले कुछ समय से पंजाबी एक्टर्स ने अपने बेहतरीन अभिनय और टैलेंट के जरिए पॉलीवुड को कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।

आज इस आर्टिकल में हम पंजाब के उन हाई रेटेड टॉप क्लास एक्टर्स के बारे में जानेंगे जिनके फैन्स फॉलोइंग की एक लंबी लाइन है। आईए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में। यह सारी इनफॉर्मेशन एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग निकाली गई है, जो पूरी तरह से सटीक है।

1- अमरिंदर गिल

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार जिनके मुकाबले पर अभी तक कोई भी कलाकार नहीं पहुंच पाया है। जितनी ज्यादा हाई रेटेड फिल्में इन्होंने अपने करियर में की हैं, उसके अकॉर्डिंग टॉप पंजाबी एक्टर्स में इनका नाम पहले नंबर पर आता है। अमरिंदर गिल ने अपने करियर में टोटल 23 फिल्में की हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्मों की हाई रेटिंग हैं।

टॉप 3 रेटिंग वाली फिल्मों की बात की जाए, तो पहले नंबर पर आती है उनकी फिल्म चल मेरा पुत्त 2, जिसकी रेटिंग है 8.8 स्टार, दूसरे नंबर पर है अंग्रेज, जिसकी रेटिंग है 8.5 स्टार, और तीसरे नंबर पर फिल्म आती है मित्रां दा चलदा ट्रक नी, जिसकी रेटिंग भी 8.4 स्टार है। इनकी इन्हीं हाई रेटिंग फिल्मों के अनुसार इनका नाम पंजाब के हाई रेटेड एक्टर्स में गिना जाता है, जिनकी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया।

2- एमी विर्क

सबसे ज्यादा बेस्ट पंजाबी फिल्में देने वाले कलाकारों में दूसरे नंबर पर नाम आता है एमी विर्क का, जिन्होंने टोटल 25 फिल्में पॉलीवुड के नाम की हैं। इनमें से उनकी टॉप 3 फिल्में हैं अंग्रेज, जिसकी रेटिंग है 8.5 स्टार, अरदास, जिसकी रेटिंग है 8.3 स्टार, और तीसरी टॉप रेटिंग फिल्म है क़िस्मत, जिसकी रेटिंग है 8.1 स्टार। एक बेहतरीन कलाकार हैं, जो अपने बेहतर अभिनय के कारण दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं।

3- दिलजीत दोसांझ

पॉलीवुड के नाम सबसे ज्यादा बेहतरीन फिल्में करने के अकॉर्डिंग तीसरे नंबर पर पंजाबी एक्टर्स में दिलजीत दोसांझ का नाम आता है, जिन्होंने मुख्य रोल वाली फिल्मों के साथ-साथ कई फिल्मों में कैमियो रोल भी दिया है, और लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया है।

उन्होंने टोटल 20 फिल्में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के नाम की हैं, जिसके अकॉर्डिंग उनकी रेटिंग 6.5 स्टार है। उनकी बेस्ट तीन फिल्मों में पंजाब 1984, 8.3 स्टार की रेटिंग वाली फिल्म, दूसरी फिल्म है जोड़ी, जिसकी रेटिंग है 8.1 स्टार, और इसके बाद तीसरी फिल्म का नाम है जट्ट एंड जूलियट, जिसकी रेटिंग है 7.5 स्टार।

4- गिप्पी ग्रेवाल

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार, जिन्होंने कई बेस्ट फिल्में इंडस्ट्री के नाम की हैं, इसके अकॉर्डिंग उनकी रेटिंग बनती है 6.3 स्टार। एक हाई रेटेड पंजाबी एक्टर हैं, जिन्होंने अभी तक लगभग 37 फिल्मों में काम किया है।

जिनमें से उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्में हैं – कैरी ऑन जट्टा, जिसकी अगर रेटिंग की बात की जाए, तो 8.3 स्टार है, और उनकी दूसरी बेस्ट फिल्म है अरदास, जिसकी रेटिंग भी 8.3 स्टार है। उसके बाद नंबर आता है इनकी एक और बेस्ट फिल्म का, जिसका नाम है वार्निंग, और इसकी रेटिंग है 8.2 स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Vanvas Trailer: वनवास’का ट्रेलर देख हुईं आंखें नम

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment