Thukra ke mera pyar 8 to 11 episode review:दोस्तों अभी तक आपने ठुकरा के मेरे प्यार के शुरुआत के 7 एपिसोड देखे थे जिसमें आपको देखने को मिला था कि किस प्रकार शनाया चौहान के द्वारा कुलदीप कुमार के प्यार को ठुकराया गया है।
जिससे कुलदीप कुमार पूरी तरह से टूट जाता है। लेकिन यह अपमान उसे ताकत देता है कुछ बनने का और शनाया और उसके पिता जैसे चौहानों से बदला लेने के लिए। जिसके लिए कुलदीप पूरी तैयारी करके आठवें एपिसोड में वापस आया है।
कब देखने को मिलेगा 12 एपिसोड –
29 नवंबर 2024 को इसके चार एपिसोड 8 से 11 तक रिलीज किए गए हैं जो आपको डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएंगे और अगर आपको इसके आगे के एपिसोड देखने का इंतजार है तो आपको बता दे के इसका 12वां एपिसोड अगले हफ्ते शुक्रवार 6 दिसंबर को देखने को मिल जाएगा जिसकी कंफर्मेशन भी हो चुकी है।
आईए जानते हैं आगे आपको क्या देखने को मिलेगा इस शो में, किस तरह की तैयारी करके वापस लौटा है कुलदीप और कैसे वह अपने अपमान का बदला लेगा शनाया और उसके पिता से।
8 से 11 एपिसोड की कहानी –
आठवें एपिसोड की शुरुआत पूरे 5 साल के गैप के बाद की देखने को मिलेगी। अब कहानी एक बार फिर से कुलदीप से शुरू होती है जिसे उस गांव के चौहानों के द्वारा ठुकराया गया है और अब उसने फैसला किया है कि उसे कुछ ना कुछ बनकर, कोई बहुत ही स्ट्रांग पोस्ट हासिल करके वापस लौटना है ताकि अपने अपमान का बदलाव चौहानों से ले सके।
आगे आपको देखने को मिलेगा कुलदीप आईएएस ऑफिसर बनने का फैसला करता है जिसके लिए उसे एक विशेष तरह की कोचिंग ज्वाइन करनी होती है खुद को एग्जाम के लिए तैयार करने के लिए। किस तरह उसे अलग-अलग मुसीबत से जूझना पड़ता है लेकिन वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है कठिन परिश्रम के बाद।
10 और 11 एपिसोड आईएएस कुलदीप को करते हैं प्रस्तुत-
शुरू से कुलदीप का स्ट्रगल देखते चले आने के बाद आपको एपिसोड 10 और 11 में कुलदीप का एक ताकतवर रूप देखने को मिलेगा जब कुलदीप आईएएस एग्जाम को क्रैक करके आईएएस ऑफिसर बन चुका है।
और वापस आ गया हैअपने अपमान का बदला लेने के लिए। जैसा कि इस शो का टाइटल है ठुकरा के मेरा प्यार,अब शनाया को तैयार रहना होगा इंतेक़ाम के लिए।
कनेक्टिविटी वाला शो –
इस शो में आगे क्या होने वाला है ये सब आपको पहले से पता होगा लेकिन फिर भी आप इस शो को देखना चाहेंगे। आप पूरी तरह से शो से कनेक्ट हो जायेंगे चाहे आप जिस ऐज ग्रुप से हो।शो में आपको माँ की तरफ से एक इमोशनल एंगल देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आप शो से बंध जायेंगे।
निष्कर्ष : एक एवरेज कहानी लेकिन स्ट्रॉन्ग बॉन्डनेस के साथ आपको देखने को मिलेगी जिसमें सबसे पहले आपको लव फिर डिसेप्शन और अब रिवेंज देखने को मिलेगा।तो तैयार हो जाइये प्यार में धोखे का इन्तेकाम देखने के लिए। जो हॉटस्टार पर आपको देखने को मिल जायेगा।
ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिए जाते है।
READ MORE