Mega Star Fan Review In Hindi:थ्रिलर से भरी हुई ऐसी फ़िल्म जिसके हीरो का जन्म होता है थिएटर में

Mega Star Fan Review In Hindi

तेलुगू लैंग्वेज की एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज की गई है जिसकी कहानी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।

अगर आप किसी भी सुपरस्टार के फैन हैं तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से खुद से कनेक्ट कर लेगी क्योंकि फिल्म की कहानीएक ऐसे कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है।यूनीक कॉन्सेप्ट तो नहीं है लेकिन जो भी है वह आपकोपूरी तरह से इंगेज करने वाला है अगर आप किसी भी स्टार के फैन हैं तो।

Mega Star Fan Review In Hindi

PIC CREDIT IMDB

इस फिल्म के डायरेक्टर है किरण वरियर जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में सतीश सारिपल्ली, जबरदस्त अप्पा राव, सेशु सिंगर कोंडा,पिंग पोंग सूर्य,हेमंत गुंजा, सोनी रेड्डी, गणेश सीजी, सत्यानंद, काशी रेड्डी पावनी,राज आदि साउथ के बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 18 मिनट का टाइम देना होगा।
आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है???

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत मेन कैरेक्टर की मां से होती है। जो पूरे दिनों की गर्भवती है लेकिन चिरंजीवी की बहुत बड़ी फैन है जिनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक थिएटर में अपने बच्चों को जन्म देती है। यह मामला पूरे शहर मेंपूरी तरह से चर्चा का विषय बन जाता है।

उससे भी ज्यादा चर्चा का विषय इस फिल्म का हीरो बनता है क्योंकि बड़ा होते होते वह भी मेगास्टार चिरंजीवी का डाई हार्ट फैन बन जाता है। फैन बनने के बाद उसे किस किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

हीरो और विलेन के बीच का कनेक्शन आपको करेगा आकर्षित-

फिल्म में ड्रामा के साथ आपको अच्छा खासा एक्शन थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी मेगास्टार फैन के अलावा विलन पर भी फोकस करती है। आप कह सकते हैं की कहानी की शुरुआत भले ही हीरो की मां से होती है।

लेकिन आगे चलकर कहानी मुख्य रूप से हीरो और विलन दोनों पर ही आगे बढ़ती हुई मिलेगी। पूरी फिल्म में आपको हीरो और विलन आमने-सामने नजर आएंगे। दोनों को एक दूसरे से क्या परेशानी हो रही है इससे दोनों अनजान होते हैं लेकिन जब कई गहरे रहस्य सामने आते हैं तो इन दोनों में जानलेवा दुश्मनी पैदा हो जाती है।

एक के बाद एक दिखेंगे ट्विस्ट और टर्न –

इसके बाद आपको एक बार फिर से कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब हीरो और विलेन के बीच की जानलेवा दुश्मनी को खत्म करने की वजह सामने आती है। जिस तरह के रहस्य एक के बाद एक इस फिल्म में खुलते हैं आपको एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस फिल्मों का पूरा मजा देने वाले हैं।

निष्कर्ष :

अगर आपको थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है जिसमें एक्शन और ड्रामा सब कुछ देखने को मिले कुछ कॉमेडी सीन के साथ तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। जिसमें आपको एकदम यूनिक कहानी मेगास्टार फैन की देखने को मिलेगी। एक बार आप इस फिल्म को एंटरटेनमेंट के परपज से देख सकते हैं।फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

5 6 December Upcoming Movies:इस हफ्ते रिलीज़ में पुष्पा 2 का इंतज़ार होगा ख़त्म,कई बेहतरीन फिल्मों के साथ

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts