इस साल आता दिखेगा फ्रॉम का सीजन 4

From Season 4 Release Date

From Season 4 Release Date:आज फ्रॉम सीजन के दसवे एपिसोड को रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ यहां सीजन 3 खत्म हो गया है। सीजन 3 के खत्म होने पर इसने हमारे दिमाग में बहुत सारे गहरे सवाल छोड़े है।

जैसे की जूली ने कैसे टाइम ट्रेवल किया था वह अपने आप जिम के पास क्यों गई। और यलोमैन अगर एक मॉन्स्टर है तो वह दिन में कैसे घूम सकता है लोमन के पीछे की क्या स्टोरी है।

इसके साथ ही क्या जैट के म्यूजिक बजाने से कुछ बुरा हुआ था अब इन सभी सवालों की गुत्थी सुलझाने के लिए इसके सीजन 4 को आना तो बनता ही है।

अब जिन-जिन लोगों ने इसके सीजन 3 को देख लिया है अब उनका अगला सवाल सिर्फ एक ही है कि इसका सीजन 4 कब आएगा। तब हमारी टीम ने इस पर एक रिसर्च की और पाया कि।

इसका सीजन 1 20 फरवरी 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक चला था।

इन तीन महीनो में फ्रॉम के 10 एपिसोड दिखाए गए थे,

इसके बाद 23 अप्रैल 2023 में फ्रॉम के सीजन 2 को रिलीज किया गया जो की 25 जून 2023 तक चला।

इन 10 हफ्तों में इसके 10 एपिसोड रिलीज किए गए, और अब इसका

सीजन 3 2024 में रिलीज किया गया जिसकी अवधि 22 सितंबर से 24 नवंबर 2024 तक रही। २4 नवम्बर को इस सीरीज का फ़ाइनल एपिसोड रिलीज़ कर दिया गया।

मोटा-मोटा अगर देखा जाए तो सीजन 1 और सीजन 2 के बीच में लगभग 1 साल 3 महीने का वक्त लगा, इसके बाद इसका सीजन 3, 22 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया।

देखा जाए तो सीजन 2 और सीजन 3 के बीच में भी लगभग 1 साल का वक्त लगा।

यह वेब सीरीज कुछ लोगों को पसंद आई है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ना पसंद भी आई है, पर इस शो में जिस तरह से इसके डिटेलिंग और सस्पेंस को खोलकर दिखाया गया वह इस सीरीज के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित हुआ।

यही एक वजह है की सीरीज के 1 से 10 तक सभी एपिसोड को देखने के लिये हम मजबूर हो जाते थे।

फिल्म का दूसरा जो बड़ा पॉइंट है वह रोमांस से भरी हुई स्क्रिप्ट राइटिंग है। फ्रॉम के चौथे सीजन की स्क्रिप्ट रेडी है और इसे दिसंबर या जनवरी 2025 में या फिर जनवरी 2026 में रिलीज़ कर दिया जायेगा ।

हमारी रिसर्च के अनुसार अभी हमें यह पता लगा है की इस सीरीज के बाद अगले और भी सीजन आते हुए दिखाई दे सकते हैं।

कैसी है फ्रॉम सीजन 3-

आखिरकार अब फ्रॉम सीजन 3 के सभी 10 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। हमारी टीम ने इसके सभी 10 एपिसोड को देख लिया है। यह एक साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म है पिछली सीरीज की तरह इस सीरीज में भी मेकर्स जान ग्राफींस ने हॉरर मिस्ट्री में सिर्फ गोल-मोल घुमाया ही है।

जिस तरह से इसके पिछले सीजन में कुछ खास देखने को नहीं मिला था उसी तरह इसके सीजन 3 में भी कोई रोमांचक कहानी देखने को नहीं मिली।
यहां तक की आपके किसी भी सवाल के जवाब सीजन 3 में नहीं दिए गए हैं, यही वजह है कि आप हमें इसके सीजन 4 का इंतजार करना होगा।

पर यहां तक आते-आते लोगों का अब इन तीनों सीरीज को देखने के बाद चौथी सीरीज से मन हट चुका है। इसके हर एपिसोड की लेंथ 50 मिनट की है जिसमें से 45 मिनट हमें इधर-उधर की बातों में घुमाया जाता है और 5 मिनट कुछ अच्छा देखने को मिलता है।

दर्शक अपने दिमाग में एक बात डाल ले कि यह सीरीज सीजन 4 में भी खत्म नहीं की जाएगी बल्कि इसके आगे भी नए सीजन आते रहेंगे। इससे पहले लोस्ट सीरीज में भी ऐसा ही कुछ किया गया था।

पांच एपिसोड तक गोल-गोल घुमा कर सीजन 6 ने हमें डिसएप्वाइंट ही किया था। शो को देखकर ऐसा लगता है बेवजह की मिस्ट्री को क्रिएट किया जा रहा है, यही वजह रहेगी जिससे सीजन 4 की व्यूअरशिप में कमी रहेगी।

क्योंकि सीजन 3 के पांचवें एपिसोड के बाद ही दर्शक बोर होने लगते हैं। शो में कन्वर्सेशन को भर भर कर दिखाया गया है जो कि आपको भयंकर बोरियत महसूस कराता है।

READ MORE

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment