singham again:जाने कब और किस ओटीटी पर दिखेगी सिंघम अगेन

singham again release amazon prime video

singham again release amazon prime video:रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को 1 नवम्बर 2024 को रिलीज़ कर दिया गया था। इस फिल्म के साथ ही भूल भुलैया 3 को भी रिलीज़ किया गया।

इस दीपावली ये दोनों फिल्मे एक दूसरे के आमने सामने थी। सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ तक बताया जा रहा है। सैकनिलक के डाटा के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन पर 43.5 करोड़ का कलेक्शन किया था इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला अभी भी यह फिल्म मुंबई और जयपुर में सबसे जादा देखि जा रही है।

singham again release amazon prime video

PIC CREDIT IMDB

टाइम्स आफ इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज़ के अपने 25 दिन तक 240 करोड़ का कलेक्शन किया ( यह केवल भारत का कलेक्शन है ) सोमवार को यह फिल्म काफी निराशा जनक प्रदर्शन करती हुई सिर्फ 55 लाख का ही कलेक्शन कर सकी।

लोगो को अब इस फिल्म का इंतज़ार है के यह कब तक ओटीटी पर रिलीज़ होती दिखेगी तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है आइये जानते है कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आप इसे स्ट्रीम कर सकेंगे।

किस ओटीटी पर होगी रिलीज़ सिंघम अगेन

पहले ऐसा लग रहा था के सिंघम अगेन भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ देगी पर अब ऐसा नहीं है। लेटस्ट अपडेट के साथ ये पता लगा है के सिंघम ३ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भूल भुलैया 3 से कम है भूल भुलैया 3 ने अब तक 247 करोड़ का कलेक्शन किया है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन से ज्यादा कारोबार करती दिख रही है। सोमवार को भूल भुलैया ३ ने 90 लाख का कलेक्शन किया।

अब सिंघम ३ के कलेक्शन नीचे जाते दिखायी देरहे है ,तो जल्द ही हमें यह फिल्म ओटीटी पर देखने को मिलने वाली है।बात करे सिंघम अगेन की तो नए अपडेट के अनुसार फिल्म के राइट्स अमेज़न प्राइम विडिओ के पास है।

e95ef29f4807e22f5c4e2c3ebef8c6b0

अब एक बात तो पक्की है के यह फिल्म प्राइम विडिओ पर ही देखने को मिलेगी। पहले इस तरह की बात निकल कर आरही थी के सिंघम अगेन का
ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेंमा हो सकता है पर अब यह बात पूरी तरह से ख़ारिज होती है।

प्राइम विडिओ की सबसे अच्छी बात ये है के ये लोग सबसे पहले अपनी फिल्म को रेंटल बेस पर डाल देते है तो प्लीज आप सभी लोग इसे प्राइम विडिओ के रेंटल पर ही देखे “पाइरेसी” का इस्तमाल न करें।

singham again release amazon prime video

PIC CREDIT IMDB

कब होगी रिलीज़ प्राइम वीडिओ पर

सिंघम अगेन को प्राइम वीडीओ के ओटीटी पर आने से पहले इसे रेंटल बेस पर उपलब्ध करवाया जायेगा और रेंटल को ओटीटी पर रिलीज़ से दो हफ्ते पहले ही डाल दिया जाता है।यह फिल्म आपको 13 दिसम्बर से प्राइम विडिओ के रेंटल बेस पर उपलब्ध करवाई जा सकती है।

और हो सकता है यह 25 दिसम्बर यानि की ‘क्रिसमस’ के दिन पर प्राइम विडिओ के सब्सक्रिप्शन प्लान पर भी उपलब्ध करवा दी जाये,अगर यह 25 दिसम्बर को नहीं आती है तब आप इस फिल्म को 27 दिसम्बर को सब्सक्रिप्शन पर देख सकेंगे।

कब होगी रिलीज़ प्राइम वीडिओ पर

दिवाली के महत्वपूर्ण दिन और छुट्टी वाले वीकेंड में यह फिल्म रिलीज की गई थी यही वजह है कि इस फिल्म ने अपने वीकेंड में अच्छा कलेक्शन किया।

सिंघम फ्रेंचाइजी की फिल्में हमेशा से मांस ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाती है ताकि यह खुद को मांस ऑडियंस,को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में कामयाब रहे।

फिल्म की स्टोरी तो हमें ट्रेलर में ही दिखा दी गई थी इस फिल्म को रामायण की तरह यूटिलाइज करके दिखाया गया है बहुत सारा ट्विस्ट और टर्म बॉलीवुड मास मसाला भी हमें इस फिल्में देखने को मिलता है।

फिल्म का बजट काफी ज्यादा है वह फिल्म देखकर ही पता लगता है इसके हर एक सीन को ग्रैंड लेवल पर शूट किया गया है सिंघम अगेन में बहुत सारे एक्टरों के साथ आपको बहुत सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा।

ऐसा कहां जा रहा है की फिल्म से बहुत सारे सीन को डिलीट किया गया क्योंकि वह सीन मास ऑडियंस पर फिर नहीं बैठ रहे थे फिल्म का पहला हिस्सा थोड़ा लम्बा है पर फिर भी फर्स्ट हाफ में फिल्म आपको एंटरटेन करने में कामयाब रहती है।

पहली बार अर्जुन कपूर किसी फिल्म के अपने कैरेक्टर में बिल्कुल फिट बैठे हैं अर्जुन कपूर ने एक परफेक्ट विलन वाला रोल प्ले किया है सिंघम अगेन को रामायण से इंस्पायर किया गया है तो एक बात तो सबको पता ही है के रामायण के आखिर मे क्या हुआ रहता है सिंगम अगेन अक्षय कुमार,सलमान खान रणबीर सिंह के कैमियो के साथ आपको फुल ऑन इंटरटेन करती है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment