Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत

Ye kali kali ankhen Season 2

Ye kali kali ankhen Season 2 ending explain:पूर्वा, विक्रांत और अखिराज की लाइफ में इस सीजन के एंड में क्या होता है आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

एक्शन कॉमेडी सस्पेंस और थ्रीलर से भरा हुआ ये शो, जो 2022 में आ चुके यह काली-काली आंखों का सीक्वल पार्ट है, उसके आगे की कहानी आपको इस शो में देखने को मिली थी जिसे 22 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था।

इस शो के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था जिसकी वजह से मेकर्स ने इस का अगला पार्ट भी बनाया। आईए जानते हैं इस शो के एंड में क्या हुआ है क्या कहानी को यहीं पर खत्म कर दिया गया है या इसका एक और अगला पार्ट आएगा।

Ye kali kali ankhen Season 2 ending explain

PIC CREDIT INSTAGRAM

क्या-क्या देखने को मिलेगा लास्ट एपिसोड में-

इस शो के लास्ट एपिसोड की शुरुआत होती है विक्रांत से जो इंस्पेक्टर पाठक से मिलने जाता है जिसके पास विक्रांत की कोई रिकॉर्डिंग होती है जो इस बात को प्रूफ करते हैं की डोली के पीछे जिन गुंडो को भेजा गया था उसके पीछे विक्रांत का ही हाथ है।

लेकिन बीच में ट्विस्ट तब आता है जब कांट्रैक्ट किलर जलान वहां पर आ जाता है और विक्रांत को पीछे से पकड़ कर अखिराज और पूर्वा का पता पूछता है ताकि वह अपने भाई और बेटी को शेरपा से बचा सके और विक्रांत के पास भी कोई ऑप्शन नहीं है उसे भी जलान की मदद चाहिए ही है।

Ye kali kali ankhen Season 2 ending explain

PIC CREDIT INSTAGRAM

अब ये दोनों मिलकर काम करते हैं सबसे पहले विक्रांत जलान को इंस्पेक्टर के बारे में बताता है जो उसे ब्लैकमेल कर रहा होता है। विक्रांत और जलान मिलकर उस इंस्पेक्टर को उठा लेते हैं। अब आपको आगे गुरु देखने को मिलेगा जो विक्रांत को ढूंढ रहा होता है लेकिन एकदम से विक्रांत गायब हो जाता है इसके बाद इधर-उधर गुरु उसे ढूंढता रहता है फिर अचानक गोली चलने की आवाज आती है।

जब गुरु अंदर जाकर देखता है तो उसे सिर्फ इंस्पेक्टर की लाश मिलती है बाकी दोनों विक्रांत और जालान वहां से गायब होते हैं।वहां गुरु को कुछ और तो नहीं मिलता है लेकिन विक्रांत के फुटप्रिंट्स जरूर मिल जाते हैं जिसका वह फोटो ले लेता है।

विक्रांत और जालान की अखिराज को मारने की प्लानिंग-

आगे आप देखेंगे कि दोनों एक साथ बैठकर आगे की प्लानिंग करने लगते हैं। विक्रांत जालान को बताता है कि आज धर्मेश के लिए पूजा रखी गई है जहां अखिराज और पूर्वा दोनों ही मिलेंगे। उस पूजा में गुरु भी अपनी पूरी टीम के साथ हर आने जाने वाली पर नजर रखे होता है।

जलान एक बार फिर से विक्रांत को वार्निंग दे देता है कि अगर काम होने के बाद वो वहां से नहीं निकल पाया तो आगे उसकी कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।अब विक्रांत अपनी फैमिली और शिखा को फोन करके कहता है कि उन सबको नेपाल बॉर्डर पर पहुंचना है और अधिराज के मर्डर से जुड़ी पूरी अपनी प्लानिंग बता देता है।

विक्रांत और पूर्वा से जुडा सीक्रेट आपको कर देगा हैरान –

कहानी में आगे आपको जो ट्वीट देखने को मिलेगा वह कहानी को पूरी तरह से बदल देता है। लास्ट मोमेंट पर जब विक्रांत पूर्व से मिलने जाता है और उसे एक राज के बारे में पता चलता है जिसकी वजह से पूरी प्लानिंग फेल हो जाती है। जलान का निशाना अखिराज से चूक जाता है जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच जाती है और विक्रांत भी वहां से बच कर भाग लेता है क्योंकि अब वह पूर्वा को शेरपा को सौंपना नहीं चाहता है।

गोली चलाने के बाद जालान भी गुरु के द्वारा पकड़ा जाता है। और जहां विक्रांत की प्लानिंग के हिसाब से शिखा को विक्रांत से मिलने आना था वहां शिखा की जगह पूर्वा आती है और इस सीन को वहीं पर खत्म किया जाता है।

Untitled 2 1

PIC CREDIT INSTAGRAM

वारसॉ Warsaw से शुरू होता है अगला सीन –

अब आगे की कहानी आपको वारसॉ में देखने को मिलेगी जहां एक अस्पताल में शिल्पा एक पेशेंट से कहता हुआ दिखाई देगा कि वह पूर्वा को नहीं ला पाया और पेशेंट बहुत ही उदास हो जाती है।
अब जहां पहले सीजन का एंड हुआ था आगे का विक्रांत का सीन आपको वही देखने को मिलेगा चारों तरफ गोलियां चल रही है और विक्रांत को भी एक गोली लग जाती है जब वह नीचे गिरता है तो उसके साथ पूर्वा भी होती है और हो जाता है।

Ye kali kali ankhen Season 2 ending explain

PIC CREDIT INSTAGRAM

इस स्टेज पर आपके मन में उठेंगे तीन सवाल

1- जिससे हॉस्पिटल में शेरपा मिलने गया था वह आखिर कौन है और उससे शेरपा का क्या रिलेशन है?

2- जहां शिखा को विक्रांत से मिलने पहुंचना था वहां पूर्व पहुंचती है,तो आखिर शिखा के साथ क्या हुआ और वो कहां गई?

3- और एक अंतिम सवाल क्या विक्रांत पूर्वा को मारने की अपनी इस प्लानिंग को पूरा कर पाएगा?

इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो आपको नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा। इसके टोटल 6 एपिसोड है जिनका रनिंग टाइम 40 से 50 मिनट का है। जिस तरह की इसकी एंडिंग दिखाई गई है उससे तय है कि इसका तीसरा सीजन भी आपको देखने को मिलेगा।

READ MORE

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

1/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment