Abhishek Bacchan 9 Upcoming Movies:अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के वह एक्टर हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है, फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की गिनती भले ही अंडररेटेड एक्टर्स में की जाती हो लेकिन उनकी एक्टिंग का कोई भी जोड़ नहीं है। आने वाले समय में इनकी कई फिल्मों के लिए अनाउंसमेंट हो चुका है जिसे फैंस के लिए बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा।
आज हमारे इस आर्टिकल में आपको अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट देखने को मिलेगी आईए जानते हैं अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जिन्हें 2024 से 2025 तक रिलीज कर दिया जाएगा।
1- मणि रत्नम की अनटाइटल्ड फिल्म
बॉलीवुड को रावण और गुरु जैसी फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर मणि रत्नम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बार फिरसे एक साथ आने को तैयार है। इस फिल्म का अनाउंसमेंट खुद मणी रत्नम ने एक इंटरव्यू में किया है जिसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है।
2- मनमर्जियां 2
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म का अनाउंसमेंट खुद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किया है जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमें आपको अभिषेक बच्चन के साथ विकी कौशल और तापसी पन्नू नजर आएंगी। ये फ़िल्म 2018 में आ चुकी फ़िल्म मनमर्जियां का सीक्वेल पार्ट होने वाला है।
3- K D (koruppu durai) का हिंदी रीमेक
2019 में रिलीज़ हो चुकी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक होने वाला है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे।अपने समय की 8.4 स्टार की रेटिंग वाली है फिल्म है जिसे दर्शकों को पसंद किया था। अब इसके हिंदी में के लिए अभिषेक बच्चन को चुना गया है जिसकी शूटिंग भोपाल में चल रही है।यह फिल्म 2025 तक रिलीज कर दी जाएगी।
4- गौतम मेनन की अनटाइटल्ड फिल्म
अभिषेक बच्चन के साथ डायरेक्टर गौतम मेनन एक नई फिल्म बनाने की तैयारी में है जिसका टाइटल अभी तक रिवील नहीं हुआ है लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह फिल्म पन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी।इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथविजय सेतुपति जी देखने को मिलेंगे और फिल्म एक्शन ट्रेलर से भारी होने वाली है।यह फिल्म लेट एक्टर्स पर बनी बायोग्राफीजैसी फिल्म होने वाली है।
5- सिंगल स्लिपर साइज 7
2019 में आई तमिल भाषा की एक थ्रिलर फिल्म जिसका नाम Oththa Seruppu Size 7 नाम था उसका हिंदी रीमेक होने वाली है अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म। इस फिल्म को एबी कॉर्प प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें पार्थीबन राधाकृष्णन का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और इन्हीं के द्वारा फ़िल्म की कहानी भी लिखी गई है। अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है जिसे अगले साल 2025 तक रिलीज कर दिया जाएगा।
6- बारहवी Barhavi
2022 में रिलीज हुई फिल्म दसवीं का सीक्वल पार्ट होने वाला है 12वीं जिसमें आपको मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निमृत कौर नजर आ सकते हैं क्योंकि पहले पार्ट में यही स्टार कास्ट देखने को मिली थी।इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं तुषार जलोटा फिल्म की स्क्रिप्ट पर बहुत जोर से काम किया जा रहा है।
7- द किंग The King
सुपरस्टार शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान की नजर आने वाली है इसी फिल्म में आपको अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं सुजॉय घोष जिन्होंने इससे पहले भी कहानी 2 और बदला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।इन्हीं फिल्मों की तरह यह भी एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का नेगेटिव रोल रहने वाला है।इनके साथ ही दो विलेन और नजर आएंगे जिनकी कास्टिंग अभी क्लियर नहीं हुई है।
8- हाउसफुल 5
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों में से एक है हाउसफुल 5 इसके डायरेक्टर हैं तरुण मानसुखानी। यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी का पांचवा पार्ट है जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।ये फिल्म 6 जून 2025 तक रिलीज हो जाएगी। यह कॉमेडी फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ आपको अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान आदि कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग एक क्रूज पर की गई है।
9- बी हैप्पी Be Happy
ये एक फैमिली डांस ड्रामा है जिसमें आपको डांस जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है रेमो डिसूजा ने जो खुद एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांसर है। इन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है जिन्होंने इससे पहले एबीसीडी, एबीसीडी 2 और फ्लाइंग जट्ट जैसी फिल्मों की कहानी भी लिखी है।फिल्म के कहानी एक सिंगल फादर और बेटी पर आधारित होगी जिसमें पिता अपनी बेटी के डांस का सपना पूरा करने के प्रयासों में लगा होता है।