Akshay kumar paresh rawal govinda bhagam bhag 2 confirmed:अक्षय कुमार और गोविंदा की फैन के लिए आ रही है एक बहुत बड़ी खुशखबरी। मलयालम फिल्म Mannar Mathai Speaking का रीमेक अक्षय कुमार गोविंदा और परेश रावल की भागम भाग जो की 2006 में आई थी।जिसको डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने। 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 67. 82 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि भागम भाग का पार्ट 2 बनने वाला है,पर तब इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी अब पिंक विला की एक रिपोर्ट के अनुसार भागम भाग का पार्ट 2 पर कन्फर्मेशन की मोहर लगा दी गई है।
भागम भाग के पार्ट वन को श्री अष्टविनायक सिनेविजन लिमिटेड के द्वार प्रोड्यूस किया गया था । अब एक खबर के अनुसार सरिता अश्वनी वारडे जो की एक रोरिंग रिवर नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाती है और इन्होंने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं।
भागम भाग पार्ट 2 की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, जिस तरह इस फिल्म पर काम चल रहा है 2025 के आखिर में फिल्म की शूटिंग को स्टार्ट कर दिया जाएगा। कॉमेडी फिल्मों को बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है इसलिए आपको यह 2026 के मिड में रिलीज होते हुए नजर आएगी।
इस बात की अधिकारी रूप से पुष्टि कर दी गई है। अभी भागम भाग 1 को जब भी वीकेंड में टीवी पर प्रसारित किया जाता है तब सबसे ज्यादा टीआरपी इसी फिल्म की निकल कर आती है। अब मेकर को भी यह पता है कि फिल्म के पार्ट 2 का दर्शकों को कितनी बेसब्री से इंतजार है।
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की बहुत सारी फिल्में आई और हिट भी रही इनमें से हेरा फेरी,गरम मसाला,भूल भुलैया,दे दना दन,खट्टा मीठा जैसी कुछ प्रसिद्ध फिल्मे शामिल है।
अब जल्द ही दोबारा से एक बार फिर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी हमें सिनेमा पर्दे पर दिखाई देगी। शायद यह फिल्म गोविंदा की करियर का मील का पत्थर साबित हो जिससे वह अपने करियर की एक नई पारी की शुरुआत कर सकें।
कुछ ऐसे भी रूमर निकल कर आ रहे हैं कि इस फिल्म के निर्देशन को शायद विकि विद्या का वह वाला वीडियो के डायरेक्टर ‘राज सांडियाल ‘ हाथों में सौपा जाएगा पर गोविंदा अक्षय कुमार और परेश रावल के फैंस यही चाहते हैं कि इस फिल्म को प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करें क्योंकि कॉमेडी का जो जादू और क्रिएटिविटी प्रियदर्शन अपनी फिल्मो में दिखाते है। उस टेक्नीक से ये दर्शकों को हंसाने में 100% कामयाब रहते हैं।
सोशल मीडिया पर कराए गए हमारे द्वारा सर्वे के अनुसार 80% लोग यही चाह रहे हैं की भागम भाग 2 को प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करें। इस सर्वे के अनुसार हमें यह भी पता चला की भागम भाग 2 की हाईप हेरा फेरी के जैसी ही है। लोग इस फिल्म के दूसरे भाग को देखने के लिए उत्साहित है।
खेल-खेल में,सरफिरा बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार को एक बड़ी हिट फिल्म की जरूरत है। जो शायद भागम भाग के आने के बाद पूरी हो सके।
2025 में अक्षय कुमार की वेलकम और स्काई फोर्स आती दिखेगी। अभी के टाइम पर आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में वेलकम टू द जंगल दूसरे नंबर पर है आईएमडीबी पर.
पुष्पा 2 के बाद वेलकम टू द जंगल दूसरे नंबर पर शो कर रहा है, जिसकी शूटिंग तक का भी अभी कुछ पता नहीं है और रिलीजिंग डेट तो बहुत दूर की बात है। इससे यह साबित होता है कि अक्षय कुमार की फैन फॉलोविंग में किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखने को मिली।
कुछ खबरें ऐसी भी निकल कर आ रही है के गरम मसाला का पार्ट 2 की भी स्क्रिप्ट तैयार करी जा रही है 2022 2023 2024 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा पर हम आशा करते हैं की 2025 अक्षय कुमार की सफलता में चार चांद लगाने मैं कामयाब रहेगा।
read more
30 साल पहले की रि रिलीज़ रही नाम पर भारी,naam vs karan arjun re release performance
दुनिया का पहला सात A.I टूल से तैयार “A.I महाभारत” का ट्रेलर जानिए कहा देखे !!