क्रूर इंटेंशन नाम की ये सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दी गयी है। इस सीरीज को आप गंदी बात का हाई लेवल वर्जन कह सकते हैं।
1999 में एक इसी नाम से फिल्म आयी थी, ये सीरीज भी उसी फिल्म पर आधारित है। इसके टोटल आठ एपिसोड हैं और इनकी लंबाई 40 से 45 मिनट की है। शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे हिंदी में डब किया गया है।
अगर आप एक ठरकी दर्शक की श्रेणी में आते हैं या उल्लू की सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो ये शो आपके लिए क्रिसमस के तोहफे जैसा होने वाला है। यह शो फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है।
पॉजिटिव पॉइंट
अगर आपने एडल्ट ड्रामा नहीं देखा है, तब आप इस सीरीज को अपना टाइम दे सकते हैं। शो की सभी एक्ट्रेस अच्छी हैं, साथ ही सीरीज में आपको हॉट सीन भी देखने को मिलते हैं।
अगर आप एक एवरेज टाइम पास शो देखना चाहते हैं, तब आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर हिंदी में देख सकते हैं। इसकी हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है, पूरे शो में बस आपको हॉट मोमेंट और हॉट गर्ल्स ही देखने को मिलेंगी।
निगेटिव पॉइंट
अगर आप एक अच्छा स्कूल ड्रामा, थ्रिलर, कहानी पर बनी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो यहाँ से आपको निराशा ही हासिल होने वाली है। सीरीज में बहुत सी क्रंच चीजों को दिखाया गया है। साथ ही एक्टर्स की परफॉर्मेंस फूहड़ता दर्शाती है। लीड रोल में दिखाई जाने वाली लड़की को देखकर ऐसा लगता है कि वो हर टाइम गुस्से में ही घूम रही हो। हमारी टीम को यह सीरीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी है, जो हमने इस सीरीज से उम्मीद की थी, ये अपनी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी। सीरीज की एडिटिंग खराब होने की वजह से आप कहानी से नहीं जुड़ पाते। इसको देखने से अच्छा आप इसकी ओरिजिनल फिल्म देखें, जो आपको कम समय में इससे ज्यादा इंटरटेन कर देगी।
निष्कर्ष
अगर आप एक नॉर्मल ऑडियंस हैं और आपको डीसेंट सीरीज और फिल्में देखना पसंद है, तब यह सीरीज आपके लिए नहीं है। यह सीरीज सिर्फ और सिर्फ ठरकी दर्शकों के लिए बनाई गयी है, जिनको एडल्ट कंटेंट देखने का शौक है, वो इसे देख सकते हैं। हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से एक स्टार दिया जाता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Blink Movie Review: 50 दिनों सिनेमा घरो में आग लगाने के बाद आगयी PRIME VIDEO पर हिंदी में


