अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का नाम बहुत चर्चा में है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज की जाएगी, पर ओवरसीज में फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई है। ओवरसीज में यह फिल्म एडवांस बुकिंग में कमाल करती नजर आ रही है।
अभी तक बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं टूटा था, पुष्पा 2 इन फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ती नजर आ रही है। डायरेक्टर सुकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, और इस फिल्म की हाइप इतनी ज्यादा है कि हर तरफ पुष्पा 2 के चर्चे हो रहे हैं।
ट्रिपल आर और बाहुबली का तोड़ेगी रिकॉर्ड
24 मार्च 2022 को एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी, और इस फिल्म की ओपनिंग 223 करोड़ हुई थी। वहीं प्रभास की बाहुबली 2 ने भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था, और अब तक कोई भी फिल्म आरआरआर और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी। पर पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग को देखकर ये अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 250 करोड़ से 300 करोड़ तक भी पहुंच सकती है।
फिल्म के टिकट की बढ़ाई गई कीमत
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के टिकट कई गुना महंगे बेचे जाएंगे। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी टिकट के प्राइस 500 रुपये तक हो सकते हैं, हालांकि पहले टिकट की कीमत 150 रुपये होती थी। वहीं हिंदी में भी प्राइस काफी ज्यादा होते नजर आएंगे, और इस फिल्म की हाइप इतनी ज्यादा है कि मेकर्स को यह विश्वास है कि टिकट इतने महंगे करने के बाद भी लोग यह फिल्म देखने जाएंगे। दरअसल, एस.एस. राजामौली ने आरआरआर फिल्म के समय 450 रुपये टिकट की कीमत कर दी थी। वैसा ही कुछ पुष्पा 2 के मेकर्स ने भी करने की कोशिश की है ताकि फिल्म तगड़ी ओपनिंग कर सके, पर कहीं ऐसा न हो कि यह चाल उलटी पड़ जाए, क्योंकि आम जनता के लिए कीमत काफी ज्यादा है, जिसका उल्टा असर भी टिकट बिकने में दिख सकता है।
ओवरसीज एडवांस बुकिंग
इंडिया में अभी एडवांस बुकिंग ओपन नहीं की गई है, पर ओवरसीज में बुकिंग ओपन है, और अब तक ओवरसीज से पुष्पा 2 लगभग 45,000 टिकट सोल्डआउट कर चुकी है।
बात करें टोटल कलेक्शन की, तो फिल्म रिलीज से 13 दिन पहले ही पुष्पा 2 ओवरसीज से 1.4 मिलियन डॉलर की एडवांस बुकिंग कर चुकी है। अगर इंडियन रुपये में देखा जाए, तो यह फिल्म 11.81 करोड़ कमा चुकी है।
आने वाला है चढ़ता भड़कता गाना
पुष्पा 2 इस समय 55.7% यानी टॉप पर आईएमडीबी की रेटिंग पर नजर आ रही है। साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म का एक और पोस्टर निकाला है, जिससे यह जानकारी आई है कि 24 नवंबर को शाम के 7 बजे तक पुष्पा 2 का एक चढ़ता भड़कता सॉन्ग भी फैंस को देखने को मिल सकता है। क्या यह सॉन्ग भी पुष्पा के ऊऊऊ आंटी अम्मा की तरह वायरल होगा, ये तो सॉन्ग आने के बाद ही पता चलेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
I Want to Talk Review: कैंसर से जूझते इंसान की सच्ची कहानी” बॉक्स ऑफिस पर सफल या असफल?


