Aavesham Movie Review,फहद फ़ाज़िल का एक और तोहफा

Aavesham Movie Review

Aavesham Movie Review:जीतू माधवन ने अभी कुछ समय पहले रोमाँचम जैसी फिल्म दी थी जिसकी बहुत तारीफ भी की गयी थी ये बेहद छोटे से बजट में तैयार की गयी फिल्म थी जीतू माधवन एक बार फिर से अपने ज़बरदस्त डायरेक्शन से एक फिल्म लेकर आये है फिल्म का नाम है आवेशम ,इस फिल्म में हमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा दिखाई दे रहा है जिसने अपनी एक्टिंग से सभी वर्ग को मंत्रमुग्द कर लिया है। इनका नाम है फहद फ़ाज़िल जिनको हमने अल्लू अर्जुन की पुष्पा में विलन के कैरेक्टर में देखा था ।

Aavesham Movie Review

कहानी

आवेशम फिल्म की कहानी बंगलुरु के एक कालेज में कुछ दोस्त इंजीनियारिंग करने के लिए आते है और रैगिंग से बचने के लिए नए स्टूडेंट को एक साथ इकठ्ठा करते है और मीटिंग करते है के किस तरह से रैंगिंग से बचा जा सके पर इस बात का पता इनके सीनियर को चल जाता है।तब इनके सीनियर इन तीनो लोगो को किडनैप कर लेते है और दो दिन तक खूब पीटते है जिससे इन तीनो लोगो के आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुँचती है।तब ये लोग अपने ऊपर किये गए जुल्म के खिलाफ मोर्चा खोल देते है और बदला लेने की ठानते है।

Aavesham Movie Review


तब इनकी मुलाकात फहद फ़ाज़िल से होती है जो की एक गैंगेस्टर के रूप में दिखाया गया है फिल्म में फहद का किरदार को रंगा का नाम दिया गया है।
रंगा के कैरेक्टर को बहुत रंगीन दिखाया गया है जिसे देख कर आप को पोज़िटिवनेस का अहसास होता है।रंगा को सोने के आभूषण पहनने का बहुत शौक होता है। साफ सुथरे कपडे और उस पर गोल्ड के आभूषण रंगा को एक गैंगेस्टर के रूप में दर्शाता है।

Aavesham Movie Review

आवेशम फिल्म अगर आप लोग देखना चाहते है तो इंग्लिश के सबटाइटल के साथ देख सकते है क्युके अभी इस फिल्म को हिंदी में डब्ड नहीं किया गया है।
ये फिल्म पूरी तरह से गैंगेस्टर कॉमेडी फिल्म है। जो आपको हर पांच मिनट के बाद हंसाती रहेगी। फहद की एक्टिंग देख कर आपको लगेगा के कोई असल का गैंगेस्टर आपके सामने खड़ा है। इस फिल्म को देखने के बाद आप फहद फ़ाज़िल के फैन होने वाले है।

फिल्म के क्लाइमेक्स में फहद फ़ाज़िल का जो फाइट सीक्वेंस है उसे देख कर तो कोई भी पागल हो जायेगा फ़िल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से चार स्टार।

Aavesham Movie Review

Govinda houses are in these cities

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment