Lioness Season 2:2023 में रिलीज़ हुआ शो लायनेस जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था, शो के पहले सीजन में आपको टोटल 16 एपिसोड देखने को मिले थे जिनकी imdb रेटिंग है 7.7*है ।हर एपिसोड की लेंथ लगभग 42 मिनट की है।
इस शो में आपको “जो” नाम की एक सीआईए एजेंट की कहानी देखने को मिली थी जो आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपने अथक प्रयासों में लगी हुई थी। एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई इसी कहानी को लायनेस के सीजन 2 में आगे बढ़ाया गया है।
आज इस आर्टिकल में हम लायनेस सीजन 2 से जुड़ी सारी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं के कैसा है यह शो क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए। आईए जानते हैं इस शो के बारे में।
लायनेस सीजन 2 स्टोरी –
स्पेशल ऊप्स के इस शो के हर एपीसोड में आपको एक नई कहानी देखने को मिलेगी जो किसी फिल्म से कम नहीं होगा क्योंकि हर एपीसोड में आपको एक नया मिशन नई कहानी के साथ देखने को मिलेगा।
इस शो की शुरुआत भी पिछले शो की तरह ही जो नाम के कैरेक्टर से ही होती है जो USA की एक एजेंसी में काम कर रही होती है जिसका काम हर एक केस को बहुत ही सीक्रेटली सॉल्व करना करना होता है।
हर एक एपिसोड में आपको एक नया केस सॉल्व करती हुई जो joe नाम की ये एजेंट देखने को मिलेगी। एक इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग शो है जो स्पेशली एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए बनाया गया है
pic credit imdb
शो के एपिसोड से रिलेटेड इनफार्मेशन –
इस शो के अभी सिर्फ चार एपिसोड ही रिलीज़ किये गए है लेकिन हर एपिसोड ने उन लोगों को अपना दीवाना बना दिया है जिन्हें एक्शन थ्रीलर फिल्मों में इंट्रेस्ट है।एपिसोड की लेंथ आपको थोड़ी फील हो सकती है क्योंकि हर एक एपिसोड की लेंथ लगभग 40 से 45 मिनट की है। इसके आगे के एपिसोड आपको 24 नवंबर 2024 को देखने को मिल जाएगे।
क्या इस शो को फैमिली के साथ देख सकते हैं?
देखिए यह शो भले ही किसी देश के आतंकवाद के मुद्दे से जुड़ा हुआ है और इसकी कहानी एक्शन थ्रिलर से भरी हुई है लेकिन उसके साथ ही आपको इसमें बहुत सारे न्यूडिटी से भरे हुए एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से आप इस शो को फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें। एक अच्छी कहानी होने के बाद भी यह शो फैमिली फ्रेंडली शो की केटेगरी में नहीं आता है।
कैसा है शो का रिप्रेजेंटेशन?
एक बेहतरीन शो है जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिप्रेजेंट किया गया है। शो की कहानी आपको कहीं पर भी जरा सा भी बोर नहीं होने देगी। हर एक नए एपिसोड में आपको नई कहानी देखने को मिलेगी जो आपके इंटरेस्ट को इंगेज करने का स्ट्रॉन्ग पावर रखती है।
लेकिन शो को लेकर एक प्रॉब्लम है कि यह शो आपको सबटाइटल के साथ ही देखना पड़ेगा या फिर इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश में ही क्योंकी अभी इसका हिंदी डब रिलीज नहीं किया गया है।
निष्कर्ष :
इसके अभी तक रिलीज हुए एपिसोड के अनुसार अगर इस शो को रेटिंग दी जाए तो मेरी तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार दिए जाते है। एक्शन थ्रीलर और वार से जुडी कहानी देखने वालो के लिए ये एक बेस्ट शो है जिसे आप पैरामाउंट के प्लेटफार्म पर एन्जॉय कर सकते है।