पुष्पा 2: द रूल- ट्रेलर ने मचाया धमाल, अल्लू अर्जुन का दमदार अवतार!

by Anam
Pushpa 2 the rule film trailer review in hindi

सन 2021 में अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट फिल्म पुष्पा ने सिनेमाघर में ऐसा भूचाल मचाया की फैंस की उमड़ती भीड़ कम ही नहीं हो रही थी और इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग सब कुछ हिट होता चला गया और पुष्पा के बाद अब काफी समय से मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे थे।

पुष्पा 2 दा रूल बनाने की जिसकी खबरें आए दिन आती रहती थी और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था कुछ हद तक फैंस का इंतजार खत्म हुआ है क्योंकि आज 17 नवंबर को पुष्पा 2 दा रूल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इसे देखकर सबके होश उड़ गए हैं फ़िल्म 5 दिसंबर को सेनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है।

अल्लू अर्जुन का दमदार अवतार

बात करें पुष्पा 2 दा रूल के ट्रेलर की तो सबसे पहले बात करेंगे फिल्म के मुख्य किरदार अल्लू अर्जुन के अवतार के बारे में जिसे देखकर ट्रेलर में ही सबके होश उड़ गए हैं, जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन फॉरेनर के साथ फाइटिंग करते नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ एक खौफनाक सा रूप धारण करे हुए हैं ट्रेलर में ही अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार दिखाया गया है जिसे देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं और मेकर्स की मेहनत और अल्लू अर्जुन की काबलियत साफ नजर आ रही है।

कैसा है फ़िल्म का ट्रेलर

पुष्पा फ़िल्म 2021 मे रिलीज़ हुई थी और अब 3 साल के बाद पुष्पा 2 का ट्रेलर आया है जिसमे मेकर्स और कलाकारों की कड़ी मेहनत साफ नज़र आ रही है ट्रेलर से पता चल रहा है की अल्लू अर्जुन और फहद फ़ाज़िल आमने सामने होंगे साथ ही खूब सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा पर साथ ही मेकर्स ने खूब चालाकी के साथ फिल्म की स्टोरी को छुपा दिया है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा टू द रूल का ट्रेलर सिर्फ एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसमें हिंदी के साथ तमिल, मलयालम ,बांग्ला, कन्नड़ और तेलुगु भाषाएं सम्मिलित हैं, वही ट्रेलर में डायलॉग और म्यूजिक का जबरदस्त कांबिनेशन देखने को मिल रहा है, 2 मिनट और 48 सेकंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन का स्वैग दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ जबरदस्त फाइटिंग और एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं।

जबरदस्त डायलॉग और बैकग्राउंड म्यूजिक

पुष्पा फिल्म का झुकेगा नहीं साला जैसे डायलॉग जो इतना हिट हुआ था वही पुष्पा टू द रूल में भी जबरदस्त डायलॉग देखने को मिल रहे हैं ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि पुष्पा के लिए डायलॉग बोला जा रहा है “पुष्पा ढाई अक्षर नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा”,”पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है पुष्पा मतलब ब्रांड” और “पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या इंटरनेशनल है” जैसे डायलॉग सुनकर फैंस मे एक्ससिटेनमेंट की लहर दौड़ उठी है, वही ट्रेलर को देखकर ही पता चल रहा है की फिल्म में जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक लाया गया है।

बिहार में किया ट्रेलर लॉन्च

सबसे हैरानी की बात तो यह है की मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर को ना ही साउथ में लॉन्च किया और ना ही विदेश मे लॉन्च किया बल्कि इस फिल्म के ट्रेलर को बिहार में लॉन्च किया गया है जहां फैंस की उमढ़ती भीड़ नजर आई है और यह एक चर्चा का विषय भी बना हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि मेकर्स हर तरह की ऑडियंस को इस फिल्म से कनेक्ट करना चाहते हैं। अब देखना यह है कि यह फिल्म पुष्पा की तरह ही चलेगी या फिर उससे भी कहीं ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ेगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Buddy Movie​ Review: क्या हो? जब एक टैडी में आजाये इंसानी आत्मा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment