The dive movie review in hindi:समुद्र में गोते लगाना और डाइविंग करना कुछ लोगों का शौक होता है पर तब क्या हो जब यही शौक जानलेवा हो जाए।इसी तरह की कहानी देखने को मिलती है।
डायरेक्टर’मैक्सिमिलियन एर्लेनवीन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दा डाइव’ में। जिसे इसी साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ और अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है।
जिसे आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक घंटा 30 मिनट देने पड़ेंगे जो की काफी कम है। फिल्म का जोनर सर्वाइवल ड्रामा और थ्रिलर की कैटेगरी में आता है। जिसके मुख्य किरदार में आपको ‘मई’ (लुईसा क्राउज़े) और ‘ड्रायू’ (सोफी लोवे) देखने को मिलती हैं।
फिल्म की कहानी समुद्र पर बेस्ड है जिसमें दो बहनों को दिखाया गया है जो की समुद्र में डाइविंग करने के लिए उतरती हैं तभी हालात कुछ यूं पैदा हो जाते हैं इनमें से एक बहन वहीं पर फंस जाती है।
pic credit imdb
स्टोरी-
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह लुईसा क्राउज़े और सोफी लोवे के किरदार पर आधारित है जो कि अपना वीकेंड मनाने के लिए समुद्र के बीच पर जाती हैं जहां वे दोनों एक साथ डाइविंग करने समुद्र में उतरती हैं जो कि इस बात से पूरी तरह अनजान होती हैं की जल्दी ही वहां समुद्र की चट्टाने खिसकने वाली है।
तभी उनमें से एक बहन समुद्र की चट्टानों के बीच पानी के भीतर फंस जाती है। क्योंकि यह समुद्री बीच एक सुनसान इलाके में स्थित है जिसके कारण यहां पर इनकी मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं होता। फिल्म काफी रोमांचित है जिसके हर एक सीन से आप काफी जुड़े रहते हैं और हर आने वाला अगला सीन अपने पिछले सीन से भी ज्यादा रोमांच पैदा करता है।
अब देखना यह है ड्रायू अपनी बहन मई को कैसे बचा पाती है। कैसे वह इस पूरे सर्वाइवल मिशन को अपने दम पर कंप्लीट करती है और क्या वह अंत में अपनी बहन से सही सलामत मिल पाती है या फिर वह समंदर में ही अपनी जान गंवा बैठती है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है।
pic credit imdb
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी ब्लू है जिसमें समंदर के सभी सीन काफी ब्यूटीफुल दिखाई देते हैं। फिर चाहे बात हो पानी के अंदर वाले दृश्य की या फिर बीच के बाहर के दृश्यों की सभी काफी रंगीन दिखाई पड़ते हैं। अगर बात करें फिल्म में दिखाए गए कैमरा एंगल्स की तो उन्हें पानी के भीतर शूट करना काफी कठिन रहा होगा हालांकि डायरेक्टर ने फिर भी अपने काम को बेहतर किया है और सभी सीन्स को अच्छे से फिल्माया है।
फिल्म की खराबियां-
इस फिल्म की कमियों की बात करें तो यह एक सरवाइवर थ्रिलर फिल्म है जिसमें ज्यादा कैरेक्टर्स नहीं डाले गए हैं जो की देखने पर एक समय के बाद थोड़ी बोरिंग हो जाती है। क्योंकि दो ही कैरेक्टर को पूरी फिल्म में दिखाया जाता है। इसकी अगली कमी की बात करें तो फिल्म में बोले गए डायलॉगस जो की काफी कम है जिससे फिल्म का इंगेजमेंट रेट काफी डाउन हो जाता है और कई बार आप स्क्रीन से भटक जाते हैं।
फिल्म की अच्छाइयां-
इसकी अच्छाइयों की बात करें तो सबसे पहले फिल्म के मेन किरदारों में नजर आई दो बहने जिन्होंने अपने चुनौती पूर्ण कैरेक्टर को काफी जिम्मेदारी से निभाया है। क्योंकि समुद्र के अंदर शूट करना एक काफी कठिन टास्क है। फिल्म में दोनों बहनों के बीच दिखाया गया कैरेक्टर डेवलपमेंट काफी स्ट्रांग है और जब इनमें से एक बहन समुद्र के अंदर फस जाती है तब आप उसके कैरेक्टर से इतना ज्यादा जुड़ जाते हैं कि उसका दर्द बखूबी फील भी कर पाते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको सर्वाइविंग फिल्में देखना पसंद है जिसमें ज्यादा ताम झाम देखने को तो नहीं मिलता पर कहानी ग्रेट क्वालिटी की होती है। तो आप दा डाइव फिल्म को बिल्कुल भी इग्नौर ना करें। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली है जिसके कारण आप इसे अपने परिवार के साथ भी अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म में ऐसे ऐसे थ्रिलिंग मोमेंट डाले गए हैं जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट सकते हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/⭐ ⭐.