अमेज़न मिनी टीवी और एमएक्स प्लेयर पर एक शो रिलीज़ किया गया है, हाफ लव हाफ अरेंज्ड का सीज़न 2। अगर आपने पहले इस शो का सीज़न वन देखा होगा, तो आपको पता होगा कि इस बार शो की कहानी में क्या होने वाला है। सीरीज़ में रिया नाम की लड़की को दिखाया गया है, जो पेशे से डॉक्टर बनना चाहती है। यह अपनी पूरी फैमिली के साथ रहती है। इसकी फैमिली में उसकी मम्मी, पापा, बुआ, भाई और छोटी बहन भी हैं। रिया की शादी के लिए घरवाले परेशान रहते हैं। उसकी शादी के लिए लड़कों की खोज बहुत जोरों से की जा रही होती है। इसके लिए बहुत सारे लड़के आते भी हैं, पर किसी न किसी वजह से सभी रिजेक्ट हो जाते हैं।
रिया को लव मैरिज करनी है। उसकी बहुत से लड़कों के साथ दोस्ती भी होती है, पर किसी न किसी वजह से यह दोस्ती टूट जाती है। उसे एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड की तलाश है, पर वह उसे मिल नहीं पाता। सीज़न 1 के अंत में रिया की मुलाकात योगी नाम के लड़के से होती है, जिससे वह प्यार कर बैठती है। कुछ समय बाद उसे पता चलता है कि योगी की तो पहले से ही शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। यहीं से सीज़न वन खत्म हो जाता है।
अब वहीं से सीज़न 2 की शुरुआत की गई है। सीज़न 1 को देखने में हमें उतना मज़ा नहीं आया था, जितना कि सीज़न 2 को देखने में आता है। इस सीरीज़ को देखने से पहले आपको अपने दिमाग को शांत कर लेना होगा। शो का डायरेक्शन, किरदार, कहानी सब कुछ परफेक्ट है। यह शो आपको हर एक एपिसोड में हंसाता है, गुदगुदाता है। इस सीज़न में भी पहले की तरह रिया की ज़िंदगी में बहुत सारे लड़के आते दिखाई देते हैं। तभी उनके घर में वेद नाम के लड़के की एंट्री होती है, जो रिया के पापा के दोस्त का बेटा होता है और बचपन में उनके घर पर आया करता था। अब धीरे-धीरे इन दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगता है।
तब बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न लेने के बाद एक ड्रामा शुरू होता है। सीरीज़ में बहुत कुछ है, जो आपको इस शो को देखकर ही पता करना होगा। ये शो आपको कहीं से भी बोर नहीं करता है, क्योंकि हर किरदार से आप जुड़ाव महसूस करने लगते हैं। सीरीज़ को घर पर बैठकर अगर आप फैमिली के साथ इंजॉय करना चाहते हैं, फ्री में, तो इससे अच्छा आपके पास ऑप्शन नहीं है।
सीज़न 2 को भी सीज़न 1 की तरह एक ऐसी स्टेज पर खत्म किया गया है, जहां पर योगी, वेद और रिया, यह तीनों आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। रिया को डॉक्टर बनने के लिए 2 साल के लिए लंदन जाना पड़ेगा। अब रिया, वेद, योगी और लंदन, इन तीनों के बीच किसे चुनती है? अमेज़न मिनी टीवी पर यह सीरीज़ फ्री में है, तो आप आराम से इसे फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। रिया की बुआ और मम्मी की एक्टिंग आपको हंसा-हंसाकर पागल कर देगी। सोनू बुआ का भी ट्विस्ट डाला गया है। यह ट्विस्ट क्या है, यह शो को देखने के बाद ही पता लगेगा। हमारी तरफ से इस शो को पांच में से तीन स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Oxygen Movie 2024 Review: पुष्पा जैसी कहानी लेकर आई ज़ी5 की नई राइटर फिल्म।