Matka Movie Review: 14 नवंबर 2024 को रिलीज़ हुई एक मोस्ट अवेटेड तेलुगु फ़िल्म

Matka Movie Review In Hindi

14 नवंबर 2024 को एक मोस्ट अवेटेड तेलुगु लैंग्वेज की फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज़ हुई है, जिसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 45 मिनट का समय निकालना होगा। फ़िल्म की कहानी एक्शन क्राइम ड्रामा पर आधारित है।

जिसमें आपको एक रोमांचकारी सफ़र देखने को मिलेगा, एक व्यक्ति का ग़रीबी से उठकर अमीरी तक पहुँचने का। फ़िल्म की कहानी 1958-1982 के बीच सेट की गई है, जिसके डायरेक्टर हैं करुणा कुमार और फ़िल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।

मुख्य कलाकारों में आपको वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी, नोरा फ़तेही, नवीन चंद्रा, किशोर, अजय घोष, विजया रामाराजू, रूपा लक्ष्मी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

फ़ैन्स को इस फ़िल्म के लिए बेसब्री से इंतज़ार था, क्योंकि फ़िल्म के मुख्य कलाकार वरुण तेज इस तरह के पीरियड ड्रामा जॉनर की फ़िल्म में पहली बार नज़र आएँगे। वरुण तेज एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिन्होंने अभी तक ज़्यादातर कॉमेडी या फिर रोमांटिक ड्रामा में ही काम किया है।

लेकिन अब एक नए अवतार के साथ नए जॉनर में कदम रखा है वरुण तेज ने। तो आइए जानते हैं फ़िल्म की कहानी कैसी है, क्या इस जॉनर में वरुण तेज दर्शकों का दिल जीत पाएँगे।

फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी 1958-1982 के बीच के दशक पर बनाई गई है, जहाँ आपको रतन खत्री नाम के एक असली किरदार पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी। अगर आप जानना चाहते हैं रतन खत्री कौन थे, तो आप एक बार ये फ़िल्म ज़रूर देखें। हम यहाँ आपको बताते हैं फ़िल्म की कहानी के बारे में, कैसे ये फ़िल्म रतन खत्री की बायोग्राफी को प्रस्तुत करती है।

कहानी मुख्य रूप से वासु (वरुण तेज) नाम के किरदार से शुरू होती है, जो रतन के किरदार में हैं। वासु बर्मा से भागकर विशाखापट्टनम नाम की जगह पर आकर रहने लगता है, जहाँ उसे कई तरह की आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे निकलने के लिए वो कई प्रयास करता है, ख़ुद को कामयाब बनाने के लिए कई तरह के बिज़नेस शुरू करता है और ख़ूब मेहनत करता है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती।

एक दिन किसी काम से मुंबई जाने पर वासु को मटका जुआ के बारे में पता चलता है और वो उस जुए में अपनी क़िस्मत को आज़माने की कोशिश करता है, जब वास्तव में उसकी क़िस्मत बदल जाती है और वो ग़रीब से अमीर बन जाता है।

लेकिन जिस तरह हर चीज़ के उत्थान के बाद पतन भी आता है, वही आपको इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा, क्योंकि पैसे वाला बनने के बाद वासु को बहुत अभिमान आ जाता है। आगे क्या होगा और किस तरह वासु का अभिमान टूटेगा, ये सब जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना होगा।

हिंदी रिलीज़ के लिए करना होगा इंतज़ार

ये फ़िल्म तेलुगु लैंग्वेज की फ़िल्म है, जिसे तेलुगु में ही रिलीज़ किया गया है। मेकर्स ने इसका हिंदी डब वर्ज़न अभी रिलीज़ नहीं किया है, तो आप इस फ़िल्म को सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।

या फिर साउथ की लैंग्वेज में। वैसे तो मेकर्स को इस फ़िल्म को हिंदी में भी रिलीज़ करना चाहिए था अच्छी सक्सेस के लिए, और ऐसी ख़बरें भी आ रही थीं कि ये फ़िल्म हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी। लेकिन अभी आपको इसकी हिंदी डब रिलीज़ के लिए इंतज़ार करना होगा।

फ़िल्म का प्रोडक्शन

फ़िल्म में आपको बेहतरीन रिप्रेज़ेंटेशन देखने को मिलेगा, एक्टर्स की एक्टिंग भी कमाल की है और जिस तरह फ़िल्म में पुराने समय को दर्शाया गया है, वो फ़िल्म का इंगेजिंग पॉइंट है। कहानी में आपको मुख्य किरदार वासु के अलावा और कोई भी किरदार हाइलाइट होता नहीं दिखेगा, जो फ़िल्म का नेगेटिव पॉइंट है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर एक बेहतरीन फ़िल्म है, जिसमें आपको इंगेजिंग कहानी देखने को मिलेगी, जो एक व्यक्ति की ग्रो करने की यात्रा को दर्शकों के सामने रखती है। इस फ़िल्म को आपको सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के परपज़ से देखना है, बहुत ज़्यादा हाई इमेजिनेशन के साथ नहीं। मेरी तरफ़ से इस फ़िल्म को दिए जाते हैं 5 में से 3*।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Raado Movie Review: एक गुजराती पॉलिटिकल थ्रिलर जो समाज की सच्चाई को दर्शाती है

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment