Matka:गरीबी से अमीरी तक का ऐसा सफर, जिसे देख कर अमीर होने की इच्छा हो जाएगी खतम

Matka Movie Review In Hindi

Matka Movie Review In Hindi :14 नवंबर 2024 को एक मोस्ट अवेटेड तेलुगु लैंग्वेज की फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज़ की गयी है जिसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटा 30 मिनट का समय निकालना होगा। फ़िल्म की कहानी एक्शन क्राइम ड्रामा पर आधारित है।

जिसमे आपको एक रोमांचकारी सफर देखने को मिलेगा एक व्यक्ति का ग़रीबी से उठकर अमीरी तक पहुंचने का।फ़िल्म की कहानी 90स में सेट की गयी है जिसके डायरेक्टर है करुणा कुमार और फ़िल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी है।

मुख्य कलाकारों में आपको वरुण तेज,मिनाक्षी चौधरी,नोरा फ़तेहि,नवीन चंद्रा,किशोर कुमार जी,अजय घोष,विजया रामाराजू,रूपा लक्ष्मी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

फैन्स को इस फ़िल्म के लिए बेसबरी से इंतज़ार था क्यूंकि फ़िल्म के मुख्य कलाकार, वरुण तेज इस तरह के पीरियोडिक ड्रामा जोनर की फ़िल्म में पहली बार नज़र आएंगे। वरुण तेज़ एक बेहतरीन कलाकार है जिन्होंने अभी तक ज़्यादातर कॉमेडी या फिर रोमांटिक ड्रामा में ही काम किया है।

लेकिन अब एक नए अवतार के साथ नए जोनर में कदम रखा है वरुण तेजा ने। तो आइये जानते है फ़िल्म की कहानी कैसी है, क्या इस जोनर में वरुण तेज़ दर्शकों का दिल जीत पाएंगे।

फ़िल्म की कहानी –

फ़िल्म की कहानी 1958-1982 के बीच के दशक पर बनाई गयी है, जहाँ आपको रतन खेतड़ी नाम के एक असली करैक्टर पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी। अगर आप जानना चाहते है रतन खेतड़ी कौन था तो आप एक बार ये फ़िल्म ज़रूर देखें।हम यहां आपको बताते है फ़िल्म की कहानी के बारे में, कैसे ये फ़िल्म रतन खेतड़ी की बायोग्राफी को प्रस्तुत करती है।

कहानी मुख्य रूप से वासु (वरुण तेज) नाम के करैक्टर से शुरु होती है जो रतन के किरदार में है।वासु बर्मा से भाग कर वीजाग नाम की जगह पर आकर रहने लगता है जहाँ उसे कई तरह की आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे निकलने के लिए वो कई प्रयास करता है खुद को कामयाब बनाने के लिए कई तरह के बिजनेस शुरू करता है और खूब मेहनत करता है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती है।

एक दिन किसी काम से मुंबई जाने पर वासु को मटका जुआ के बारे में पता चलता है और वो उस जुए में अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश करता है ज़ब वास्तव में उसकी किस्मत बदल जाती है और वो गरीब से अमीर बन जाता है।

लेकिन जिस तरह हर चीज के उत्थान के बाद पतन भी आता है वही आपको इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा क्यूंकि पैसे वाला बनने के बाद वासु को बहुत अभिमान आजाता है।आगे क्या होगा और किस तरह वासु का अभिमान टूटेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना होगा।

हिंदी रिलीज़ के लिए करना होगा इंतज़ार –

ये फ़िल्म तेलुगु लैंग्वेज की फ़िल्म है जिसे तेलुगु में ही रिलीज़ किया गया है। मेकर्स ने इसका हिंदी डब वर्जन अभी रिलीज़ नहीं किया है तो आप इस फ़िल्म को सबटाइटल के साथ देख सकते है।

या फिर साउथ की लैंग्वेज में। वैसे तो मेकर्स को इस फ़िल्म को हिंदी में भी रिलीज़ करना चाहिए था अच्छी सक्सेस के लिए, और ऐसी खबरें भी आरही थी कि ये फ़िल्म हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी।लेकिन अभी आपको इसकी हिंदी डब रिलीज़ के लिए इंतजार करना होगा।

Matka Movie Review In Hindi

pic credit instagram

फ़िल्म का प्रोडक्शन –

फ़िल्म में आपको बेहतरीन रिप्रेजेन्टेशन देखने को मिलेगा, एक्टर्स की एक्टिंग भी कमाल की है और जिस तरह फ़िल्म में पुराने समय को दर्शाया गया है वो फ़िल्म का इंगेजिंग पॉइंट है।कहानी में आपको मुख्य कलाकार वासु के आलावा और कोई भी करैक्टर हाईलाइट होता नहीं दिखेगा जो फ़िल्म का नेगेटिव पॉइंट है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर एक बेहतरीन फ़िल्म है जिसमे आपको इंगेजिंग कहानी देखने को मिलेगी जो एक व्यक्ति की ग्रो करने की यात्रा को दर्शकों के सामने रखती है। इस फ़िल्म को आपको सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से देखना है बहुत ज़्यादा हाई इमेजिनेशन के साथ नहीं। मेरी तरफ से इस फ़िल्म को दिए जाते है 5 में से 3*।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment