MX Player Ke 5 Must Watch Show:एंटरटेनमेंट की है जरूरत, हो रहे है घर में बोर, तो ये शो देंगे अलग खुशी

MX Player Ke 5 Must Watch Show

आज इस आर्टिकल में आपको सजेस्ट किये जारहे एम एक्स प्लेयर के 5 चाइनीज़ शो जिन्हें आपको किसी भी हालत में मिस नहीं करना है।

अगर आप एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करना चाहते है तो। ये सभी चाइनीज शो आपको हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिलेंगे।आइये जानते है इन शोज के बारे में कौन से वो शो है और कब आये थे और कहां देखने को मिलेंगे, सब कुछ।

1- My Lethal Man – 2023

2023 में रिलीज़ हुआ ये एक चाइनीज़ टीवी ड्रामा शो है जिसके टोटल 24 एपिसोड हैं।हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 45 मिनट का हैं।इस शो की कहानी आपको रोमांस से भरी हुई देखने को मिलेगी जिसकी imdb रेटिंग हैं 7*।

इस यूनिक कहानी वाले शो को आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए जिसमे एक अपहरणकर्ता का डबल रोल दिखाया गया है। कहानी तब और भी इंट्रेस्टिंग हो जाती है ज़ब दोनों हमशक्ल आमने सामने आते है लेकिन दोनों अपने कामों में इतने बीजी होते है।

कि ये पता लगाने का भी टाइम नहीं निकाल पाते है के क्या ये दोनों हम शक्ल एक दूसरे से किसी तरह कनेक्टेड है।ये शो आपको एम एक्स प्लेयर के ott प्लेटफार्म पर हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जायेगा।

2- Our Secret – 2021

ये एक रोमांस से भरा हुआ ड्रामा शो है, जिसके टोटल 25 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। ये चाइनीज शो आपको एम एक्स प्लेयर पर हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जायेगा जिसकी imdb रेटिंग है 8.1*।

इस रोमांटिक ड्रामा की कहानी हाईस्कूल में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स से शुरु होती है जो एक दूसरे के करीब आना बिलकुल भी नहीं चाहते है लेकिन दोनों लौट फेर कर एक साथ आते है।

और नोक झोक से भरी एक दिलचस्प प्रेम कहानी का अगाज़ करते है जिसका एक खूबसूरत अंत होता है।अगर आप घर में बोर हो रहे है और एक अच्छा शो देख कर फील गुड वाली फीलिंग लाना चाहते है तो ये शो ज़रूर देखें।

3- Girlfriend – 2020

36 एपिसोड वाला ये चाइनीज शो, जिसको 5 अप्रैल 2020 को रिलीज़ किया गया था अब इस शो को आप एम एक्स प्लेयर के ott प्लेटफार्म पर हिंदी डब लैंग्वेज में देख सकते है।

इस शो में आपको खूब सारा प्यार देखने को मिलेगा। शो की कहानी ऐसे प्रेमी जोड़े पर आधारित है जो अपनी जॉब के लिए प्यार का नाटक करना शुरू करता है लेकिन धीरे धीरे उनका रिश्ता सच्चे और गहरे प्यार में बदल जाता है।

अगर आप एक इंट्रेस्टिंग शो देखना चाहते है जो आपकी बोरिंग लाइफ में खूब सारे रंग भर दे तो ये शो आपको ज़रूर देखेना चाहिए।शो की imdb रेटिंग है 7.1* जिसमे आपको हर कलाकार प्यार के एक खूबसूरत रिश्ते को प्रस्तुत करता नज़र आएगा।

4- Miss Lucky Go – 2023

इस शो की कहानी भी रोमांस से भरी हुई है जिसमे आपको एक ऐसे जोड़े का प्यार का सफर देखना पड़ेगा जिसने अपने करियर बनाने के सफर को और अपने प्यार को पाने के सफर को बहुत ठोकरों और मुसीबतों से पूरा करा है।


शो की मुख्य कलाकार अपने मूर्ति डिजाइनर के सपने को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन लेती है जहाँ उसके डिज़ाइनर बनने के सपने के साथ सच्चा प्यार पाने का सपना भी पूरा होगा।इस शो को 7.5* की रेटिंग मिली हुई है, जिसकी कहानी आपके इंट्रेस्ट को लास्ट तक होल्ड करने वाली है। इस चाइनीज शो को आप एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।

5- My Deskmate – 2021

ये एक रोमांचकारी चाइनीज शो है जिसमे आपको एक कपल की प्यार भरी दास्तां दिखाई जाएगी जो आपके नीरस जीवन में ढेर सारे प्यार के रंग भर देगा।

इस शो में आपको एंटरटेनमेंट के सारे एलिमेंट एक बैलेंस के साथ देखने को मिलेंगे जिसमे लव एंगल, इमोशंस,कॉमेडी, करियर के लिए लगन सब कुछ देखने को मिलेगा।ये एक बेहतरीन शो है जिसकी imdb रेटिंग है 9.2*।ये चाइनीज शो आपको एम एक्स प्लेयर के ott प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा।

ये सभी शो आपको फील गुड कराने वाले चाइनीज शो है जो आपको एम एक्स प्लेयर पर हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जायेंगे और ये सभी शो एक बार आपको ज़रूर देखने चाहिए।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment