क्या हो जब एक स्ट्रिपर को प्यार हो जाए, ये कहानी है ऐसी ही लड़की अनोरा की जो कि पेशे से एक स्ट्रिप क्लब में काम करती है। जिसकी एक दिन रूस के अमीरजादे से मुलाकात होती है, दोनों एक-दूसरे से हर रोज़ मिलने लग जाते हैं।
और प्यार कर बैठते हैं। इस अनोखी फिल्म के नाम की बात करें तो यह ‘अनोरा’ है। जो कि अपने एडल्ट सीन्स की वजह से दर्शकों में अपनी एक अलग जगह बनाएगी।
फिल्म की लंबाई तकरीबन 2 घंटे 19 मिनट की है, बात करें इसके जॉनर की तो यह कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस की कैटेगरी में आता है। फिल्म का डायरेक्शन ‘शॉन बेकर’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2015 में आई फिल्म ‘टेंजरीन’ की स्टोरी राइटिंग की थी।
कहानी
फिल्म की स्टोरी ‘अनोरा’ नाम की लड़की पर बेस्ड है जो लोगों का मन बहलाती है और स्ट्रिपर क्लब में काम करती है। अपने काम के ही दौरान इसकी मुलाकात ‘वान्या’ नाम के लड़के से होती है जो कि रूस के अमीर घराने से ताल्लुक रखता है। इसी तरह रातें बीतती जाती हैं और इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और ये शादी करने का मन बना लेते हैं।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इनकी शादी की खबर मीडिया में लीक हो जाती है जिससे वान्या के पिता काफी नाराज़ होते हैं क्योंकि उसने एक स्ट्रिपर से शादी की जिसके कारण समाज और उनके बिजनेस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा, यह सब रोकने के लिए वे अपने 2 आदमियों को वान्या के घर भेजते हैं।
जिससे वे एक-दूसरे को तलाक दे दें। हालांकि तलाक लेने से अनोरा और वान्या साफ मना कर देते हैं। क्या अब वान्या के पिता इन दोनों को मारवा देंगे या फिर इनका तलाक हो जाएगा, यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म जो कि फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध है।
खामियां
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लंबाई है जिसकी लेंथ को काफी खींचा गया है, जिसे एडिटिंग के दौरान छोटा किया जा सकता था। फिल्म की दूसरी कमी इसकी स्टोरी है जो कि काफी प्रेडिक्टेबल है जिसे आपने इससे पहले दर्जनों फिल्मों में देखा होगा।
फिल्म की एक बड़ी कमी इसकी स्टारकास्ट भी जो कि पूरी तरह से नई है जिससे किसी भी तरह का जुड़ाव महसूस नहीं होता।
अच्छाइयां
मूवी की अच्छाइयों की बात करें तो इसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी यूनिक है जो फिल्म के हर एक सीन के साथ अपने मोमेंट को बदलता है।
अगर बात करें इसके कैमरा एंगल्स की तो इनका कोई खास काम फिल्म में नहीं था। स्टोरी डेवलपमेंट और कैरेक्टर डेवलपमेंट भी अपनी तरह से अच्छे थे, जिनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं होती।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको स्लो ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो आप इस मूवी को रिकमेंड कर सकते हैं। जिसमें किसी भी प्रकार के एक्शन सीन तो देखने को नहीं मिलते पर न्यूडिटी भर-भर कर डाली गई है जो इसके फर्स्ट हाफ में पूरी तरह से नज़र आती है। जिस कारण से आप इस फिल्म को फैमिली के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Do You See What I See Review: लड़की को होता है भूत से प्यार अब क्या भूत ले लेगा लड़की की जान


