प्रभास और मार डोन्ग-सोक की स्पिरिट: धमाकेदार एक्शन का तूफान

Published: Wed Nov, 2024 1:11 AM IST
Prabhas Spirit Movie with Ma Dong seok

Follow Us On

प्रभास के फैंस के लिए नए साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट, जिसमें आपको ढेर सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाकेदार फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है।

फिल्म के निर्देशक हैं एक्शन और मारकाट पसंद करने वालों के चहेते डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में एनिमल जैसी फिल्म दी थी, जो अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही।

स्पिरिट फिल्म रिलीज़ डेट

प्रभास की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में आपको कोरियाई एक्टर मार डोन्ग-सोक (डॉन ली) भी नज़र आएंगे। मार डोन्ग-सोक आपको प्रभास के अपोज़िट नकारात्मक किरदार में दिखेंगे। प्रभास को टक्कर देने आ रहे मार डोन्ग-सोक की इस फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसकी तारीख को आगे भी बदला जा सकता है।

इस फिल्म का यूनिक पॉइंट

फिल्म की घोषणा के समय ही निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म के लिए कुछ बातें स्पष्ट कर दी थीं, जो फिल्म के हीरो से संबंधित हैं।

उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का हीरो उनकी पिछली फिल्मों जैसे कबीर सिंह, एनिमल या अर्जुन रेड्डी के हीरो की तरह किसी शक्तिशाली पृष्ठभूमि वाले परिवार से नहीं होगा, बल्कि एक सामान्य और मध्यमवर्गीय परिवार से होगा। संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म आपको उनकी अन्य फिल्मों की तरह नहीं, बल्कि उनसे अलग लेकिन शानदार अनुभव कराने वाली होगी।

मार डोन्ग-सोक की एक पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर मार डोन्ग-सोक की एक पोस्ट, जिसमें प्रभास की मुख्य भूमिका वाली फिल्म स्पिरिट, जिसके डायरेक्टर हैं संदीप रेड्डी वांगा, बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसके बारे में लोग जानने के लिए बेताब हैं।

इस पोस्ट में मार डोन्ग-सोक ने खुद साझा किया है कि वह स्पिरिट फिल्म में प्रभास के साथ नज़र आएंगे, जिसमें उनका किरदार प्रभास के विरुद्ध नकारात्मक होगा।

इस खबर ने लोगों के दिलों की धड़कन को और तेज़ कर दिया है। प्रभास की फिल्म में कोरियाई सुपरस्टार मार डोन्ग-सोक की एंट्री ने अब इस फिल्म के लिए फैंस का इंतज़ार और भी मुश्किल कर दिया है।

आइए जानते हैं मार डोन्ग-सोक की 5 कोरियाई फिल्मों के बारे में, जो आपके लिए मार डोन्ग-सोक के बारे में जानकारी हासिल करने में मददगार साबित होंगी और साथ ही अगर आप ये बेहतरीन फिल्में देखेंगे तो आपको एक अलग स्तर का मनोरंजन अनुभव होगा, इस सुपरस्टार के एक्शन और थ्रिलर दृश्यों को देखने के बाद।

1- द गैंगस्टर, द कॉप, द डेविल

साल 2019 की यह एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मार डोन्ग-सोक आपको मुख्य और खतरनाक किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म की IMDb रेटिंग है 6.9। इस फिल्म की कहानी दिल दहला देने वाली एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और मार डोन्ग-सोक की छवि एक खतरनाक एक्शन मैन की तरह बन जाएगी।

2- अनस्टॉपेबल

साल 2018 में आई इस फिल्म की कहानी भी क्राइम एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है। इस फिल्म की कहानी एक अपहरणकर्ता पर आधारित है, जिसमें आपको मार डोन्ग-सोक मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म में मार डोन्ग-सोक का एक्शन अवतार, उनकी पत्नी के अपहरण के बाद, आपको हैरत में डाल देगा।

3- द बैड गाइज़: रेन ऑफ़ चाओस

यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आपको 6.2 की IMDb रेटिंग देखने को मिलेगी। इस फिल्म को 11 सितंबर 2019 को रिलीज़ किया गया था, जिसमें मार डोन्ग-सोक मुख्य भूमिका में हैं, जो जेल से भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए बनाई गई एक विशेष टीम का प्रमुख बन जाता है और अपना काम बहुत ही बखूबी करता है।

4- बैडलैंड हंटर्स

यह फिल्म एक्शन साइंस फिक्शन ड्रामा है, जिसका रनिंग टाइम है 1 घंटा 47 मिनट और इस फिल्म को 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया था। मार डोन्ग-सोक की इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और धमाकेदार किरदार ने एक मजबूत और बेहतरीन कलाकार के रूप में उनकी पहचान बनाई है, जो प्रभास की स्पिरिट फिल्म में उनके साथ उपयुक्त लगने वाले हैं।

5- द राउंडअप

2017 की यह एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसमें आपको 2 घंटे 1 मिनट का रनिंग टाइम देखने को मिलेगा। फिल्म की IMDb रेटिंग है 7.0। इस फिल्म की कहानी में आपको मार डोन्ग-सोक एक जासूस के किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म को एक बार देखने के बाद आप मार डोन्ग-सोक की एक्टिंग के दीवाने हो जाएंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Devra Hindi Ott Release: साल की बेस्ट तेलुगु फिल्मों में से एक, इस दिन ओटीटी पर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment