बब्बू मान की ये फिल्म 2025 में धमाका

Babbu Maan Upcoming Movies 2025

सुच्चा सूरमा बब्बू मान के लिए 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने अपनी हाइप से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत फायदा पहुंचाया। बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।

[short-code1]

अब बब्बू मान के फैंस को इंतज़ार है उनकी आगे आने वाली फिल्मों का, तो आज हम अपने इस आर्टिकल में बब्बू मान की 2025 में आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।

[short-code2]

2018 में रिलीज़ हुई बब्बू मान की फिल्म (बंजारा – द ट्रक ड्राइवर) इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से ये फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद बब्बू मान की फिल्म आई सुच्चा सूरमा और ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी।

[short-code3]

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोगों को फिल्म के हिट होने का ऐसा सदमा लगा था कि वो इसे ट्रोल करने लग गए कि सुच्चा सूरमा एक फ्लॉप फिल्म है, सिनेमा हॉल खाली पड़े हैं, पर वो कहते हैं न कि सच्चाई छुपती नहीं है और यही कारण है कि बब्बू मान के फैंस सिनेमा हॉल तक पहुंचे और इस फिल्म को हिट भी कराया।

[short-code4]

2024 में बब्बू मान की दो फिल्में रिलीज़ होने वाली थीं। दूसरी जो फिल्म रिलीज़ नहीं हुई, उसकी वजह थी कि बब्बू मान की सुच्चा सूरमा फिल्म की रिलीज़ डेट पहले से ही क्लियर कर दी गयी थी, जिस कारण बब्बू मान की दूसरी फिल्म रिलीज़ न की जा सकी। अब ये फिल्म आपको 2025 में देखने को मिलने वाली है।

[short-code5]

बब्बू मान की 2025 में आने वाली फिल्म

बब्बू मान की जो 2025 में फिल्म हमें देखने को मिलेगी, इस फिल्म का नाम है “बस छड्ड देनी आ”। बस छड्ड देनी आ का मतलब शराब छोड़ देनी है, न कि प्यार मोहब्बत छोड़नी है, प्यार तो बब्बू मान साहब को अभी करना है। बस छड्ड देनी आ फिल्म में बब्बू मान अपने पुराने अवतार में नज़र आएंगे, लंबे बालों के साथ।

लंबे बालों में बब्बू मान को शुरू से ही पसंद किया जाता रहा है, वो एक बार फिर से उसी लुक में हमें नज़र आएंगे। फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही हाई लेवल का है और इस फिल्म के निर्देशन की भागदौड़ अम्बरदीप सिंह ने अपने हाथों में ली है।

इस फिल्म की हाइप अभी सुच्चा सूरमा जैसी नहीं बनी है, पर जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा, आपको ये फिल्म ट्रेंडिंग में चलती हुई दिखाई देगी।

बस छड्ड देनी आ रिलीज़ डेट

बब्बू मान की बस छड्ड देनी आ फिल्म का ट्रेलर बब्बू मान के जन्मदिन यानी 29 मार्च को रिलीज़ किया जाना है। खबरों के अनुसार, इसे 2025 के अप्रैल महीने में रिलीज़ किया जाएगा। बब्बू मान के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं, आशा करते हैं कि ये भी सुच्चा सूरमा की तरह 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म हो।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kanakarajyam Movie Review: एक फ़िल्म दो कहानी, आपने सोचा भी नहीं होगा ऐसा शॉकिंग कॉन्टेंट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment