Babbu Maan Upcoming Movies 2025:सुच्चा सूरमा बब्बू मान के लिए 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने अपनी हाइप से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री को बहुत फायदा पहुंचाया। बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।
अब बब्बू मान के फैन को इंतज़ार है इनकी आगे आने वाली फिल्मो का,तो आज हम अपने इस आर्टिकल में बब्बू मान की 2025 में आने वाली फिल्मो के बारे में बताते है।
2018 में रिलीज़ हुई बब्बू मान की (Banjara – The Truck Driver) (बंजारा – द ट्रक ड्राइवर) इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से ये फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद बब्बू मान की फिल्म आई सच्चा सूरमा और ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोगो को फिल्म हिट होने का ऐसा सदमा लगा था के वो इसे ट्रोल करने लग गए के सच्चा सूरमा एक फ्लॉप फिल्म है सिनेमा हाल खाली पड़े है पर वो कहते है न के सच्चाई छुपती नहीं है और यही कारण है के बब्बू मान के फैन सिनेमा घरो तक पहुंचे और इस फिल्म को हिट भी कराया।
2024 में बब्बू मान की दो फिल्मे रिलीज़ होना थी। दूसरी जो फिल्म रिलीज़ नहीं हुई उसकी वजह थी के बब्बू मान की सच्चा सूरमा फिल्म की रिलीज़ डेट पहले से ही क्लियर कर दी गयी थी जिस कारण बब्बू मान की दूसरी फिल्म रिलीज़ न की जा सकी। अब ये फिल्म आपको 2025 में देखने को मिलने वाली है।
बब्बू मान की 2025 में आने वाली फिल्म
बब्बू मान की जो 2025 में फिल्म हमें देखने को मिलेगी इस फिल्म का नाम है “बस छड़ देनी आ” बस छड़ देनी आ का मतलब शराब छोड़ देनी है न की प्यार मोहब्बत छोड़नी है प्यार तो बब्बू मान साहब को अभी करना है। बस छड़ देनी आ फिल्म में बब्बू मान अपने पुराने अवतार में नज़र आएंगे लम्बे बालो के साथ।
लम्बे बालो में बब्बू मान को शुरू से ही पसंद किया जाता रहा है वो एक बार फिर से उसी लुक में हमें नज़र आएंगे।फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही हाई लेवल का है और इस फिल्म के निर्देशन की भाग दौड़ अम्बरदीप सिंह ने अपने हाथो में ली है।
इस फिल्म की हाइप अभी सच्चा सूरमा जैसी नहीं बनी है पर जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा आपको ये फिल्म ट्रेंडिंग में चलती हुई दिखाई देगी।
बस छड़ देनी आ रिलीज़ डेट
बब्बू मान की बस छड़ देनी आ फिल्म का ट्रेलर बब्बू मान के जन्मदिन यानी 29 मार्च को रिलीज़ किया जाना है। खबरों के अनुसार इसे 2025 के अप्रेल महीने में रिलीज़ किया जायेगा। बब्बू मान के फैन इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित है आशा करते है के ये भी सच्चा सूरमा की तरह 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म हो।
READ MORE
Kanakarajyam:एक फ़िल्म दो कहानी, आपने सोचा भी नहीं होगा ऐसा शॉकिंग कॉन्टेंट