अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और बेस्ट एक्टर्स और एक्ट्रेस में दिलचस्पी रखते हैं, तो तृप्ति डिमरी आपकी फेवरेट एक्ट्रेस में अपना नाम जरूर दर्ज कर लेंगी। जिस तरह की फिल्में अभी तक तृप्ति डिमरी ने की हैं, उनसे तृप्ति का टैलेंट हम सबके सामने आया है।
लेकिन तृप्ति ने अपने करियर के इतने कम समय में जिस तरह के अलग-अलग रोल के लिए अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है, फैन्स की एक लंबी लिस्ट तैयार कर ली है।
30 साल की तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1995 को दिल्ली में हुआ था। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2017 में पहली फिल्म पोस्टर बॉयज़ में मुख्य भूमिका के साथ इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई बेस्ट फिल्में बॉलीवुड के नाम कीं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे तृप्ति की उन फिल्मों के बारे में जिनमें उन्होंने कई अलग-अलग तरह के रोल किए हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
1- बैड न्यूज़ – सलोनी बग्गा
आनंद तिवारी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म, जिसे 19 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी सलोनी बग्गा के रोल में नजर आई थीं। यह कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें सलोनी भी एक हंसमुख कलाकार के रूप में नजर आई थीं।
भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन तृप्ति ने अपनी बेस्ट एक्टिंग का सबूत इस फिल्म में दिया था। एक कॉमेडियन के रोल में बहुत अच्छी एक्टिंग हम सबको तृप्ति डिमरी के द्वारा देखने को मिली थी।
2- भूल भुलैया 3 – मीरा
1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3, जिसमें तृप्ति डिमरी (मीरा) मुख्य भूमिका में नजर आई हैं और फैन्स को एक और बेस्ट फिल्म का तोहफा दिया है।
इस फिल्म में एक मजबूत किरदार में नजर आ रही हैं तृप्ति डिमरी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में लव एंगल का तड़का इन्होंने अपनी एक्टिंग से डाला है, जो फिल्म को इंट्रेस्टिंग बनाता है और तृप्ति की बेहतरीन एक्टिंग का सबूत भी देता है।
3- एनिमल – जोया रियाज़
साल 2023 की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्मों में अपना नाम रिकॉर्ड कर चुकी फिल्म एनिमल तृप्ति डिमरी के करियर की भी अहम फिल्म है। एनिमल ही वह फिल्म है, जिसमें जोया रियाज़ के रोल में एक्टिंग करने के बाद तृप्ति डिमरी को एक कामयाब एक्ट्रेस की तरह पहचान मिली।
अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग, एकदम बोल्ड अंदाज़ में नजर आई थीं तृप्ति डिमरी। एनिमल फिल्म में तृप्ति ने कई इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं, जिसकी वजह से नेटिज़न्स के द्वारा तृप्ति को काफी क्रिटिसाइज़ भी किया गया है और साथ ही फैन्स के द्वारा सराहा भी गया है।
4- काला – काला मंजूश्री
अनविता दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म काला, जिसमें तृप्ति डिमरी काला मंजूश्री के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को 1 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। फिल्म की अधिकतर शूटिंग कश्मीर में की गई है।
इस फिल्म में तृप्ति एक दुखद, असहाय लेकिन टैलेंट से भरी हुई महिला के रोल में नजर आई थीं। जितना दयनीय रोल है, उतनी ही उत्कृष्टता के साथ इस रोल को तृप्ति ने निभाया है और मंजूश्री के किरदार को हम सबके सामने एकदम रियलिटी के साथ प्रस्तुत किया है।
5- लैला मजनू – लैला
7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म लैला मजनू, जिसमें तृप्ति डिमरी लैला के मुख्य रोल में नजर आई हैं। फिल्म के निर्देशक हैं साजिद अली और फिल्म की कहानी लिखी साजिद अली और इम्तियाज़ अली ने। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.7 स्टार की रेटिंग मिली हुई है, जिसमें तृप्ति एक खुले विचारों वाली लड़की के रूप में दिखाई गई हैं, जो कैस के साथ प्यार में पड़ जाती हैं।
लेकिन उनकी प्रेम कहानी में आपको लैला मजनू की असली प्रेम कहानी जैसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योंकि लैला की शादी कैस से नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से लैला पूरी तरह से टूट जाती है। इस फिल्म में भी तृप्ति ने एकदम अलग रोल किया है और अपनी बेस्ट एक्टिंग को साबित किया है।
6- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो – विद्या
हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म, जिसे आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है। फिल्म के निर्देशक हैं राज शांडिल्य और फिल्म के मुख्य कलाकार हैं।
राजकुमार राव, जिनके साथ आपको तृप्ति नजर आएंगी विद्या के रोल में, जो एक पावरफुल कॉमेडियन रोल है और फिल्म को मजबूती देने वाला किरदार किया है तृप्ति ने। अपनी एक के बाद एक फिल्मों के द्वारा तृप्ति ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैन्स की एक लंबी लिस्ट तैयार कर रही हैं।
7- बुलबुल – बुलबुल
24 जून 2020 में आई एक हॉरर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें तृप्ति अपनी अन्य फिल्मों की तरह एक बेहतरीन और अट्रैक्ट करने वाले रोल में नजर आई हैं। इस बुलबुल नाम की फिल्म में तृप्ति ने बुलबुल का रोल किया है, जो एक बालवधू है।
लेकिन कहानी सालों बाद की दिखाई गई है, जब फिल्म का मुख्य कलाकार कई सालों के बाद वापस अपने गांव आता है, तो उसे पता चलता है कि उसके भाई की बालवधू, जो अब जवान हो चुकी है और बेहद खूबसूरत है, उसे छोड़ दिया गया है। इस फिल्म में भी तृप्ति ने बुलबुल के रोल को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया है, जो फिल्म को स्ट्रेंथ देने वाला है।
तृप्ति ने अपने हर तरह के रोल को करने का टैलेंट अपनी इन फिल्मों में की गई एक्टिंग से साबित कर दिया है। तृप्ति आज की ऑडियंस के दिलों की जान बन चुकी हैं। लोग इनकी एक्टिंग और इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Gentlemen Movie Review: इंसानी मुर्गा,मर्डर पैसा सभी से भरी नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज।