A real pain movie review in hindi वैसे तो हॉलीवुड में एक्शन, साइंस फिक्शन और हॉरर मूवीज़ काफी जबरदस्त देखने को मिलते हैं पर हाल ही में एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई है जो आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल एलिमेंट भी दिखाती है।
हम बात कर रहे हैं 1 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ए रियल पेन’ के बारे में जो एक इमोशनल कॉमेडी फिल्म है हंसी और दर्द के कांबिनेशन से बनी इस फिल्म का निर्देशन ‘जेसी ईसनबर्ग’ ने किया है।
New trailer drop! #ARealPain #AMC 👀🎥🎞️🎬🦍🍿🍫🥤
— Laughing_Stonk (@laughing_stonk) September 25, 2024
pic.twitter.com/DloCGxHJ69
कहानी – कल्किन और ईसनबर्ग स्टारर फिल्म ए रियल पेन एक यहूदी इतिहास पर आधारित है जिसमे परिवार की महत्वता को दर्शाया गया है बात करे इस फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी दो चचेरे भाइयों के इर्द गिर्द घूम रही है।
जहां डेविड के रूप में जैसी ईसनबर्ग और बेनजे के रूप में कल्किन अभिनय करते नजर आ रहे है।
कहानी की शुरुआत डेविड और बेनजे के सफर से शुरू होती है जहां वह दोनों भाई अपनी दादी के सम्मान के लिए पोलैंड जा रहे होते हैं।
डेविड एक समझदार और इमोशनल व्यक्तित्व वाला व्यक्ति है जिसका जीवन एक सीधी पटरी पर चल रहा है जहां उसकी एक पत्नी और उसका बेटा भी उसके साथ है वहीं दूसरी तरफ बेनजे डेविड से उलट है उसको खुद नहीं पता है कि वह अपने जीवन में क्या करना चाह रहा है और ना ही उसमें कोई परिपक्वता नजर आ रही है।
यह सफर कॉमेडी एलिमेंट के साथ शुरू होता है जहां आपको काफी ज्यादा हंसी आने वाली है पर वही मुस्कुराते मुस्कुराते हैं आपकी आंखों से आंसू भी गिरने वाले हैं। क्योंकि कहानी में काफी ज्यादा इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं फिल्म को देखकर आपको यह एहसास होने वाला है कि परिवार की आपकी जिंदगी में क्या महत्वता होती है।
जिंदगी में केवल सफल होना ही काफी नहीं है बल्कि आप अपने परिवार से कितना जुड़े हुए हैं यह भी आपकी जिंदगी का एक पहलू है
फिल्म की कहानी में डेविड और बेनजे के अलावा दो किरदार और भी नजर आने वाले हैं जहां एक तरफ ‘जेनिफर ग्रे’ हैं और वहीं दूसरी तरफ ‘विलसार्प’ भी हैं और उनकी मौजूदगी से इस फिल्म की कहानी में और भी ज्यादा चारचांद लगने वाले हैं
"One of the best films of the year." – AwardsWatch. A REAL PAIN is now playing in select theaters, everywhere November 15th. Get tickets now. #ARealPain https://t.co/i5jGHaVdcv pic.twitter.com/cjOtPmSnz4
— Searchlight Pictures (@searchlightpics) November 2, 2024
फिल्म की खूबियां और खामियां – बात करें फिल्म की खूबियों की तो पहली खूबी फिल्म की यही है कि यह फिल्म एक्शन हॉरर और साइंस फिक्शन जैसी फिल्मों से हटके है जिस्म भले ही कोई एक्शन सीन या फिर हॉरर सीन ना हो पर फिर भी आप इस फिल्म से इमोशनली जुड़ाव महसूस करेंगे , वहीं दूसरी तरफ डेविड और बेनजे के बीच के रिश्ते को देखकर काफी ज्यादा मजा आने वाला है।
जहां दुख और सुख दोनों ही भाव देखने को मिलेंगे यह फिल्म भावनाओं को प्रेरित करती है साथी इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि पारिवारिक महत्व को दर्शाती है जिसे देखने के बाद आप अपने रिश्तों में और भी ज्यादा प्रेम और जुड़ाव महसूस करेंगे
टेक्निकल एस्पेक्ट की बात करें तो फिल्म का स्क्रीन प्ले आपकी नजरों को इधर-उधर भटकने नहीं देगा वहीं दूसरी तरफ फिल्म का बीजीएम भी इमोशनली आपको कनेक्ट रखेगा।
किसी भी फिल्म में खूबियों के साथ-साथ कुछ खामियां भी होती है वैसा ही कुछ इस फिल्म में भी नजर आया है जैसे कहीं कहीं पर आप इस फिल्म में बोरियत भी महसूस कर सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को थोड़ा स्लो चलाया गया है ।