Zebra Movie Review: ‘फाइनेंसियल फ्रॉड’ पर बनी इस फिल्म को मिस किया तो होगा आपका नुकसान

Zebra Movie Review In Hindi

ईश्वर कार्तिक के डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा एक्सपीरियंस करने को मिलेगा, 31 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं एस. एन. रेड्डी। फिल्म की कहानी लिखी है ईश्वर कार्तिक और मीराक ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको सत्यदेव कंचरना, प्रिया भवानी शंकर, धनंजय, अमृता अय्यर, जेनिफर पिकिनाटो आदि कलाकार नजर आएंगे।

इस तेलुगु फिल्म को तमिल, मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज किया गया है, जो एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में आपको अनिल बसरूर का मन मोह लेने वाला म्यूजिक इंटरटेन करेगा। इस फिल्म में आपको कृष्णम्मा फिल्म में आखिरी बार नजर आए बेहतरीन कलाकार सत्यदेव नजर आएंगे।

इनके करियर की एक बड़ी फिल्म है ज़ेबरा, जिसमें आपको ईश्वर कार्तिक का निर्देशन देखने को मिलेगा, जो इससे पहले पेंगुइन जैसी फिल्मों को भी निर्देशित कर चुके हैं।

फिल्म की स्टोरी

इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की स्टोरी दो कलाकारों पर फोकस करती है, जो एक दूसरे से हर चीज में आमने-सामने खड़े होते हैं। दोनों में एक दूसरे को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती रहती है, जो आगे चलकर एक भयानक दुश्मनी का रूप ले लेती है।

फिल्म की कहानी पैसे की दुनिया से जुड़े हुए अलग-अलग तरह के खतरों को दिखाती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आपका इंट्रेस्ट और भी ज्यादा इंगेज होता रहेगा। आप कहानी से पूरी तरह से जुड़े जाएंगे। फिल्म की कहानी रियलिटी से भरी हुई है।

इस फिल्म में आपको चार कहानियाँ देखने को मिलेंगी, जो एक ही कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं। फिल्म का मेन मकसद पैसों से जुड़े इश्यू को हमारे सामने रखना है, वो भी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में। हमें दिखाया गया है कि किस तरह से हमें अपनी लाइफ में पैसों से जुड़ी अलग-अलग तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है।

फिल्म में पैसों से जुड़े फ्रॉड और उसके पीछे लोगों का संघर्ष दिखाया गया है। फिल्म में आपको बेहतरीन कलाकारों में दो हीरो के साथ गुंडों की भी पूरी फौज देखने को मिलेगी। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, आपके इंट्रेस्ट को भी बढ़ाती जाती है।

एक्शन और ड्रामा का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। शुरुआत से आखिर तक कहानी आपके इंट्रेस्ट को बिलकुल भी लूज़ नहीं होने देगी।

निष्कर्ष

इस साल की बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसमें आपको वित्तीय अपराध से जुड़े तथ्य देखने को मिलेंगे, तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Don’t Come Home Netflix Review:7 साल की बच्ची और पुरानी हवेली का खौफनाक राज

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment