Zebra Movie Review In Hindi:ईश्वर क़ार्थिक के डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म जिसमें आपको खूब सारा एक्शन थ्रीलर और ड्रामा एक्सपीरियंस करने को मिलेगा, 31 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है।
इस फिल्म के प्रोडूसर है एस एन रेड्डी, फिल्म की कहानी लिखी है ईश्वर क़ार्थिक और मीराख ने।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको सत्यदेव कंचरना,प्रिया भवानी शाह,धनंजय,अमृथा इयेंगार,जेननिफर पिकीनाटो आदि कलाकार नजर आएंगे।
इस तेलुगु फिल्म को तमिल मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज किया गया है जो एक पैन इंडिया फिल्म है।इस फिल्म में आपको अनिल बसरूर का मन मोह लेने वाला म्यूजिक इंटरटेन करेगा।इस फिल्म में आपको कृष्णम्मा फिल्म में लास्ट बार नजर आए बेहतरीन कलाकार सत्य देव नजर आएंगे।
इनके करियर की एक बड़ी फिल्म है ज़ेबरा जिसमें आपको ईश्वर क़ार्थिक का निर्देशन देखने को मिलेगा जो इससे पहले पेंगुइन जैसी फिल्मों को भी निर्देशित कर चुके है।
फिल्म की स्टोरी –
इस क्राइम थ्रीलर फिल्म की स्टोरी दो कलाकारों पर फोकस करती है जो एक दूसरे से हर चीज में आमने सामने खडे होते है। दोनों में एक दूसरे को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती रहती है जो आगे चलकर एक भयानक दुश्मनी का रूप ले लेती है।
फिल्म की कहानी पैसे की दुनिया से जुड़े हुए अलग अलग तरह के खतरों को दिखाती है। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है आपका इंट्रेस्ट और भी ज्यादा इंगेज होता रहेगा। आप कहानी से पूरी तरह से जुड़े जायेंगे। फिल्म की कहानी रियलिटी से भरी हुई होने वाली है
Orey 😂 🤣 #Zebra Teaser 💥👌pic.twitter.com/bEB84fcRtn
— Movies4u Official (@Movies4u_Officl) September 30, 2024
इस फिल्म में आपको चार कहानियाँ देखने को मिलेंगी जो एक ही कांसेप्ट पर बेस है फिल्म का मेन मकसद पैसों से जुड़े इश्यू को हमारे सामने रखना है वो भी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में। हमें दिखाया गया है कि किस तरह से हमें अपनी लाइफ में पैसों से जुड़ी अलग अलग तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है।
फिल्म में पैसो से जुड़े फ्रॉड और उसके पीछे लोगों का संघर्ष दिखाया गया है।फिल्म में आपको बेहतरीन कलाकारों में दो हीरो के साथ गुंडों की भी पूरी फौज देखने को मिलेगी।कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है आपके इंट्रेस्ट को भी बढ़ाती जाती है।
एक्शन और ड्रामा का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।शुरुआत से आखिर तक कहानी आपके इंट्रेस्ट को बिलकुल भी लूज़ नहीं होने देगी।
निष्कर्ष:इस साल की बेस्ट क्राइम थ्रीलर फिल्म जिसमें आपको वित्तीय अपराध से जुड़े तथ्य देखने को मिले तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते है।