Don’t Come Home:7 साल की बच्ची और पुरानी हवेली का खौफनाक राज

Don't Come Home Drama Review In Hind

Don’t Come Home Drama Review In Hindi:एक थाई ड्रामा जिसके टोटल 6 एपिसोड है, नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।

इस शो की कहानी एक्शन क्राइम हॉरर थ्रीलर सस्पेंस और साइंस फिक्शन पर बेस्ड होने वाली है।जिसमें आपको एक माँ और बेटी की कहानी मुख्य रूप से दिखाई जाएगी। कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है जिसमें एक क्राइम की जाँच के दौरान कई रहस्यों के पर्दे खुलते है।

आइये जानते है इस शो की कहानी के बारे में कैसी है शो की कहानी क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।

शो की कहानी –

शो की कहानी वैरी वारी नाम की एक माँ से शुरू होती है जो अपने पति के अत्याचार से परेशान होकर अपने ही घर को छोड़ने पर मजबूर हो जाती है वो भी अपनी 6 साल की बेटी को लेकर।

अब ये दोनों जंगल में बने अपने घर में पहुंच जाती है जहाँ 30 साल पहले वैरी रहा करती थी अपनी माँ के घर में रहने के लिए जाना उस छोटी बच्ची को बहुत डरावना एहसास कराता है और वो अपनी माँ (वैरी) से अपने डर को शेयर भी करती है लेकिन वैरी भी मजबूर होती है उसके आगे कोई और चारा नहीं है रहने के लिए।

Add A Heading 25


कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है हॉरर और सस्पेंस बढ़ता रहता है। एक दिन अचानक से वैरी की बेटी मिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है जिसे ढूंढने के लिए पहले वैरी हर तरह के प्रयास करती है उसके बाद पुलिस जाँच के लिए बुलाई जाती है। पूरी इन्वेस्टीगेशन बहुत ही इंट्रेस्टिंग मोड लेलेती है। आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।


जिस तेह जाँच आगे बढ़ती है उस पुरानी हवेली से जुड़े कई राज सामने आते है जो लोगों की नज़रों में पहले से ही एक हाउनटेड हवेली के रूप में जानी जाती है।


मिन के गायब होने के पीछे क्या राज था और उस पुरानी हवेली में किस तरह की शक्तियाँ राज करती है जो उस घर में वैरी और मिन को रुकने नहीं डे रही है इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।जिसके सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिये गए है।

इस शो को देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना होगा टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ सिर्फ 30-35 मिनट की है।ये शो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा जो काफी अच्छी की गई है। शो को आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है बस बीच में एक दो किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जिन्हें आपको एडजस्ट करना होगा।


Netflix Asia

एक बेहतरीन शो है जिसके शुरुआत के दो एपिसोड आपको पूरा मजा देने वाले है।फिल्म की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा गया है एक ही फिल्म में कई तरह के जोनर को मिक्स अप करना जो शो को बहुत ही यूनिक और इंट्रेस्टिंग बनाता है।

शो में आपको खूब सारा ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे जो शो को आपके साथ बांध कर रखेंगे। शो में आपको बेस्ट डायरेक्शन देखने को मिलेगा जो शो के स्केरी और हॉरर सीन्स को बेहतर बनाता है।एक्टर्स की एक्टिंग और कैमरा वर्क सब सॉलिड है जो शो को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है।

निष्कर्ष:अगर आपको एक अच्छा शो देखना पसंद है जिसमें हॉरर, सस्पेंस, मिस्ट्री, थ्रीलर और साइंस फिक्शन जैसे सभी एलिमेंट देखने को मिलें तो आप इस शो को ज़रूर देख सकते है। ये एक मस्ट वॉच शो की केटेगरी में आने वाला शो है जिसे मेरी तरफ से 5 में से 4* की रेटिंग दी जाती है

4/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now