Yodha Ott Release date:सिद्धार्त मल्होत्रा की फिल्म योद्धा जो की रिलीज़ हुई थी 15 मार्च 2024 को इस फिल्म से दर्शको ने बहुत उम्मीद लगा रक्खी थी पर जितनी उम्मीद थी योद्धा से ये अपनी उम्मीदों में उतनी खरी नहीं उतरी योद्धा फिल्म की अगर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नज़र डालते है तो sacnilk.com के अनुसार इस फिल्म ने अभी तक अपने 24 दिनों में ₹ 35.22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
वही अगर हम इस फिल्म के बजट की बात करे तो मेकर की ओर से फिल्म का बजट 55 करोड़ रूपये तक का बताया जा रहा है पर इस बजट पर हम भरोसा नहीं कर सकते है अकसर मेकर के द्वारा खीच के बजट बताया जाने लगा है।
योद्धा फिल्म के इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की अगर बात की जाए तो ये फिल्म ₹ 41.55 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। अभी ये फिल्म बहुत से सिनेमा घरो में लगी हुई है।
योद्धा एक हिट फिल्म बन सकती है
योद्धा के अगर अभी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नज़र डालते है तो ये फिल्म इस वीकेंड तक 45 करोड़ तक का कलेक्शन कर लेगी। फिल्म के ott राइट्स डिजिटल राइट्स और इस फिल्म को रेंटल पर ही उपलब्ध कराया जायेगा जिससे ये फिल्म अपना पूरा बजट आसानी से वसूल कर सकती है पर हां मेकर को इस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रॉफिट नहीं मिलने है जितना की इससे उम्मीद की गयी है बात करे इतने ही बजट में तैयार हुई फिल्मो का तो शैतान ,तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया क्रो जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है।
क्या वजह रही है योद्धा के न चलने की
पहली वजह के लोग बोर हो रहे है पाकिस्तानी ऐंगल देख-देख कर अभी हाल ही मे हमने पठान और टाइगर ३ में पाकिस्तानी तड़का देखा है।
पर फिर भी ये एक डिसेंट फिल्म थी और एक बार देख कर आप इससे अपना मनोरंजन कर सकते है कुछ फिल्मे बनाने वक़्त ही मेकर के मन में होता है
के इस फिल्म को ott पर रिलीज़ होना है ott पर आना और सिनेमा पर आने में बहुत फर्क है उसी तरह से फिल्म मेकर फिल्म बनता है बताया जाता है योद्धा फिल्म को ott के लिए तैयार किया जा रहा था पर फिर करण जोहर ने इस फिल्म को ott पर रिलीज़ न करके बल्कि सिनेमा में रिलीज़ करने का मन बना लिया था और इसको सिनेमा घरो में ही रिलीज़ कर दिया गया फिर भी फिल्म में न के बराबर ही कमिया है।
पूरी की पूरी फिल्म वेल मेड बनाई गयी थी सिद्धार्त मल्होत्रा ने भरपूर असितों सीक्वेंस भी दिए थे अब जिन जिन लोगो ने इस फिल्म को सिनेमा घरो में जाकर नहीं देखा वो इसके ott रिलीज़ का वेट कर रहे है आइये जानते है किस दिन आप इस फिल्म को ott के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकते है।
किस दिन ott पर रिलीज़ होने वाली है योद्धा
खबरों की माने तो इस फिल्म को ott पर 19 अप्रेल को रिलीज़ कर दिया जायेगा मतलब शुक्रवार के दिन इस फिल्म के ott राइट्स की अगर बात की जाये तो वो ऐमज़ॉन प्राइम विडिओ के पास है और ये फिल्म आप अमेज़न प्राइम विडिओ पर ही स्ट्रीम होते हुए देख सकते है पर कुछ खबरों की अगर माने तो पहले इस फिल्म को रेंटल बेस पर उपलब्ध कराया जाये गा इसके बाद इसकी ott रिलीज़ होगी ।
अभी फिल्म को रिलीज़ हुए २ महीने नहीं हुए है और योद्धा फिल्म अभी बहुत से सिनेमा घरो में चल भी रही है तो उस लिहाज़ से इस फिल्म की रिलीज़ 19 अप्रेल को होना मुमकिन नहीं लग रहा है पर पर जिस तरह से बड़े बड़े न्यूज़ पट्रोल इस खबर को पोस्ट कर रहे है के योद्धा फिल्म को 19 अप्रेल को ही रिलीज़ किया जायेगा वो देखने वाली चीज़ है के अब आगे क्या होता है कितनी सच्चाई है इस खबर में।
19 अप्रेल को रेंटल बेस पर मिलने वाली है
हमारे सूत्रों की माने तो योद्धा फिल्म 19 अप्रेल को ott में न रिलीज़ न करके इसको रेंटल बेस पर रिलीज़ किया जाएगा वो भी अमेज़न पर जहा पर आप इस फिल्म को रेंट पर लेकर देख सकते है पर रेंटल बेस होने पर फिल्म की पाइरेसी मार्केट में उपलब्ध होने लगती है जिससे फिल्मो पर बहुत प्रभाव पड़ता है और जब तक फिल्म को ott पर फिल्म को रिलीज़ किया जाता है तब तक लोग इसे देख चुके होते है।
हमारा ये मानना है के अगर आप रेंटल बेस पर किसी भी फिल्म को रिलीज़ करते है तो काम से कम ६ महीने तक ott पर फिल्म को न रिलीज़ करे वरना तो डायरेक्ट आप फिल्म को ott पर ही रिलीज़ करें रेंटल बेस पर वही फिल्म ज्यादा देखि जाती है जो बहुत बड़ी हिट होती है जब पठान और जवान फिल्म डायरेक्ट ott पर रिलीज़ की जा चुकी है तो क्या जरूरत है ott से पहले रेंट पर लाने की।