दीपावली बोनस की कहानी,क्या यह सच मे आपकी ज़िंदगी बदल देगी?

Deepawali bonus by Arslan

Deepawali bonus by Arslan:तमिल इंडस्ट्री की ओर से 25 अक्टूबर को एक नई फिल्म निकल कर सामने आई है जिसका नाम ‘दीपावली बोनस’ है। फिल्म का जॉनर ड्रामा कैटेगरी के अंतर्गत आता है।जिसकी लेंथ तक़रीबन २ घंटे की है।

बात करें फिल्म की कहानी की तो यह हमारे देश भारत में हर साल मिलने वाले दीपावली बोनस की है जिसे बहुत से पहलुओं में पिरोया गया है जिससे एक संदेश देने की कोशिश की गई है। फ़िल्म का डायरेक्शन ‘जयबाला जे’ ने किया है जिन्होंने इस फिल्म से अपने डायरेक्शनल करियर में डेब्यू किया है।

कहानी-

फ़िल्म की स्टोरी ‘रवि’ (विक्रांत) की घरेलू लाइफ पर आधारित है जिसमें वह अपनी पत्नी ‘गीता’ (रित्विका) के साथ एक एडजस्टमेंट भरी ज़िंदगी जी रहा है क्योंकि वह मिडिल क्लास फैमिली से है जो हर एक छोटी से छोटी चीज को उत्सव के तौर पर मनाते हैं।फिर चाहे कोई त्यौहार हो या फिर उस त्यौहार से जुड़ी हुई चीजें।

जिसमे वह साल में एक बार दिवाली के समय मिलने वाला बोनस है जो हर मिडल क्लास फैमिली की आशा बन कर आता है।फिल्म की कहानी में विक्रांत को एक बोनस प्राप्त होता है जिसका सोर्स काफी वियर्ड होता है ।जिसके बाद फिल्म में इमोशंस और एक्शन का तड़का देखने को मिलता है इसके कई मोमेंट्स पर कहानी आपको रुलाती है तो अगले ही पल आपको गुद गुदाती भी है।


आगे की स्टोरी में आप को एक अलग तरह के मोड़ देखने को मिलेगे जो काफी यूनीक कांसेप्ट पर गढ़े गए है जीने जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जोकि आपके नज़दीकी सिनेमा हाल में उपलब्ध है।

खामियां-फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जोकि काफी यूनीक है फिर भी अपने कमज़ोर एक्जीक्यूशन के कारण सफल नहीं हो पाती। मूवी की स्टोरी थोड़ी स्लो पेसिंग है जो कुछ दृश्यों को देखने पर थोड़ा नीरस फील कराती है।

अच्छाइयां-

फिल्म के सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है,फिर चाहे विक्रांत का वह इंटेंस लुक हो या फिर रितिका का वो इमोशनल टच। इसकी कहानी हर मोड़ पर एक नया एंगल ले कर आती है जिससे फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता अंत तक बनी रहती है।बात करें इसके कैमरा वर्क की तो वह बढ़िया है।

जिसमे दिखाए गए सभी सीन काफी ब्राइट एंड वाइब्रेंट है।इसका बैग्राउंड म्यूजिक थोड़ा स्लो है फिर भी इसकी क्वालिटी पर असर नहीं डालता। फिल्म की कहानी रियल लाइफ घटनाओं को मिला कर बनाई गई जिससे आप काफी जुड़ाव महसूस कर पाते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट-

यह फिल्म आपकी दीपावली को खुशनुमा बनाने और बोनस के तौर पर अपनी कहानी का वह चुलबुला पन आपकी लाइफ में भरने आ गई है। फिल्म काफी ट्विस्ट और टर्न से भरी पड़ी है जिसमें एक पल आप हसी तो दूसरे पल इमोशन महसूस करते हैं।

डायरेक्टर जयबाला ने फिल्म पर अपना पूरा एफर्ट दिया है जोकि देखने पर साफ झलकता है।फिल्म आपको धैर्य रख कर देखनी होगी क्योंकि इसकी स्टोरी रियल लाइफ से कनेक्ट करती है जिसके कारण इसमें थोड़ा ठहराव भी है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है 5/3 ⭐.

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush