अगर आपको भी सैड रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है, तो ये फिल्म आपके लिए ही है। ये एक टर्किश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे अब आप प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं। कैसी है ये फिल्म, क्या आपको अपना वक्त इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक नेवी ऑफिसर पर आधारित है, जो अपनी पत्नी को खो चुका है। इस नेवी ऑफिसर ने अपनी पत्नी से एक वादा किया होता है कि वो एक दिन एक खास जगह पर घूमने जाएंगे, इस खास जगह का नाम है ब्लू केव। और ये दोनों ब्लू केव जाते हैं। ऑफिसर अपनी पत्नी को खो देने के बाद दोबारा से ब्लू केव जाता है और अपनी पत्नी के साथ गुजारा हुआ हर एक पल को वो याद करता है।
फिल्म का भावनात्मक पक्ष
ये एक सैड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें हमें दुख, दर्द, इमोशन, पुरानी यादें देखने को मिलेंगी। फिल्म हमें दिखाती है कि जरूरी नहीं कि आप जिससे प्यार करते हैं, वो आपके साथ रहे, पर आपका प्यार हमेशा उसके साथ रहता है।
रेटिंग और निर्देशन
इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग दी गई है।
इस सिपाही की पत्नी जब कैंसर की वजह से मर जाती है, और वो अपनी पत्नी को किस तरह से याद करता है, वो सबकुछ आपको भावुक करने वाला है। अल्तान डोन्मेज़ द्वारा निर्देशित ब्लू केव एक प्यार भरी यात्रा है, जिसे देखकर लगता है कि काश उस सैनिक की पत्नी की जान न गई होती।
कहानी का ट्विस्ट
कहानी के आखिरी 20 मिनट में छिपे ट्विस्ट को देख आप अपने बाल नोचने लगेंगे, इस तरह का ट्विस्ट आपने शायद पहले कभी भी नहीं देखा होगा, क्योंकि जिसे पूरी फिल्म देख-देखकर आपकी आंखों से आंसू बहते हैं, उस पर अफसोस करना ही नहीं था, उसके उलट आपको जिस पर अफसोस करना होता है, वो तो कुछ और ही था। आखिरी सीन को देखकर आप सुकून की अनुभूति करेंगे, एक अफसोस के साथ।
हमारी रेटिंग
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Miranda Brothers Review: माँ खेल और ड्रग्स, पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी कहानी