The Blue Cave Hindi Dubbed:अगर आपको भी सैड रोमांटिक फिल्मे देखना पसंद है,तो ये फिल्म आपके लिये ही है। ये एक टर्किश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे अब आप प्राइम विडिओ पर हिंदी में देख सकते है। कैसी है ये फिल्म क्या आप को अपना वक़्त इस फिल्म को देना भी चाहियें या नहीं आइये जानते है।
फिल्म की कहानी एक नेवी ऑफिसर पर बेस है जो अपनी पत्नी को खो चुका है। इस नेवी ऑफिसर ने अपनी पत्नी से एक वादा किया होता है के वो एक दिन एक ख़ास जगह पर घूमने जाएंगे इस ख़ास जगह का नाम है ब्लू केव। और ये दोनों ब्लू केव जाते है। ऑफिसर अपनी पत्नी को खो देने के बाद दोबारा से ब्लू केव जाता है और अपनी पत्नी के साथ गुजारा हुआ हर एक पल को वो याद करता है।
ये एक सैड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमे हमें दुःख दर्द इमोशन पुरानी यादें देखने को मिलेगी। फिल्म हमें दिखाती है के ज़रूरी नहीं के आप जिससे प्यार करते है वो आपके साथ रहे पर आपका प्यार हमेशा उसके साथ रहता है।
इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग दी जा चुकी है।
इस सिपाही की पत्नी जब कैंसर की वजह से मर जाती है और वो अपनी पत्नी को किस तरह से याद करता है वो सबकुछ आपको भावुक करने वाला है।
अल्तान डोनमेज़ द्वारा निर्देशित ब्लू केव एक प्यार भरी यात्रा है जिसे देख कर लगता है के काश उस सोल्जर की पत्नी की जान न गयी होती।
कहानी के लास्ट के 20 मिनट में छिपे ट्विस्ट को देख आप अपने बाल नोचने लगेंगे इस तरह का ट्विस्ट आपने शायद पहले कभी भी नहीं देखा होगा क्युकी जिसे पूरी फिल्म देख-देख कर आप की आँखों से आंसू बहते है उस पर पर अफ़सोस करना ही नहीं था उसके उलट आपको जिस पर अफ़सोस करना होता है वो तो कुछ और ही था लास्ट के सीन को देख कर आप सुकून की अनुभूति करेंगे एक अफ़सोस के साथ।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिये जाते है