boneyard:अभी तक नहीं पकड़ा गया 11 महिलाओं और 1 नवजात बच्चे का “सीरियल किलर”

boneyard movie review hindi

boneyard movie review hindi:आसिफ अकबर के द्वारा निर्देशित अमेरिकन क्राइम थ्रीलर “बोनयार्ड” की कहानी 2009 में घटित एक सच्ची घटना पर आधारित है। ये घटना अल्बुकर्क,न्यू मैक्सिको के वेस्ट मेसा के रेगिस्तान की है,जहा 11 औरतो और एक नवजात बच्चे का शव ज़मीन में दफ़न पाये गये थे,ये एक सीरियल किलर का काम था इस घटना में सेक्स ट्रैफिकिंग को भी शामिल माना गया था।

सबसे पहले जानते है सीरियल किलर के प्रकार जो की ये फिल्म हमें बताती है।

चार तरह के सीरयल किलर होते है

बेवक़ूफ़ सीरियल किलर

ये सीरियल किलर बेवक़ूफ़ होते है ये दूसरो की बातो में जल्दी आजाते है,कोई इनसे कहता के जाओ इसको मार दो तब ये किसी को भी आसानी से मार सकते है।

ताकत पर भरोसा करने वाले सीरियल किलर

ये सीरियल किलर अपनी ताकत पर हद से जादा भरोसा करते है,लोगो को तड़पा-तड़पा कर मारने में इनको मज़ा आता है। ये अपने आप को भगवान समझते है। इनको लगता है के ये किसी से नहीं डरते जिसे भी चाहे उसे आसानी से मौत के घाट उतार सकते है।

हेडोनिस्टिक (सुखवादी) सीरियल किलर

इस तरह के लोग ज़िंदगी में बहुत ज़ादा सुख लेना चाहते है और इस सुख को पाने के लिये कुछ भी कर सकते है। सुख चाहे जैसा भी हो। कुछ मामलो में देखा गया है,के ये सीरियल किलर सेक्स के भूके होते है फिर वो औरत ज़िंदा हो या मरी इससे इनको कोई भी मतलब नहीं रहता कई मामलों में तो ये भी देखा गया है के ये सीरियल किलर बच्चो को भी नहीं छोड़ते सेक्स के बाद उनको मारने में इनको मज़ा आता है।

साइको सीरियल किलर

ये दिमागी रूप से पागल होते है ये इस तरह की हरकत करते है जो आम सीरियल किलर नहीं कर सकता,जैसे की इंसानी मास खाना लोगो का खून पीना कुछ इसी तरह हमने हाल ही में नॉएडा के निठारी हत्या कांड में देखा था जो बच्चो का मास खाता था।

Boneyard Movie Review Hindi

pic credit imdb

पर फिल्म में दिखाया जाने वाला किलर एक ‘मिशन ओरियंटेड’ (लक्ष्य) के तहत काम करने वाला किलर है जिनको ऐसा लगता है के वो लोगो को मार कर दुनिया को अच्छा बना सकते है। कहानी एक डिटेक्टिव की भी दिखायी जाती है जो इस केस का इन्वेस्टीगेशन कर रहा है और एक हादसे में अपनी बेटी को खो बैठता है।

अब क्या ये डिटेक्टिव किलर का पता लगाता है या नहीं ये सब जानने के लिये आपको ये फिल्म देखनी होगी।

पॉज़िटिव पॉइंट

अगर आप सस्पेंस थ्रीलर फिल्म देखना पसंद करते है और साथ ही आपको ये भी पता लगे के जो हम फिल्म में देख रहे है वो सब सच में हुआ है तो ये फिल्म आपके लिये देखना और भी ज़रूरी हो जाती है।आज तक ये सीरियल किलर पकड़ा नहीं गया है।

एक पुलिस वाला एक जासूस साथ ही ऍफ़ बी आई सभी मिलकर इसकी तलाश में लगे है पूरी फिल्म ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है।फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अच्छे ढंग से की गयी है स्क्रीन प्ले टाइट है जो पूरी फिल्म में आपको बांधे रखता है।

निष्कर्ष

अगर आप जानना चाहते है के 2009 के इस सीरियल किलर केस में क्या-क्या हुआ था। 11 औरतो और एक नवजात बच्चे को किसने मार के दफन कर दिया था।
आपको ये फिल्म प्राइम विडिओ पर हिंदी ,तमिल,तेलगू,बंगाली,इंग्लिश भाषा में देखने को मिल जायेगी।

हमारी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिये जाते है।

ये भी पढिये

25 26 27 October Ott Releases:गेमिंग इंसान,द एक्सटोरशन, मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया जैसी फ़िल्में देखें इस हफ्ते

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts