25 26 27 October Ott Releases:गेमिंग इंसान,द एक्सटोरशन, मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया जैसी फ़िल्में देखें इस हफ्ते

25 26 27 October Ott Releases

1- गेमिंग इंसान ( अमेज़न एम एक्स प्लेयर )

video credit amazon mx player

ये एक वेब सीरीज है जिसे गेम से जुड़े लोगों के लिए बनाया गया है। इस सीरीज में गेमर्स के लिए हेल्पफुल कॉन्टेन्ट डाला गया है।गेमर्स इस लाइन में फन के साथ साथ और क्या क्या कर सकते है क्या क्या इस लाइन में गेमर्स के लिए स्कोप है यही सब इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगा।ये सीरीज गेमर्स के लिए मस्ट वॉच सीरीज है जिसे 25 अक्टूबर से एम एक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा।

2- मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया (सोनी लिव)

video credit sony liv

सोनी लिव के प्लेटफार्म पर 25 अक्टूबर से एक अनस्क्रिप्टेड रियेलिटी शो स्ट्रीम किया जाने वाला है जो भारत के रियल स्टेट या फिर नए नए आई पी ओ से अच्छी खासी इनकम कर रहे बिलियनर्स की कहानी दिखाने वाला है।
ये शो दो बार एमी अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हो चुका है और अब इस शो को इंडिया में स्ट्रीम किया जाना है।इस शो का पहला प्रसारण 25 अक्टूबर को होगा उसके बाद हर फ्राइडे को रात 8 बजे नया एपिसोड स्ट्रीम किया जायेगा।

3- ज़्वीगेटो (अमेज़न प्राइम वीडियो)

video credit Applause Entertainment

ये 2022 की एक ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको मानस (कपिल शर्मा) नाम के एक डिलीवरी बॉय की कहानी दिखाई जाएगी। पहले मानस एक फैक्ट्री में फ्लोर मैनेजर की तरह काम करता था लेकिन उस जॉब को खोने के बाद अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए एक डिलीवरी बॉय की तरह काम करने लगता है जिसके लिए उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


मानस की स्ट्रगल भरी कहानी को अब आप 25 अक्टूबर से प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर देख सकेंगे। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.8*।

4- द एक्सटोरशन (बुक माय शो रेंटल बेसेस)

Untitled 24

PIC CREDIT IMDB

ये फिल्म 2023 की एक अर्जेन्टेनियन फिल्म है जिसमें आपको खूब सारा थ्रीलर मिस्ट्री और ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को अब आप बुक माय शो पर रेंटल बेसेस पर हिंदी इंग्लिश स्पेनिश लैंग्वेज के साथ सभी साउथ की लैंग्वेज में भी देख सकते है। इस फिल्म को आप 25 अक्टूबर से एन्जॉय कर सकेंगे।

5- हैलबाउंड सीजन 2 (नेटफ्लिक्स)

video credit Official Hindi Trailer

साउथ कोरिया की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज जिसके आपको टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे। सीरीज की कहानी हॉरर फैंटासी थ्रीलर पर बेस्ड है जो आपको 25 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी इंग्लिश के साथ कोरियन लैंग्वेज में भी स्ट्रीम कर दिया जायेगा।
इस सीरीज का सीजन 1 लगभग डेढ़ साल पहले रिलीज किया गया था और अब सीजन 2 रिलीज के लिए तैयार है लेकिन दोनों सीजन की कहानी एक दम अलग अलग एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।

6- दो पत्ती (नेटफ्लिक्स)

video credit netflix india

25 अक्टूबर को आपको नेटफ्लिक्स ओरिजिनल रोमांटिक मिस्ट्री थ्रीलर एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको देवीपुर नाम के एक फिक्शनल गाँव की कहानी दिखाई जाएगी।इस फिल्म की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर विद्या देवी (काजोल) से शुरू होती है जो एक मिस्टेरियस केस को सॉल्व करने में लगी हुई है।फिल्म में आपको कृति सनन भी देखने को मिलेगी जिनका डबल रोल दिखाया गया है।इस फिल्म को भी 25 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया जायेगा।

7- द ब्लू कैव (अमेज़न प्राइम वीडियो)

Untitled 25

PIC CREDIT IMDB

ये एक टर्कीश फिल्म है जिसे 18 अक्टूबर 2024 को इनीशियली रिलीज कर दिया गया था। अब 25 अक्टूबर को इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर हिंदी इंग्लिश और टर्कीश लैंग्वेज में भी रिलीज कर दिया जायेगा। फिल्म की कहानी में आपको रोमांटिक,एडवेंचर, मिस्ट्री से भरा हुआ मेलोड्रामा देखने को मिलेगा।

8- द मिरांडा ब्रदर्स (जिओ सिनेमा)

video credit JioCinema

ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको दो भाइयों का फुटबॉल के लिए जुनून देखने को मिलेगा।फिल्म का प्रोडक्शन वाइट फैदर फिल्म्स के द्वारा किया गया है जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में हर्षवर्धन राणे,जेनिफर पिकीनाटो,राहुल देव,साहेर बाम्बा, मिजान ज़ाफ़री,संजय सूरी आदि देखने को मिलेंगे।इस फिल्म को भी 25 अक्टूबर को जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जायेगा।

9-अए जिंदगी (जी 5)

zee5

2022 में रिलीज हुई फिल्म अए जिंदगी जिसे 25 अक्टूबर से जी 5 के ott प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जायेगा। इस फिल्म की कहानी 28 साल के विनय चावला से शुरू होती है जो लिवर सिरोसिस से जूझ रहा है लेकिन उसे कई लोगों का सहयोग और आशावादी समर्थन मिलता है जो उसे रिकवर होने के लिए प्रेरित करते है। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 8.8*।

10- द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 (डिज्नी +हॉटस्टार )

hotstar

द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 5 जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर 25 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा।इस सीजन में आपको हनुमान जी से जुड़ी कुछ नई कहानियाँ दिखाई जाएंगी जो पिछले 4 सीजन से बिलकुल अलग होने वाली है।

11- सीक्रेट एजेंट ( कलर्स सिनेप्लेक्स, जिओ सिनेमा)

RKD Studios

ये एक साउथ इंडियन फिल्म है जिसकी टैग लाइन,”अ स्पाइडर वेब ऑफ सीक्रेट्स” है एक एक्शन थ्रीलर मिस्ट्री फिल्म है जिसका 26 अक्टूबर को कलर्स सिनेप्लेक्स और जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर वर्ल्ड प्रीमियर किया जायेगा।फिल्म की कहानी एक स्पाई एजेंट पर आधारित है।

12- मिगा मारदा आई वे (जी पंजाबी)

VIDEO CREDIT Diamondstar Worldwide

17 मार्च 2023 को रिलीज हुई पंजाबी फिल्म जिसकी IMDB रेटिंग है 7.8* अब इस फिल्म को जी पंजाबी के ott प्लेटफार्म पर 27 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा। फिल्म की कहानी एक खूबसूरत जोड़े के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको खूब सारा रोमांस और प्यार भरी कहानी देखने को मिलेगी।

13- मेयाझगन (नेटफ्लिक्स)

ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म है जिसे 27 सितम्बर 2024 को थिएटर्स रिलीज किया गया था। फिल्म ने अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 57 करोड़ का किया था जिसके बाद अब 25 अक्टूबर को इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म, मुख्य कलाकार कार्थी की 27 वीं फिल्म थी जिसका अनाउंसमेंट कार्थी 27 के नाम से 2023 में किया गया था उसके बाद इसका टाइटल मेयाझगन रखा गया।यह फिल्म आपको हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ सभी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।

ये भी पढ़िए

24 October Ott Releases:ये चार फ़िल्में बना देंगी आपका दिन, एंटरटेनमेंट से भरी ott पर मस्ट वॉच फ़िल्में

“पुष्पा २” रिलीज़ से पहले कमाये 1060 करोड़ प्रोडूसर हुए मालामाल जानिए हिंदी बेल्ट की कमायी ?

Justicia artificial:कोर्ट के फैसले करेगी मशीन,एआई का असर अब देखेगा कोर्ट रूम तक।

2.7/5 - (3 votes)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment