Akshay Kumar And Priyadarshan: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने भूत बंगला से पहले भी दी है एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में

by Anam
Akshay Kumar And Priyadarshan TOP 7 MOVIES

Akshay Kumar and Priyadarshan together: निर्देशक और स्क्रीन राइटर प्रियदर्शन बॉलीवुड को कई हिट और मजेदार फिल्में दे चुके है।पर क्या आप को पता है कि उनमें से ज्यादातर फिल्में अक्षय कुमार के साथ बनाई गई है। इन सभी फिल्मों की जबरदस्त कहानी,हॉरर सीन और कॉमेडी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने मिलकर बनाया है।

हेरा फेरी:

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित “हेरा फेरी” साल 2000 में आई थी। यह एक आईकॉनिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें परेश रावल अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी और जबरदस्त कॉमेडी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Untitled Design 4 5

गरम मसाला:

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर “गरम मसाला” साल 2005 में आई थी। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था,यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। फिल्म में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को भी खूब सराहना मिली। हेरा फेरी की तरह इस फिल्म में भी प्रदर्शन और अक्षय कुमार एक साथ थे।

भागम भाग:

हेरा फेरी और गरम मसाला के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने एक साथ “भागम भाग” फिल्म में काम किया जो साल 2006 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और गोविंदा कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आए थे। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों द्वारा इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि टीवी पर भी खूब देखा गया।

भूल भुलैया:

इस बार प्रियदर्शन और अक्षय कुमार एक साथ तो थे पर फिल्म में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि हॉरर और सस्पेंस भी शामिल किया गया।यह फिल्म साल 2007 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर,हॉरर,कॉमेडी थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली। यह फिल्म प्रियदर्शन और अक्षय की सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके है।

दे दना दन:

साल 2009 की “दे दना दन” एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी थे इनके अलावा कैटरीन कैफ,समीरा रेड्डी और परेश रावल भी शामिल थे।फिल्म में कन्फ्यूजन के साथ कॉमेडी का मिश्रण था जिसे देखने में खूब मजा आया।

खट्टा मीठा:

इसके अलावा अक्षय और प्रियदर्शन की लास्ट फिल्म साल 2010 की “खट्टा मीठा” फिल्म थी।जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।यह फिल्म मलयालम फिल्म “वेल्लानकनि मथायि” का रीमेक थी।फिल्म में सामाजिक मुद्दों को हल्के फुल्के कॉमेडी अंदाज में पेश किया गया था।

आगामी फिल्म :

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन कुल 6 फिल्में एक साथ कर चुके है यह सभी फिल्में कॉमेडी का तड़का लेकर सिनेमाघरों में आई थी।और अब पूरे 14 साल बाद यह जोड़ी एक और फिल्म “भूत बंगला” में एक साथ दिखने वाली है।

यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी होगी जिसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है पर यह फिल्म संभवतः 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है।अब देखना यह है कि इतने साल बाद क्या फिर से ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं।

READ MORE

Ek Deewane Ki Deewaniyat Poster: हर्षवर्धन राणा की “एक दीवाने की दिवानियत” फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

The Last Of Us Season 2 Review: ज़ोंबीज के साथ राइवलरी रिवेंज से जूझते जोएल और एली, कैसे बचाएंगे खुद को?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts