स्क्विड गेम सीजन 2 ने रिलीज़ होते ही नेटफ्लिक्स के सर्वर हैंग कर दिए। शो का क्रेज़ इतना ज़्यादा है कि, हर कोई इसे जल्दी से जल्दी देख कर खत्म करना चाहता है।
अब ऐसे में अगर आप स्क्विड गेम सीजन 2 को पूरा देख चुके हैं, और काफी निराश हैं कि, अब आगे और क्या देखें। तो अब घबराने की बात नहीं, हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी 7 वेब सीरीज़ और फ़िल्मों की लिस्ट, जिनका कॉन्सेप्ट हुबहु स्क्विड गेम जैसा है।
एलिस इन बॉर्डरलैंड
इस वेब सीरीज़ के अब तक टोटल 3 सीज़न आ चुके हैं, जिसे इस कैटेगरी में टॉप माना जा सकता है। क्योंकि यह सीरीज़ स्क्विड गेम से सीधी टक्कर लेती हुई दिखाई देती है। यह नेटफ्लिक्स पर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है।
बीस्ट गेम्स
यह शो दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर MrBeast ने नेटफ्लिक्स से सीधी टक्कर लेने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो पर 2024 में उतारा है। इसके नए-नए एपिसोड्स आते चले जा रहे हैं। इसमें भी स्क्विड गेम की तरह ही नए-नए गेम्स देखने को मिलते हैं, हालांकि शो में लोगों की जान नहीं जाती।
एस्केप रूम
आपको इस फिल्म के दो भाग देखने को मिलते हैं, जिसमें साल 2019 में आई फिल्म एस्केप रूम और 2021 में आई एस्केप रूम: टूर्नामेंट ऑफ चैंपियन्स शामिल है। इसकी कहानी स्क्विड गेम की तरह ही जानलेवा गेम्स पर गढ़ी गई है। फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द 8 शो
17 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई सीरीज़ द 8 शो में टोटल 8 पार्ट देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर आप कंफ्यूज़ हो जाते हैं कि कहीं आप सच में स्क्विड गेम की ही अगली कड़ी तो नहीं देख रहे। क्योंकि इस शो में भी उसी तरह से लोग पैसे के लालच में हिस्सा लेते हैं और अपनी जान गँवाते हैं।
द मेज़ रनर
साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म द मेज़ रनर, जो डायस्टोपियन वर्ल्ड पर आधारित है। इस फिल्म में भी उसी तरह से दमदार कहानी और जानलेवा गेम्स देखने को मिलते हैं। फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही उपलब्ध है, जिसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
फिज़िकल: 100
यह एक कोरियन शो है, जिसमें 100 प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। शो के दौरान इन सभी का फिटनेस टेस्ट होता है, जो तरह-तरह के गेम्स खेलकर किया जाता है। हालांकि यह कोई रियलिटी शो नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड शो है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द प्लेटफॉर्म
फिल्म पूरी तरह से ब्रूटल और एक्शन से भरी हुई है, जिसमें आपको स्क्विड गेम जैसा ही माहौल और स्टोरी देखने को मिलेगी। इस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म द प्लेटफॉर्म साल 2019 में रिलीज़ की गई थी। तो वहीं इसका दूसरा भाग 2024 में आया, जिसका नाम द प्लेटफॉर्म 2 है। दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध हैं।
मुझे खेद है कि पहले गलती हो गई। अब सभी हेडिंग्स h2 में हैं, और आपके सभी निर्देशों का पालन किया गया है। आप इसे अपनी वेबसाइट पर सीधे कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं।
READ MORE