The scandal of Chunhwa (6 फरवरी 2025)
गो आरा, चांग रयुल, चानी, सोन वू ह्योन, हान सेओंग येओन की मुख्य भूमिका वाला यह, जिसकी कहानी राजकुमारी ह्वा री (गो आरा) के चारों ओर घूमती है जिसका दिल उसके पहले प्यार के द्वारा दुखाया जा चुका है
और अब वह अपने होने वाले पति को खुद चुनने का फैसला करती है। एक रोमांटिक कहानी होने वाली है जिसे 6 फरवरी 2025 को tving के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
Heart Stain (6 फरवरी 2025)
PIC CREDIT X
साउथ कोरिया में बनाया गया यह एक रोमांटिक ड्रामा है जिसके टोटल 8 एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे। हर हफ्ते दो एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे जिसमें से पहले दो एपिसोड 6 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे।
बात की जाये अगर लास्ट एपिसोड की तो वह आपको 27 फरवरी 2025 को देखने को मिलेगा। एपिसोड का रनिंग टाइम 22 मिनट के आसपास का है। मुख्य कलाकारों में आपको साउथ कोरिया के हा मिन, किम जिओ, कांग येऑन जे आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। शो की कहानी लव ट्रायंगल पर बेस्ड जिसमें आपको bl (बॉयज लव) देखने को मिलेगा। इस शो को हेवनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
Newtopia (7 फरवरी 2025 )
PIC CREDIT X
रोमांस और फेंटेसी से भरा यह शो जिसमें पार्क जिओंग मिन और जीसू जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी 7 फरवरी 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन कुछ सिलेक्टेड जगाहो में।
न्यूटोपिया नाम के इस शो के टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए जिन्हें दो-दो करके हर हफ्ते रिलीज किया जाएगा।
इस शो में आपको एक ऐसे सोल्जर की कहानी देखने को मिलेगी जिसका सामना एक जोंबी से होता है वह भी अपने मिलिट्री सर्विस के आउटब्रेक के दौरान। बाउंड एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाया गया यह इस हफ्ते आने वाले शोज में से एक है।
Freindly Rivalry (10 फरवरी 2025)
PIC CREDIT X
यह एक मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है, जिसे 10 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। इस शो में टोटल 16 एपिसोड होने वाले हैं जिसका रनिंग टाइम 30 मिनट के आसपास का है।
बात करें अगर रिलीजिंग प्लेटफार्म की तो यह आपको यू प्लस मोबाइल टीवी पर देखने को मिलेगा। 6 मार्च 2025 को यह विकी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया जाएगा।
शो की कहानी हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के बीच आपसी मतभेद से शुरू होकर एक खतरनाक दुश्मनी का रूप ले लेती है।थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी एक इंट्रस्टिंग कहानी होने वाली है।
Our Chocolate Moments (11 फरवरी 2025)
PIC CREDIT X
एसबीएस के प्लेटफार्म पर अवर चॉकलेट मोमेंट्स, एक बेहतरीन कोरियन ड्रामा होने वाला है जो 11 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। शो में आपको सो जू योन,चोई वोन यंग, गोंग संग हा, सोंग जी हो आदि जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
बात करें अगर इस आने वाले शो की कहानी की तो इसमें आपको एक बहुत ही दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी जो एक चॉकलेट कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों के चारों ओर घूमती है। यह तीनों मिलकर वैलेंटाइन डे की चॉकलेट मांग को पूरा करने के लिए कई और लोगों का साथ लेकर काम करते हैं ताकि इस बड़े अवसर पर चॉकलेट की मांग को पूरा किया जा सके।
इस ड्रामा को दो भागों में प्रसारित किया जाएगा पहला भाग 11 फरवरी को रात 11:20 पर होगा और दूसरा भाग 12 फरवरी रात 11:00 बजे प्रसारित कर दिया जाएगा।
Melo Movie (14 फरवरी 2025)
PIC CREDIT X
कोरियन भाषा में बनी फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे जिन्हें एक साथ 14 फरवरी को रिलीज कर दिया जाएगा।
बात करें अगर इस शो की कहानी की तो रोमांस और एंबीशन से भारी यह कहानी मुख्य रूप से चार लोगों के चारों घूमती है जिसमें 30 वर्ष की युवा वयस्क गो ग्योम, किम मयू बी, हांग सी जुन और सोन जू ए के चारों ओर घूमते हुए कहानी दिखाई जाएगी जो फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है।
गो ग्योम एक ऐसा बंदा है जिसे फिल्मों से बहुत प्यार है और जब इसका सामना म्यू बी (मूवी) से होता है तो यह मुलाकात प्यार में बदल जाती है।इस इंट्रस्टिंग कहानी को देखने के लिए आपको 14 फरवरी तक का इंतजार करना होगा।
READ MORE
The Royals Netflix:ईशान खट्टर अपने महाराजा की किरदार में ।
Kinda Pregnant review hindi:प्रेग्नेंसी ड्रामा,या फिर जिंदगी का जंजाल।
The Turkish Detective:यह जासूसी फिल्म देखे या न देखे जानिये ?