6 to 14 Feb 2025 Upcoming KDrama: वैलेंटाइन के पूरे सप्ताह को बनाए खास, इन कोरियन शोज के साथ

6 to 14 Feb 2025 Upcoming K Drama

The Scandal of Chunhwa (6 फरवरी 2025)

गो आरा, चांग रूल, चानी, सोन वू ह्योन, हान सेओंग येओन की मुख्य भूमिका वाला यह, जिसकी कहानी राजकुमारी ह्वा री (गो आरा) के चारों ओर घूमती है जिसका दिल उसके पहले प्यार के द्वारा दुखाया जा चुका है

और अब वह अपने होने वाले पति को खुद चुनने का फैसला करती है। एक रोमांटिक कहानी होने वाली है जिसे 6 फरवरी 2025 को tving के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया।

Heart Stain (6 फरवरी 2025)

साउथ कोरिया में बनाया गया यह एक रोमांटिक ड्रामा है जिसके टोटल 8 एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किए गए। हर हफ्ते दो एपिसोड आपको देखने को मिले जिसमें से पहले दो एपिसोड 6 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिए गए।

बात की जाए अगर लास्ट एपिसोड की तो वह आपको 27 फरवरी 2025 को देखने को मिला। एपिसोड का रनिंग टाइम 22 मिनट के आसपास का है। मुख्य कलाकारों में आपको साउथ कोरिया के हा मिन, किम जिओ, शिन सिये आदि कलाकार देखने को मिले। शो की कहानी लव ट्रायंगल पर बेस्ड जिसमें आपको bl (बॉयज़ लव) देखने को मिला। इस शो को heavenly ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया।

Newtopia (7 फरवरी 2025)

रोमांस और फेंटेसी से भरा यह शो जिसमें पार्क जिओंग मिन और जीसू जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली 7 फरवरी 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया लेकिन कुछ सिलेक्टेड जगहों में।

न्यूटोपिया नाम के इस शो के टोटल 8 एपिसोड देखने हुए पूरी कहानी जानने के लिए जिन्हें दो-दो करके हर हफ्ते रिलीज़ किया गया।

इस शो में आपको एक ऐसे सोल्जर की कहानी देखने को मिली जिसका सामना एक ज़ॉम्बी से होता है वह भी अपने मिलिट्री सर्विस के आउटब्रेक के दौरान। बाउंड एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाया गया यह इस हफ्ते आने वाले शोज़ में से एक है।

Friendly Rivalry (10 फरवरी 2025)

यह एक मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है, जिसे 10 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया गया। इस शो में टोटल 16 एपिसोड हुए जिसका रनिंग टाइम 30 मिनट के आसपास का है।

बात करें अगर रिलीज़िंग प्लेटफॉर्म की तो यह आपको यू प्लस मोबाइल टीवी पर देखने को मिला। 6 मार्च 2025 को यह विकी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ कर दिया गया।

शो की कहानी हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के बीच आपसी मतभेद से शुरू होकर एक खतरनाक दुश्मनी का रूप ले लेती है।थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी एक इंटरेस्टिंग कहानी हुई।

Our Chocolate Moments (11 फरवरी 2025)

एसबीएस के प्लेटफॉर्म पर अवर चॉकलेट मोमेंट्स, एक बेहतरीन कोरियन ड्रामा होने वाला है जो 11 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया गया। शो में आपको सो जू योन,चोई वॉन यंग, गोंग सोंग हा, सोंग जी हो आदि जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली।

बात करें अगर इस आने वाले शो की कहानी की तो इसमें आपको एक बहुत ही दिलचस्प कहानी देखने को मिली जो एक चॉकलेट कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों के चारों ओर घूमती है। यह तीनों मिलकर वैलेंटाइन डे की चॉकलेट मांग को पूरा करने के लिए कई और लोगों का साथ लेकर काम करते हैं ताकि इस बड़े अवसर पर चॉकलेट की मांग को पूरा किया जा सके।

इस ड्रामा को दो भागों में प्रसारित किया गया पहला भाग 11 फरवरी को रात 11:20 पर हुआ और दूसरा भाग 12 फरवरी रात 11:00 बजे प्रसारित कर दिया गया।

Melo Movie (14 फरवरी 2025)

कोरियन भाषा में बनी फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड सीरीज़ है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया गया। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने हुए जिन्हें एक साथ 14 फरवरी को रिलीज़ कर दिया गया।

बात करें अगर इस शो की कहानी की तो रोमांस और एंबीशन से भरी यह कहानी मुख्य रूप से चार लोगों के चारों घूमती है जिसमें 30 वर्ष की युवा वयस्क गो ग्योम, किम मू बी, हांग सी जून और सोन जू ए के चारों ओर घूमते हुए कहानी दिखाई गई जो फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है।

गो ग्योम एक ऐसा बंदा है जिसे फिल्मों से बहुत प्यार है और जब इसका सामना मू बी (मूवी) से होता है तो यह मुलाकात प्यार में बदल जाती है।इस इंटरेस्टिंग कहानी को देखने के लिए आपको 14 फरवरी तक का इंतज़ार करना पड़ा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Jurassic World Rebirth Trailer: डायनासोर से रूबरू कराने वाली फिल्म का अगला भाग।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment