5 Mind blowing movies:दुनिया की 5 फिल्में जो सिंगल शॉट में बनी हैं।

5 Mind blowing movies

5 Mind blowing movies: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या टॉलीवुड,सभी अपनी फिल्मों में नए नए प्रयोग करते हुए दिखाई देते हैं। जिनमें कई बार हमें यूनिक कहानी तो कई बार उनकी फिल्मों में दिखाया गया असाधारण रहस्य शामिल होता है। पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में बनाई गई कई ऐसी फिल्में भी हैं,जिन्हें सिर्फ एक सिंगल शॉट में ही शूट किया गया है,यानी कि बिना किसी कट के। आइए जानते है कौन सी हैं वे फिल्मे।

फुटेज (Footage)

रिलीज़:23 अगस्त 2024
निर्देशक:सैजु श्रीधरन
मुख्य कलाकार:मंजू वॉरियर,गायत्री अशोक

विवरण:
यह मलयालम फिल्म एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर की कहानी है, जो एक रहस्यमयी अपार्टमेंट के सच को उजागर करने की खोज में निकलते हैं। क्या है यह अपार्टमेंट का रहस्य? ये सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

ट्रैप्ड (Trapped)

रिलीज़:2016
निर्देशक:विक्रमादित्य मोटवाने
मुख्य कलाकार:राजकुमार राव

विवरण:
साल 2016 में सर्वाइवल एक्टिविटी पर आधारित यह बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हुई थी। फिल्म की कहानी एक नई बिल्डिंग पर सबसे ऊपर बने खाली फ्लैट पर आधारित है,जिसमें फिल्म का हीरो फँस जाता है। इस दिलचस्प कहानी को आगे जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म। हालांकि यह पूरी तरह से एक सिंगल शॉट फिल्म नहीं है। पर इसके लंबे शॉट्स और सस्पेंस इसे इस श्रेणी के करीब लाते हैं।

रहस्य (Rahasya)

रिलीज़:2015
निर्देशक:मनीष गुप्ता
मुख्य कलाकार:के.के.मेनन

विवरण:
यह बॉलीवुड की एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है,जिसमें हत्याओं के गड़े हुए राज़ निकलकर सामने आते हैं। इन्हें जानने के लिए देखनी होगी फिल्म। हालांकि यह पूरी तरह से एक सिंगल शॉट फिल्म नहीं है। पर इसकी सिनेमैटोग्राफी और कहानी की गहराई इसे इस सूची में शामिल करने योग्य बनाती है।

बर्डमैन (Birdman)

रिलीज़:2014
निर्देशक:एलेजांद्रो गोंज़ालेज़ इन्यारितु
मुख्य कलाकार:माइकल कीटन

विवरण:
यह ड्रामा फिल्म एक ऐसे थिएटर कलाकार पर आधारित है,जिसकी जिंदगी उतनी सिंपल नहीं, जितनी बाहर से देखने पर लगती है। जैसे जैसे कहानी की परतें खुलती हैं,गहरे राज़ निकलकर सामने आते हैं। यह सिंगल शॉट स्टाइल में शूट की गई है,हालांकि कुछ छिपे कट्स हैं।

कुंबलंगी नाइट्स (Kumbalangi Nights)

रिलीज़:2019
निर्देशक:मधु सी. नारायणन
मुख्य कलाकार:शेन निगम,सौबिन शाहिर,फहाद फासिल

विवरण:
यह साउथ इंडियन सिनेमा की फिल्म है, जिसकी कहानी मुख्य रूप से 4 भाइयों के इर्द गिर्द बुनी गई है। हालांकि यह पूरी तरह से एक सिंगल शॉट फिल्म नहीं है,पर इसकी सिनेमैटोग्राफी और लंबे दृश्य इसे इस श्रेणी के करीब ले जाते हैं।

READ MORE

Game of Thrones फैंस हो जाएं तैयार 2025 से आने वाले है ये नए शो ?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment