Game of Thrones फैंस हो जाएं तैयार 2025 से आने वाले है ये नए शो ?

Game of Thrones fans get ready are these new shows coming from 2025

Game of Thrones fans get ready are these new shows coming from 2025:आज के अपने आर्टिकल में बात करेंगे गेम आफ थ्रोन्स के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में,जिसके कुछ शो पर अभी काम चल रहा है। वही खबर ये भी है के कुछ शो ठन्डे बस्ते में भी चले गए है। तो आइये जानते है वो कौन से शो एक्टिव है जो जल्द ही दिखेंगे।

गेम आफ थॉर्न्स के निर्माता अभी भी इस पर अपना दांव फेकते दिखते है,इसी वजह से इतनी जल्दी हमें हॉउस आफ द ड्रेगन सीरीज देखने को मिली है।
हॉउस आफ द ड्रेगन की सफलता के बाद अब गेम आफ थॉर्न्स के निर्माता में एक नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है।

यही वजह है की अब गेम आफ थॉर्न्स के यूनिवर्स से निकलने वाले,भविष्य में बहुत से शो पेश किये जाने वाले है ,साथ ही कुछ एनिमेटेड शो भी है जो इस यूनिवर्स का हिस्सा बनते दिखायी देंगे।

गेम आफ थॉर्न्स यूनिवर्स के आने वाले शो

ए नाईट आफ द सेवन किंगडम

जॉर्ज आर. आर. मार्टिन के द्वारा बनाया जा रहा यह एक फैंटेसी ड्रामा शो है,जिसे गेम ऑफ थ्रोन्स का प्रीक्वल बोला जा सकता है। यह शो इसी साल के अंत तक HBO और ओटीटी पार्टनर मैक्स पर,देखने को मिल सकता है साथ ही भारत में सम्भावना यह भी है के हिंदी डबिंग में इसे जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

अभी तक जितने भी इसके ग्लिम्प्स देखने को मिले,उसे देख कर लग रहा है के यह शो हमें निराश तो बिलकुल नहीं करने वाला है।ग्लिम्प्स में इसकी कलर ग्रेडिंग गेम आफ थॉर्न्स की याद दिलाती है। जैसे-जैसे इसके बारे में हमारे पास अपडेट आएगी हम इसके बारे में समय-समय पर बताते रहेंगे।

हाउस ऑफ द ड्रैगन”

यह शो एक नॉवल पर आधारित है और ए नाईट आफ द सेवन किंगडम के जैसा ही गेम ऑफ थ्रोन्स का प्रीक्वल है।अभी तक इस सीरीज के दो सीजन देखने को मिले है। जिस तरह से अभी इस पर काम किया जा रहा है उसे देख कर ऐसा लग रहा है के यह हमें 2026 में देखने को मिले।

इसे भी HBO के साथ भारत में संभवतः जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायगा। मेकर की तरफ से पहले ही बता दिया गया है के इस बार का सीजन ३ पहले की तुलना और भी ग्रैंड होने वाला है।अगर सीजन 3 सक्सेस होता है तो आने वाले इसके अगले सीजन का बजट और भी बढ़ सकता है।

एगॉन कनक्वेस्ट

पहले कुछ इस तरह की खबर निकल कर आरही थी के शायद इसे HBO खुद न बनाकर किसी दूसरे को दे दे। पर अब इस बात की पुष्टि कर दी गयी है के यह शो हमें जल्द ही देखने को मिलने वाला है। वजह यह है की इसकी कहानी मेकर को काफी पसंद आयी है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता के यह कब तक देखने को मिलेगा। यह जॉर्ज आर आर मार्टिन की नावेल पर आधारित है।

READ MORE

विदुथलाई पार्ट 2 हिंदी डबिंग कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment