नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है

4 Must Watch NETFLIX Movies

1 रेबेल रिज (Rebel Ridge)

ये एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका रनिंग टाइम दो घंटे ग्यारह मिनट का है। फिल्म में टेरी अपने चचेरे भाई की जमानत (बेल) कराने के लिए जा रहा होता है। टेरी की मुश्किलें उस समय बढ़ जाती हैं जब कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारी टेरी पर झूठा इल्ज़ाम लगाते हैं और उसका पैसा लूट लेते हैं, जो पैसा वो अपने भाई की जमानत करवाने के लिए ले जा रहा होता है।

2 द एडजस्टमेंट ब्यूरो (The Adjustment Bureau)

ये एक साइंस फिक्शन रोमांटिक फिल्म है जो 2011 में रिलीज़ हुई थी। $50.2 मिलियन में बनी इस फिल्म ने 128 मिलियन डॉलर का कारोबार किया। द एडजस्टमेंट ब्यूरो को अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग में उपलब्ध कराया गया है। एक पुरानी कहावत है कि रिश्ते आसमान में बनते हैं। अगर आपको भगवान पर भरोसा है, तो इस फिल्म को ज़रूर देखें। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है:

अमेरिका के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को एक ऐसी लड़की से दूर रखना है जो प्यार में पड़ी हुई है। आम तौर पर रोमांटिक फिल्में बोरिंग सी लगती हैं, लेकिन जब रोमांस में साइंस फिक्शन को मिला दिया जाए, तब ऐसी फिल्म सीधे आपके दिमाग को हिट कर जाती है। ये फिल्म खत्म होने तक आपका दिमाग सुन्न कर देगी। IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 7 की रेटिंग दी गई है। टॉमटोमीटर पर इसे 71 % और पॉपकॉर्न मीटर पर 67% की रेटिंग मिली है।

3- द अनबेयरेबल वेट ऑफ मैसिव टैलेंट (The Unbearable Weight of Massive Talent)

2022 में रिलीज़ हुई यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसकी कहानी हॉलीवुड एक्टर निक केज की है, जो अपनी ज़िंदगी के बुरे दौर से गुज़र रहा होता है। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए निक मजबूरन अपने एक फैन द्वारा दिए गए एक मिलियन डॉलर को स्वीकार कर लेता है। इस पैसे के बदले में निक को आयरलैंड में एक पार्टी में शामिल होना होता है।

मेजरका पहुंचने पर निक की ज़िंदगी में कई ट्विस्ट और टर्न आने शुरू हो जाते हैं। इस एक फिल्म में आपको स्पाई, कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन—सब कुछ मिलेगा। ये फिल्म आपको 100% मनोरंजन देने वाली है। IMDb पर इस फिल्म को 7/10 की रेटिंग दी गई है। टॉमटोमीटर पर इसे 87% और पॉपकॉर्न मीटर पर 87% की रेटिंग मिली है।

4- बॉयहुड (Boyhood)

इस फिल्म ने एक इतिहास रचा है। वजह ये है कि इस फिल्म को बनाने में 12 साल का समय लगा। आज के समय में एक फिल्म को बनाने में दो से तीन महीने ही लगते हैं। ऐसा क्या है इस फिल्म में, जो इसे बनाने में 12 साल का समय लग गया? यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 2 घंटे 45 मिनट की है।

इस फिल्म की शूटिंग 2001 में शुरू की गई थी और इसे 2014 में रिलीज़ किया गया। इस फिल्म को अब तक 175 से ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं। फिल्म में जिस छोटे लड़के ने रोल किया, उसी ने 12 साल तक इस फिल्म में काम किया।

मतलब, उसे फिल्म में वास्तव में बड़ा होते हुए दिखाया गया है। यही वजह रही कि इस फिल्म को बनने में 12 साल का समय लग गया। IMDb पर इस फिल्म को 7.9/10 की रेटिंग दी गई है। टॉमटोमीटर पर इसे 97% और पॉपकॉर्न मीटर पर 80% की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

किल मूवी की अभिनेत्री तान्या मनिकतला कर चुकी है कई हिट वेबसीरीज

Little Hearts OTT Release: लिटिल हार्ट्स की थिएट्रिकल रिलीज और सफलता

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment