बच्चे की तलाश कैसे होगी पूरी,क्या गौतम बंसल बनाएगा दुनिया बेहतर

4 June Prime Video STOLEN Release Date

मिर्जापुर के कंपाउंडर हो चाहे पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी अभिषेक बनर्जी ने अपनी एक्टिंग से खुद का एक बड़ा फैन बेस स्थापित किया है। अभिषेक बनर्जी की स्टोलेन फिल्म को प्राइम वीडियो पर 4 जून से रिलीज किया जाने वाला है। करण तेजपाल के द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है और फिल्म का एग्जीक्यूटिव प्रोडक्शन किया है अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी, विक्रमादित्य मोटवानी ने।

फिल्म के प्रोड्यूसर हैं गौरव ढींगरा।स्त्री, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाले अभिषेक बनर्जी गौतम बंसल के किरदार में दिखाई देंगे जो कि एक मध्यम वर्गीय लड़का है। यहां गौतम का किरदार एक भावात्मक, ईमानदार, मददगार के रूप में पेश किया गया है।

क्या होगी STOLEN की कहानी

कहानी के बारे में हम ऐसे जानते हैं मान लीजिए आप और आपका भाई किसी ट्रेन की यात्रा कर रहे हों जनरल बोगी में बैठे हुए। बहुत सारे यात्री रात के समय में सो रहे हैं। आपके कंपार्टमेंट में बैठी हुई एक औरत जिसका एक छोटा बच्चा भी है वह भी अपने बच्चे के साथ सो रही होती है। तभी अचानक से आपको पता चलता है कि उसका बच्चा चोरी हो गया है।

तब आप इंसानियत के नाते उस बच्चे को ढूंढने की कोशिश में लग जाते हैं। पर बच्चा ढूंढना इतना आसान काम नहीं है। इस काम में आपको बहुत सारी परेशानियों और चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। पर फिर भी आप हार नहीं मानते,और उस मां के बच्चे को ढूंढने का पूरा प्रयास करते हैं। कुछ ऐसी कहानी हमें स्टोलेन में देखने को मिलती है।

जहां पर गौतम बंसल नाम का किरदार जो कि अभिषेक बनर्जी निभा रहे हैं झुंपा नाम की औरत की छोटी बच्ची को ढूंढता है जो कि अचानक से ट्रेन के डिब्बे से चोरी हो जाती है। फिल्म के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि अगर हम किसी की मदद करने की ठान लें तो यह दुनिया किस तरह से बेहतर बनाई जा सकती है। कहानी प्यार आत्मविश्वास और सत्यता पर आधारित है।

वेनिस में हो चुका स्टोलेन का प्रीमियर

अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म स्टोलेन का प्रीमियर वेनिस में किया जा चुका है। यह प्रीमियर 2023 में किया गया था। अब फाइनली 2025 में इसे भारत में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी जानकारी प्राइम वीडियो की ओर से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के द्वारा दी गई है। कैप्शन में लिखा गया है: एक गुमशुदा बच्चे की तलाश में रोमांचक दौड़ 4 जून से आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्या काजल राघवानी का यह नया गाना टारगेट कर रहा है खेसारी लाल को ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts