क्या काजल राघवानी का यह नया गाना टारगेट कर रहा है खेसारी लाल को ?

kajal raghwani new song

काजल राघवानी का अभी कुछ ही दिनों पहले लइका डिफेंडर वाला गाना रिलीज़ हुआ था। लइका ना चाही डिफेंडर वाला, इस गाने के माध्यम से काजल राघवानी ने सीधे तौर पर न सही पर इशारों-इशारों में खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था। लइका ना चाही डिफेंडर वाला गाने पर अभी तक 2.8 मिलियन के व्यूज़ मिले हैं मतलब के 28 लाख के करीब।

अब एक बार फिर काजल राघवानी ने अपना एक गाना यूट्यूब पर अपलोड किया है। गाने के बोल हैं “भैंस चरवा रे भैंस चरवा”। इस गाने में सीधे तौर से तो नहीं, पर इनडायरेक्ट ऐसा लग रहा है के खेसारी लाल यादव को काजल राघवानी टारगेट कर रही हो । भैंस चरवा के साथ-साथ काजल राघवानी चुरुवा और लत खुरवा भी कहती दिखाई दे रही हैं। अब खेसारी लाल यादव की टीम इसके जवाब में क्या वीडियो बनाती है यह तो आगे वक्त बताएगा पर डिफेंडर वाले गाने की तरह ही काजल राघवानी के इस गाने को भी खेसारी लाल के फैन ही हिट करवाने वाले हैं।

Kajal Raghwani New Song

खेसारी लाल यादव के फैंस आए काजल राघवानी के सपोर्ट में

काजल राघवानी ने जब लियो भोजपुरी पर अपना पहला गाना अपलोड किया जिसका नाम था लइका ना चाही डिफेंडर वाला इस गाने को देखने के लिए खेसारी लाल के फैन जाने लगे और कमेंट बॉक्स में गंदे-गंदे कमेंट्स करने लगे जिससे कि इस गाने को रीच मिली और इसके व्यूज़ की संख्या में वृद्धि हुई। खेसारी लाल यादव के फैंस इस गाने को इसलिए देखना चाहते थे कि आखिर काजल राघवानी ने अपने गाने में खेसारी लाल यादव को इशारों-इशारों में क्या कह दिया। पर शायद खेसारी लाल यादव के फैंस इस बात से अनजान थे कि वे काजल राघवानी के इस गाने को बार-बार देखकर हिट करवा रहे हैं।

Kajal Raghwani New Song

काजल राघवानी ने दोबारा बनाया भैंस चरवा रे भैंस चरवा गाना

काजल राघवानी ने एक बार फिर से लियो भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपना एक नया गाना रिलीज़ किया। इस गाने को गाया है सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने। सुमित सिंह चंद्रवंशी का ही लिरिक्स है कन्हैया सिंह ने इसे म्यूज़िक से सजाया है। अभी तक इस गाने को 3 लाख बार देखा जा चुका है और वही 15000 लाइक भी मिले हैं। इस बार भी खेसारी लाल यादव के सभी फैन काजल राघवानी के इस गाने को देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि डिफेंडर वाले गाने के जैसा ही यह गाना भी अच्छे व्यूज़ बटोरेगा।

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच का विवाद

एक समय था जब काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक हिट जोड़ी के रूप में जानी जाती थी पर फिर अचानक से ऐसा इन दोनों के बीच क्या हुआ जो यह जोड़ी विवादों के घेरे में शामिल हो गई। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने मिलकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए जैसे सरसों का सगिया, कूलर कुर्ती में लगा ला, पागल बनाइबे, न छेड़ा न पिया जैसे गाने आज भी सुने जाते हैं।भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव पर काजल राघवानी ने गंभीर आरोप लगा दिए थे।

काजल का कहना था कि उनके साथ खेसारी लाल यादव रिलेशन में थे। काजल का यह भी कहना था कि उन्होंने 5 साल खेसारी लाल यादव के साथ बिताए हैं। खेसारी लाल यादव ने काजल से वादा किया था कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देकर तुमसे शादी कर लूंगा। फिर मुझे पता चला कि वे मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे फिर भी यकीन नहीं हुआ पर कुछ समय बाद मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि वे मुझे धोखा दे रहे हैं। काजल ने कहा कि खेसारी लाल यादव जैसा पर्दे पर दिखते हैं असल में वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। मुझे इस बात का अंदाज़ा तब हुआ जब मैंने खेसारी लाल यादव के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें देख लीं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Paresh rawal: फिर हेरा फेरी के बाबू भैया(परेश रावल)ने इन फिल्मों में भी की जबरदस्त कॉमेडी, हंसाते हंसाते कर देगी लोट पोट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts