क्या सीजन वन की तरह यह शो भी पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए लेगा लंबा समय,आइये जानते है

3 Body Problem Season 2 Release Date

3 Body Problem Season 2 Release Date: क्या सीजन वन की तरह यह शो भी पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए लेगा लंबा समय,आइये जानते है21 मार्च 2024 को रिलीज हुआ एक शो 3 बॉडी प्रॉब्लम्स, थ्रिलर जोनर का यह वह शो है जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था।

पहला सीजन कंप्लीट करने के बाद लोगों के इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल इस शो का सीजन 2 कब तक रिलीज होगा इससे रिलेटेड पूरी जानकारी आपको आज इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

3 Body Problem Season 2 Release Date

PIC CREDIT X

कब तक स्टार्ट होगी सीजन 2 की शूटिंग?

2024 मार्च में सीजन 1 रिलीज होने के तुरंत बाद मार्क्स नहीं इस बात की कन्फर्मेशन कर दी थी कि इसका सीजन 2 भी जल्द ही देखने को मिलेगा और न सिर्फ सीजन 2 बल्कि सीजन 3 भी आना कंफर्म है।

लेटेस्ट अपडेट के अकॉर्डिंग आने वाले दोनों सीजन की शूटिंग एक साथ इसी साल शुरू कर दी जाएगी। मार्च 2025 में सीजन 1 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी जिसके कंप्लीट होने के तुरंत बाद सीजन 3 की भी शूटिंग एक साथ की जाएगी।

थ्री बॉडी प्रॉब्लम रिलीज डेट-

बात करें अगर सीजन 1 रिलीज की तो शूटिंग कंप्लीट होने के लगभग डेढ़ साल के बाद सीजन 1 की रिलीज की गई थी।शो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा होने में काफी लंबा समय लगा था।

साल 2022 के लास्ट तक शूटिंग कंप्लीट हो गई थी लेकिन लंबे पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के बाद मार्च 2024 में इस सीरीज को रिलीज किया गया था।अगर मेकर्स अपनी पुरानी तर्ज पर ही इस सीजन के लिए भी काम करेंगे तो 2025 में अगर इसकी शूटिंग पूरी हो जाती है तब इस शो का सीजन 2 आपको 2026 के स्टार्टिंग में देखने को मिलेगा।

क्योंकि सीजन 2 के साथ सीजन 3 की शूटिंग भी कर ली जाएगी तो आपको इसके अगले सीजन के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा सीजन 2 के रिलीज होने के बाद जल्द ही आपको सीजन 3 भी देखने को मिल जाएगा नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

संक्षिप्त में जाने,थ्री बॉडी प्रॉब्लम सीरीज की कहानी-

7.5 आईएमडीबी रेटिंग वाली यह सीरीज जिसमें आपको साइंस फिक्शन ड्रामा फेंटेसी मिस्ट्री और थ्रिलर का एक अलग एक्सपीरियंस करने को मिला था।

इंग्लैंड में शूट किए गए इस शो की कहानी चीन की सांस्कृतिक क्रांति से जुड़ी हुई है जिसमें आपको एक युवा खगोल भौतिकीविद की कहानी दिखाई गई है जो राजनीतिक तौर पर असंतुष्ट है। यह बंदा एक गुप्त सैन्य रेडियो स्टेशन पर कार्यरत है। शो की कहानी इस गुप्त सैन्य कर्मचारी और वैज्ञानिकों के बीच के संघर्ष को दिखाती है।

साफ शब्दों में अगर बात करें तो शो की कहानी एक एलियन के द्वारा बनाए गए हाई टेक वी आर गेम से जुड़ी हुई है जिसे जिन चेंग (जेस हॉन्ग) और उसका दोस्त जैक रूनी (जॉन ब्रैडली) एक साथ खेलते है।

यह दोनों मिलकर इस गेम के द्वारा ही थ्री बॉडी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं।शो की कहानी एडवेंचर फैंटासी से भरपूर है जो आपको लास्ट तक बांध कर रखती है और आगे इस शो में क्या होगा ये जानने के लिए आप उत्सुक रहते है।
लेकिन सीजन 2 की आगे की कहानी के लिए आपको 2026 तक इंतजार करना होगा।

READ MORE

क्या आपने देखी है यह 5 साउथ मर्डर मिस्ट्री फिल्में जानिये क्यों हैं ये खास

सलमान खान को दी 3 सुपरहिट फिल्मे, अली अब्बास ज़फर एक बार फिर करने वाले हैं धमाल

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment