एंटरटेनमेंट से भरा ये सप्ताह आपके लिए ओटीटी पर एक या दो नहीं, बल्कि कई वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रहा है, जिसमें आपको कॉमेडी, थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस और एक्शन से भरपूर कंटेंट देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं, किस दिन और किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज़ होगी।
25 फरवरी 2025
बहुरूपिया
बहुरूपिया पंजाबी भाषा में बनी एक फिल्म है, जिसे चौपाल टीवी के प्लेटफॉर्म पर 25 फरवरी 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग है, जिसे देखकर आपको एकदम अलग अनुभव होने वाला है।
26 फरवरी 2025
अ कोपनहेगन लव स्टोरी
ये एक डेनिश भाषा में बनी फिल्म है, जिसे डेनमार्क में बनाया गया है। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 45 मिनट के आसपास है, जिसकी कहानी लव और रोमांस से भरी हुई है। यह फिल्म 26 फरवरी 2025 से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
27 फरवरी 2025
रीचर सीजन 3 एपिसोड 4
प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 फरवरी 2025 से रीचर सीजन 3 का एपिसोड 4 रिलीज़ कर दिया जाएगा। फैन्स को इसके रिलीज़ का इंतज़ार बहुत ही बेसब्री से था, जो अब खत्म हो जाएगा।
सोशल क्लाइंबर्स
यह फिलिपिनो भाषा में बनी एक फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 42 मिनट के आसपास है। फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े पर आधारित है, जो बहुत बड़े घोटाले में फंस जाते हैं, जिसकी वजह से ये लोग कर्ज़ में डूब जाते हैं। कर्ज़ चुकाने के लिए अमीर लोगों से उनका पैसा ठगने के लिए यह लोग पूरा षड्यंत्र रचते हैं। ये फिल्म 27 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
बोलेहकाह सेकाली साजा कुमेनंगिस
यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जो आपको इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। इस इंडोनेशियाई फिल्म को 2024 में पहले रिलीज़ किया जा चुका है, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है।
रनिंग पॉइंट
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी बास्केटबॉल गेम से जुड़ी हुई है। सीरीज में आपको केट हडसन, स्कॉट मैकआर्थर, चेट हैंक्स जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। ये शो 27 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज़
फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज़ एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी वीडियो गेम से जुड़ी हुई है। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर 27 फरवरी 2025 से रिलीज़ होगी।
जिद्दी गर्ल्स
27 फरवरी 2025 से प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक हिंदी भाषा की सीरीज, जिसका नाम जिद्दी गर्ल्स है, रिलीज़ कर दी जाएगी। शो में आपको पांच फ्रेशर्स, जो कॉलेज जॉइन करते हैं, उनकी कहानी देखने को मिलेगी। किस तरह ये लोग अपना पूरा टाइम कॉलेज में पढ़ाई न करके बाकी कामों में बिताते हैं, इसे बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है।
डेमन सिटी
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, जापानी भाषा में बनी डेमन सिटी नाम की फिल्म, जिसे 27 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। फिल्म में आपको एक्शन, क्राइम, थ्रिलर और एडवेंचर से भरपूर कंटेंट देखने को मिलेगा। जापानी भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी।
डालाह: डेथ एंड द फ्लावर्स
थाईलैंड में बनी यह सीरीज मिस्ट्री, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है, जो इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली सीरीज में से एक है। सीरीज का पहला एपिसोड 27 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।
रेडुआ रिटर्न्स
पंजाबी भाषा में बनी ये फिल्म, जिसे थिएटर्स में पिछले साल 2024 में ही रिलीज़ किया जा चुका है, अब चौपाल टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी। इसकी IMDb रेटिंग 7.2 है।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2
MX प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का पार्ट 2, 27 फरवरी 2025 से देखने को मिलेगा। ये आपके सामने बाबा निराला के आश्रम से जुड़े कई गहरे राज़ खोलने के लिए तैयार है।
28 फरवरी 2025
डब्बा कार्टेल
ये एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल हिंदी भाषा की सीरीज है, जिसे 28 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। सीरीज की कहानी 5 गृहणियों पर आधारित है, जो आपसी प्यार, स्टाइल, मित्रता और महत्वाकांक्षा को दिखाती है।
स्क्वाड 36
ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपने कॉलेज के साथी के मर्डर होने पर उसके केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए सामने आता है। ओलिवियर मार्शल के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में 28 फरवरी 2025 से उपलब्ध होगी।
द गोल्डस्मिथ
हॉरर, सस्पेंस, थ्रिलर जॉनर की यह फिल्म, जिसे 2022 में थिएटर्स में रिलीज़ किया जा चुका है, अब हिंदी और इंग्लिश भाषा में बुक माय शो पर 28 फरवरी 2025 से उपलब्ध होगी।
डिलीवर अस
यह एक हॉरर फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 42 मिनट के आसपास है। इसे थिएटर्स में 2023 में रिलीज़ किया जा चुका है। अब यह फिल्म आपको बुक माय शो के प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में 28 फरवरी 2025 से देखने को मिलेगी।
वुल्फमैन
हॉरर फंतासी जॉनर की यह फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 45 मिनट के आसपास है, 28 फरवरी 2025 को बुक माय शो पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म को 16 जनवरी 2025 को न्यूज़ीलैंड में रिलीज़ किया जा चुका है।
लव अंडर कंस्ट्रक्शन
जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लव अंडर कंस्ट्रक्शन नाम की एक टीवी सीरीज 28 फरवरी 2025 से प्रीमियर के लिए तैयार है। शो में आपको नीरज माधव, गौरी किशन, किरण पीतांबर, अजु वर्गीस और मंजु श्री नायर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
सुजल 2 द वॉर्टेक्स
इस हफ्ते रिलीज़ होने वाले कंटेंट में प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर सुजल 2 नाम की सीरीज रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसे 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। सीरीज की कहानी क्राइम और थ्रिलर से जुड़ी हुई है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Akhanda 2 रिलीज़ डेट बालकृष्ण की उम्र 64 फीस 30 करोड़ क्या है एक हिट फिल्म का राज़