हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फ़िल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं, लेकिन हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते आपको एक लिमिटेड स्टॉक न मिलकर अनलिमिटेड, जिसे आप कह सकते हैं थोक में फ़िल्में देखने को मिलेंगी।
लगातार 4 दिनों तक एंटरटेनमेंट का जलसा चलने वाला है। जिसमें 22 नवंबर को तो सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ कर फ़िल्में रिलीज़ होंगी। आइये जानते हैं इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मों के बारे में।
18 नवंबर 2024
1- द लिटिल थीफ The Little Thief
हिंदी भाषा की इस फिल्म को जेपी शर्मा के निर्देशन में बनाया गया है और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अंबिका वाणी, जिया सिंह, आयशा शेख आदि कलाकार नजर आएंगे। यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी आपको दो अनाथ बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी।
कहानी शुरू होती है रोशन और रानी नाम के दो बच्चों से, जो अनाथ होते हैं और मुंबई जाकर गलत संगत में पड़कर गैर-कानूनी कार्यों में लग जाते हैं। लेकिन कहानी में आपको कुछ ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा, जिसके लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जो 18 नवंबर को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
21 नवंबर 2024
2- हेलो मम्मी Hello Mummy
यह कॉमेडी फिल्म है, जिसके निर्देशक हैं वैशाख रथनम और फिल्म की कहानी के लेखक हैं संजू जोसेफ। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको जगदीश, अजु वर्गीज, ऐश्वर्या लक्ष्मी आदि कलाकार नजर आएंगे। मलयालम भाषा की इस फिल्म को 21 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
3- देशाकरण Deshakkaran
मलयालम भाषा की इस फिल्म में आपको खूब सारा क्राइम देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्देशक हैं अजय कुमार बाबू, जिन्होंने इस फिल्म की स्टोरी भी लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अजय, पद्मा गोपिका, टी जी रवि। क्राइम से भरी इस स्टोरी को 21 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा, आप इसे थिएटर में जाकर इंजॉय कर सकते हैं।
22 नवंबर 2024
4- ऑल वी इमेजिन एज लाइट All We Imagine As Light
यह एक रोमांस से भरी हुई ड्रामा फिल्म है, जिसे हिंदी, मलयालम और मराठी भाषा में 22 नवंबर 2024 को इंडिया में थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। इससे पहले इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2024 को फ्रांस में रिलीज किया गया था। फिल्म की निर्देशक और कहानी की लेखक हैं पायल कपाड़िया। मुख्य कलाकारों में आपको नजर आएंगे कानी कुसरुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, हृदु हारून आदि।
5- ट्विलाइट ऑफ़ द वारियर्स: वॉल्ड इन Twilight Of The Warriors: Walled In
चीनी भाषा की यह फिल्म, जिसे 1 मई 2024 को चीन में रिलीज कर दिया गया था, अब भारत में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की शूटिंग आपको चीन के हांगकांग नाम की खूबसूरत जगह पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म की कहानी एक्शन, क्राइम, थ्रिलर पर आधारित है। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.0 स्टार की रेटिंग मिली हुई है, जिसे आप 22 नवंबर को थिएटर में देख पाएंगे।
6- लव रेड्डी Love Reddy
2 घंटे 18 मिनट की यह फिल्म, जिसके निर्देशक हैं स्मरण रेड्डी और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को कन्नड़ और तेलुगु भाषा में थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। यह एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में गणेश डी एस, वाणी चन्नारायणपट्टन, श्रावणी कृष्णवेणी, अंजन रामचंद्र, पल्लवी पर्व आदि कलाकार नजर आने वाले हैं।
7- आई वांट टू टॉक I Want To Talk
अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसमें आपको बनिता संधू, टॉम मैक्लॉरेन, जेनेट कार्टर, क्रिस्टिन गॉडार्ड आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं शूजित सरकार और फिल्म की कहानी लिखी है रितेश शाह ने। 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली इस ड्रामा फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाती है, जो मुंबई में आने के बाद अपनी-अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहते हैं। दोनों मुंबई आकर काफ़ी अकेलापन महसूस करते हैं।
8- नाम Naam
अनीस बाज़मी द्वारा बनाई गई इस फिल्म में आपको ढेर सारा एक्शन, क्राइम और थ्रिलर देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी लिखी है हुमायूं मिर्जा और अनीस बाज़मी ने। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राहुल देव, शरत सक्सेना, संजय दत्त, लिसा रे। यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें आपको एक ऐसे हत्यारे की कहानी देखने को मिलेगी, जो खुद को इन्वेस्टिगेटर से बचाने की कोशिश में लगा हुआ है।
9- धड़क 2 Dhadak 2
तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, विपिन शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसकी कहानी रोमांस से भरी हुई है, 22 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की निर्देशक हैं शाजिया इकबाल और फिल्म की कहानी लिखी है राहुल बडवेलकर, मैरी साल्वेराज, और शाजिया इकबाल ने। हिंदी भाषा की इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, जियो स्टूडियोज के द्वारा बनाया गया है।
10- द ग्रेट गुजराती मैट्रिमोनी The Great Gujarati Matrimony
गुजराती भाषा में बनाई गई यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी की लेखक हैं जानवी चोपड़ा और फिल्म के निर्देशक हैं प्रीत। जहान स्टूडियो के द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कहानी इति नाम की मुख्य कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल, इति नाम की इस लड़की को मैट्रिमोनी एजेंसी के मालिक राघव से प्यार हो जाता है, जिसके बीच में आपको एक निवेश बैंकर वेद की कहानी भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित है।
11- परारी Parari
22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली तमिल भाषा की इस फिल्म में आपको एझील पेरियावेडे का निर्देशन और कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं हरिशंकर, सुगुमार शनमुगम, पुगल महेंद्रन, संगीता कल्याण, सम्राट सुरेश, गुरु राजेंद्र, प्रेमनाथ आदि।
12- मैकेनिक रॉकी Mechanic Rocky
तेलुगु भाषा की फिल्म, जिसमें आपको मीनाक्षी चौधरी, श्रद्धा श्रीनाथ, विश्वक सेन, वीके नरेश, सुनील आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि तेजा मुल्लापुड़ी, फिल्म की कहानी लिखी है राव पी शेट्टी और रवि तेजा मुल्लापुड़ी ने। इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म को भी 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
13- इलेवन Eleven
तेलुगु और तमिल भाषा में बनाई गई इस फिल्म में आपको अभिरामी, नवीन चंद्र, रिया द्विवेदी पन्नीरसेलवम, आदुकलम नरेन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक हैं लोकेश अजल्स। क्राइम और थ्रिलर से भरी यह फ़िल्म आपको 22 नवंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
14- ढाई आखर Dhai Aakhar
उत्तराखंड, भारत में शूट की गई इस ड्रामा फिल्म में आपको एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई जाएगी, जो शादी के एक रिश्ते में बंध जाती है, जिसे वो पूरी उम्र बस झेलती और बर्दाश्त करती आ रही होती है। लेकिन आगे आपको देखने को मिलेगा कि उसे एक मौका मिलता है, जब वो अपने जीवन को बदल कर खुशियों से भर सकती है।
फिल्म के निर्देशक हैं प्रवीण अरोड़ा और फिल्म की कहानी लिखी है अमरीक सिंह दीप, असगर वजाहत ने। मुख्य कलाकारों में आपको चंदन आनंद, प्रसन्ना बिष्ट, हरीश खन्ना, रोहित कोकाटे, मृणाल कुलकर्णी, नीलम राव आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
15- पराक्रमम Prakramam
अर्जुन रमेश द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में आपको अमित मोहन राजेश्वरी, सिजू सनी, जोमोन ज्योतिर, रेंजी पनिकर, सोना ओलिकल, जियो बेबी, गीति संगीता, रवि खेमू, देव मोहन, राहुल रघु, सचिन लाल आदि कलाकार नजर आएंगे। मलयालम भाषा की यह फिल्म आपको 22 नवंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिलेगी।
16- हे सिरी वे सिरी Hey Siri Ve Siri
बेस्ट मिडलैंड, इंग्लैंड में शूट की गई इस पंजाबी फिल्म को भी 22 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। इस पंजाबी फिल्म के निर्देशक हैं अवतार सिंह और कहानी के लेखक हैं अमन सिद्धू। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको आर्य बब्बर, हरदीप गिल, रवि मुल्तानी, अनीता देवगन, परमिंदर कौर, श्वेता इंदिरा कुमार, एंथोनी हेली और सोनम राजपूत जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।
17- सुस्वागतम खुशामदीद Suswagatam Khushamdeed
धीरज कुमार द्वारा निर्देशित और मनु श्री चड्ढा, मनीष किशोर द्वारा लिखित कहानी वाली इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में अरुण बाली, मनु ऋषि चड्ढा, सज्जाद डेलाफ्रूज, इसाबेल कैफ, कमल, राजकुमार कनौजिया, मेघना मलिक, नीलम मल्हेलकर आदि कलाकार नजर आएंगे। इस कॉमेडी फिल्म का मुख्य मकसद लोगों के बीच प्यार, सम्मान और दोस्ती को फैलाना है। यह फिल्म भी 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जो आपको थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
18- राडुआ रिटर्न्स Raduaa Returns
पंजाबी भाषा की यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जिसे नव बाजवा फिल्म्स और आउटलाइन प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है। 2018 में आई फिल्म राडुआ, जो उस समय की हिट फ़िल्म थी, इसका सीक्वल पार्ट है राडुआ रिटर्न्स। इस साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी आपको टाइम मशीन पर आधारित देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भी 22 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
19- सासन Sasan
गुजराती भाषा में बनी इस फिल्म में आपको अंजलि बारोट, मयूर चौहान, चिराग जानी, रागिनी शाह, चेतन धनानी, सुमित कृष्ण, नीलेश परमार, मौलिक नायक आदि कलाकार नजर आएंगे। गुजराती फिल्म के निर्देशक हैं अशोक घोष और फिल्म की कहानी के लेखक हैं किरीट पटेल। एक्शन से भरी इस फ़िल्म को शिवम फिल्म्स एंड एंटरप्राइजेज के द्वारा बनाया गया है, जो आपको 22 नवंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
20- केशव चंद्र रामावत Keshav Chandra Ramavat
तेलुगु भाषा की फ़िल्म, जिसका क्रिएशन विबुधि क्रिएशन्स के द्वारा किया गया है, 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। फ़िल्म के निर्देशक हैं अंजी और फ़िल्म की कहानी लिखी है राजकुमार कुसुमा, रॉकिंग राकेश ने। मुख्य कलाकारों में आपको तनिकेल्ला भरानी, रॉकिंग राकेश, धनराज, राचा रवि, कृष्ण भगवान, जोरदार सुजाता, अनन्या कृष्णन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
21- रांति Raanti
यह एक ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं समित कक्कड़ और फ़िल्म की कहानी के लेखक हैं ऋषिकेश कोली। मुख्य कलाकारों में शरद केलकर, शानवी श्रीवास्तव, संतोष जुवेकर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। मराठी भाषा में बनी इस एक्शन ड्रामा फ़िल्म को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
22- ज़ेबरा Zebra
ईश्वर कार्तिक द्वारा निर्देशित और सह-लिखित फ़िल्म, जिसके मुख्य कलाकार हैं सत्यदेव कंचरना, प्रिया भवानी शंकर, धनंजय, अमृता अयंगर, जेनिफर पिकिनाटो, सुनील, सत्य, कल्याणी नटराजन, सुरेश चंद्र मेनन, सत्यराज, श्रीवाणी त्रिपुरानेनी, अर्जुन पांडे, जय रेड्डी, रविन मखीजा, राम राजू आदि। इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
23- नजन कंधाथा सारे Nazan Kandhatha Sare
यह एक मलयालम भाषा की कॉमेडी थ्रिलर फ़िल्म है, जिसके डायरेक्टर हैं वरुण जी पनिककर, संजू अंबाड़ी। फ़िल्म की कहानी लिखी है अरुण करिमुत्तम ने। मुख्य कलाकारों में आपको नज़र आएंगे इंद्रान्स, इंद्रजीत सुकुमारन, एलेन्सियर ले लोपेज, अनूप मेनन, बैजू संतोष, मरीना बालाजी आदि। मलयालम भाषा की इस अस्वस्थन थ्रिलर फ़िल्म को 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
24- धर्मरक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज Dharmarakshak Mahavir Chhatrapati Sambhaji Maharaj
मराठी भाषा की यह फ़िल्म उर्विता प्रोडक्शन्स के द्वारा बनाई गई है, जिसमें आपको एक्शन, कॉमेडी, वार पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी। फ़िल्म के निर्देशक हैं तुषार शोलार और फ़िल्म की कहानी के लेखक हैं संदीप रघुनाथराव मोहितेपाटिल, सुधीर निकम और गणेश फुके। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं ठाकुर अनूप सिंह, अमृता खानविलकर, विनीत शर्मा, सुनील पलवल, किशोरी शहाणे, खुशी हजारे, भार्गवी चिलमरे आदि। यह फ़िल्म 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
25- रोटी कपड़ा रोमांस Roti Kapda Romance
कॉमेडी और रोमांस से भरी इस ड्रामा फ़िल्म को तेलुगु भाषा में 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा। इस फ़िल्म का प्रोडक्शन लकी मीडिया और मेराकी फिल्म्स के द्वारा किया गया है। फ़िल्म के निर्देशक और सह-लेखक हैं विक्रम रेड्डी और मुख्य कलाकारों में आपको हर्षा नर्रा, तरुण पोनुगोटी, सुप्रज रंगा, संदीप सरोज, नुवेक्षा, मेघा लेखा आदि कलाकार नज़र आएंगे।
26- टेनन्ट Tenant
कन्नड़ भाषा की मिस्ट्री थ्रिलर फ़िल्म, जिसका प्रोडक्शन डिजिटल ड्रीम्स और मास्टर चॉइस क्रिएशन के द्वारा किया गया है, 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। कन्नड़ भाषा के शब्द टेनन्ट का मतलब होता है किरायदार और इस फ़िल्म की कहानी भी आपको यही बताती है कि किसी भी किरायदार को घर किराये पर देने से पहले उसके बैकग्राउंड को चेक करना कितना ज़रूरी होता है।
27- भूतेर पल्ले भूतनाथ Bhooter Palle Bhootnath
बंगाली भाषा में बनी यह एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसकी कहानी आपको प्रेम, भाग्य और मिस्ट्री से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। फ़िल्म की निर्देशक हैं विदिशा चटर्जी और कहानी लिखी है रमकी चटर्जी ने। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं कंचन मलिक, मानसी सिन्हा, आर्यन भौमिक आदि। इस बंगाली फ़िल्म को भी 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
28- मर्यादे प्रश्ने Maryade Prashne
कन्नड़ भाषा में बनी इस फ़िल्म की कहानी इमोशंस और फैमिली पर आधारित है, जिसमें आपको नागराज सोमयाजी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर का निर्देशन देखने को मिलेगा। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं तेजु बेलवाडी, राकेश अडिगा, रेखा कुंडलीगी, नागेंद्र शाह आदि। कन्नड़ भाषा में बनी इस फ़िल्म को भी 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
29- सूक्ष्म दर्शिनी Sukshm Darshini
मलयालम भाषा की यह फ़िल्म, जिसके निर्देशक हैं मैक जिथिन और इनके साथ कहानी लिखी है अथुल रामचंद्रन, लिबीन टीबी ने। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं बेसिल जोसेफ, आतिरा राजीव, नाजरिया नाजिम, अखिला भार्गवन, पूजा मोहन राज आदि। फ़िल्म को बनाया गया है ए. वी. ए. प्रोडक्शन्स के द्वारा, जिसे 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
30- गुलाबी Gulaabi
श्रुति मराठे, अश्विनी भावे, मृणाल कुलकर्णी, सुहास जोशी, प्रदीप वेलनकर, निखिल आर्य, अभ्यंग कुवालेकर जैसे मुख्य कलाकारों वाली मराठी भाषा में बनी फ़िल्म को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अभ्यंग कुवालेकर और फ़िल्म की कहानी लिखी है भारद्वाज जोशी ने। कॉमेडी, रोमांच और फैमिली फ्रेंडली इस फ़िल्म की कहानी बनाई गई है, जो आपको अच्छा अनुभव देगी।
31- मायान Mayan
मायान एक रोमांचकारी पौराणिक कथाओं पर आधारित फ़िल्म है, जिसमें मायान का इस पृथ्वी पर कैसे जन्म हुआ था और कैसे पृथ्वी से लापता हो गए, दिखाया गया है। फ़िल्म के निर्देशक हैं जे राजेश कन्ना और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रियंका अरुलमोहन, आदुकलम नरेन, जॉन विजय, बिंदु माधवी, साईं धीना, श्रीरंजानी, विनोद मोहन आदि। यह फ़िल्म भी 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में से एक है।
32- द्विज Dvija
कन्नड़ भाषा में बनी द्विज एक थ्रिलर सस्पेंस वाली फ़िल्म है, जिसमें एक ऐसी लड़की की कहानी आपको देखने को मिलेगी, जो एक एक्सीडेंट में अपना सब कुछ खो देती है, यहाँ तक कि अपने प्यार को भी वो खो चुकी है। और जब उसको इन सब चीज़ों का एहसास होता है, तब वो एक बड़े और गहरे साइबर क्राइम में फंस चुकी होती है। थ्रिलर और सस्पेंस भरी इस कहानी को आप 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में देख पाएंगे।
33- देवकी नंदन वासुदेव Devki Nandana Vasudevay
तेलुगु भाषा में बनी इस एक्शन फ़िल्म को ललिताम्बिका प्रोडक्शन्स के द्वारा बनाया गया है, जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में अशोक गल्ला, देवदत्त नागे, मानसा वाराणसी आदि कलाकार नज़र आएंगे। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अर्जुन जंदयाला और कहानी लिखी है साईं माधव बुर्रा, अर्जुन जंदयाला और प्रशांत वर्मा ने। यह एक्शन फ़िल्म भी 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, जो आपको नज़दीकी सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।
34- तुर्कीश थरक्कम Turkish Tharakkam
नवाज सुलेमान द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म, जिसमें आपको सनी वेन, अंघा नारायणन, लुकमान अवरान आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। मलयालम भाषा में बनी इस थ्रिलर कहानी वाली फ़िल्म को 22 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा।
24 नवंबर 2024
35- द नेक्स्ट मॉर्निंग The Next Morning
एस.के. स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा बनी फ़िल्म, जिसमें खूब सारा एक्शन, क्राइम और थ्रिलर देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म को 24 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार कर दिया गया है। हिंदी भाषा की इस क्राइम थ्रिलर फ़िल्म में आपको 3 अनाथ बच्चों की कहानी देखने को मिलेगी, जो खाना और प्यार पाने की तलाश में निकलते हैं, लेकिन दोनों (प्यार और खाना) के अभाव में ये तीनों बच्चे कई अपराधों में लीन हो जाते हैं। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सेंथिलकुमार अलमुथु और कहानी के कलाकार हैं इरम अली, सुष्मिता बनर्जी, काकन देबनाथ, मीना घोष आदि।
READ MORE


