17 TO 18 April 2025 Upcoming Movies:केसरी चैप्टर 2 के साथ ओडेला 2, आंखें 2 और और सिनर्स जैसी फिल्में देखें इस हफ्ते

17 TO 18 April 2025 Upcoming Movies

Upcoming Movies:हर हफ्ते की तरह इस बार भी एंटरटेनमेंट के लिए बहुत सारा कंटेंट थियेटर रिलीज के लिए तैयार है जिसमें एक्शन थ्रिलर कॉमेडी लव रोमांस से भरी कई फिल्में रिलीज की जाएगी। अगर आप भी अपने सप्ताह को बनाना चाहते हैं खास तो जरूर देखें ये फिल्में।

17 अप्रैल 2025

ओडेला 2

अशोक तेजी के निर्देशन में बनी दो घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसे कहानी लिखी है संपत नंदी ने, फिल्म का मुख्य कलाकारों में तमन्ना भाटिया,हेबा पटेल,वशिष्ठ एन सिंह आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

एक्शन क्राईम थ्रिलर से भरपूर तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 17 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव से जुड़ी हुई है जिसे बुरी शक्तियों से बचाने के लिए एक सच्चा रक्षक “ओडेला मल्लाना स्वामी” हमेशा से अपने गांव की रक्षा करता है।

आंखें 2

अभिनय दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म आंखें 2 एक ऐसे बैंकर की कहानी को दिखाती है जो डकैती को अंजाम देने के लिए तीन ऐसे अंधे लोगों को कम पर लगता है जो इस काम को और भी ज्यादा रोचक बना देते हैं। फिल्म के इस पार्ट की कहानी पहले पार्ट से जुड़ी हुई है लेकिन इस बार डकैती एक कैसिनो में होती है। मुख्य कलाकारों में अमिताभ बच्चन,संजय दत्त और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकार देखने को मिलेगे। लंदन में शूट की गई यह फिल्म 17 अप्रैल 2025 को थियेटर्स रिलीज के लिए तैयार है।

यूनाइटेड किंगडम ऑफ़ केरला

अर्जुन वेगा के निर्देशन और सहलेखन में बनी फिल्म जिसके मुख्य कलाकारों में मनोज केयू, रंजीत संजीव और जॉनी एंटनी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। बात करें अगर इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तो सुगंधित प्रकृति फिल्म निर्माण और पूयापल्ली फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

18 अप्रैल 2025

सिनर्स

हॉरर एडवेंचर से भरपूर 2 घंटा 17 मिनट के रनिंग टाइम वाली फिल्म, जिसका निर्देशन रयान कूगलर के द्वारा किया गया है,आर रेटेड फिल्म है। सुपरनैचुरल हॉरर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म की कहानी दो जुड़वा भाइयों से शुरू होती है जो अपने जीवन की कठिनाइयों से परेशान होकर अपने होमटाउन वापस लौटने का फैसला करते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि आगे और भी बड़ी मुश्किल है उनका इंतजार कर रही है। 18 अप्रैल 2025 को यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म जिसके मुख्य कलाकारों में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे,आर माधवन और स्टीवन हार्टले जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 2 घंटे के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म जिसकी कहानी कोर्ट रूम ड्रामा और पीरियड ड्रामा पर आधारित है 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी सी.शंकरन नायर के जीवन को दर्शाती है जो एक वकील होने के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी थे, किस तरह इन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है।

अर्जुन एस/ओ वैजयंती

अशोक क्रिएशंस और एनटीआर आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई तेलुगु लैंग्वेज फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों में अर्जुन रामपाल, नंदमूरि कल्याण राम, सई मांजरेकर,विजय शांति, सोहेल खान और श्रीकांत जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म को निर्देशन दिया है प्रदीप चिलुकुरी ने और कहानी लिखी है हरे कृष्णा भंडारी, श्रीकांत विसा ने।ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर से रिलीज के लिए तैयार है।

मिठाडा माहेमान

गुजराती लैंग्वेज में बनी एक ड्रामा फिल्म जिसका निर्देशन दिया है चिन्मय परमार ने और कहानी लिखी है जिग्नेश चोटालिया ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में यश सोनी, मित्रा गढ़वी, आरोही पटेल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी आदित्य नाम के मेन कैरक्टर के साथ आगे बढ़ती है आत्महत्या करने का प्लान बनाता है लेकिन फिल्म का तीन और मुख्य कलाकार मिलकर उसकी इस योजना को पूरी तरह से विफल कर देते हैं। कॉमेडी और इमोशंस के बैलेंस के साथ बनाई गई है फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

जगामेरीगिना सत्यम

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह ड्रामा फिल्म जिसके डायरेक्टर है तिरुपति पीला और कहानी भी उनके द्वारा लिखी गई है यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्टर मुख्य कलाकारों में नीलिमा पेथाकमशेट्टी, आद्धया या रेड्डी, वासुदेव राव और अविनाश वर्मा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

हलगट मराठी मूवी

1 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह थ्रिलर फिल्म जिसकी कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है जो एक विशिष्ट तरह के समुदाय को दर्शाती है। इन लोगों के जीवन का मकसद आसपास के गांव से लूट और चोरी करके अपना जीवन यापन करना है। क्राइम रोमांच और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म को निर्देशित किया है करण सुमन अर्जुन चौहान ने जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर आपको अभिजीत कुलकर्णी, मंगेश राव कंगनी, सुप्रिती शिवालकर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

द सीक्रेट ऑफ़ देवकली

नीरज चौहान के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी कहानी थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है, इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटा 13 मिनट का टाइम देना होगा। फिल्म की कहानी देवकली नाम के गांव पर आधारित है जहां सिर्फ दो समुदाय रहते थे क्रिग और परियार नाम के। संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर,जरीना वहाब की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।

घाटी

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म मुख्य रूप से एक सशक्त महिला की कहानी को दर्शाती है। फिल्म का निर्माण किया गया है फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट और यूवी क्रिएशंस के द्वारा। मुख्य कलाकारों में आपको रम्य कृष्णन, अनुष्का, जगपति बाबू, लालिसा बोनेसी, जॉन विजय जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

सुशीला सुजीत

यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इसके डायरेक्टर है प्रसाद ओक और कहानी लिखी है अजय कांबले ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में सोनाली कुलकर्णी स्वप्निल जोशी और रेणुका दफ्तरदार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है जिसे आप थिएटर में एंजॉय कर सकते हैं।

अन्नपूर्णा

अंशुमान प्रत्युष द्वारा निर्देशित यह एक फैमिली ड्रामा है जिसकी कहानी अंशुमान प्रत्युष के साथ मिल कर प्रमित घोष ने लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में सेमी जोनास हेनी, अलेक्जेंड्रा ट्रेलर, ऋषभ बसु आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसी मां के साथ शुरू होती है जो दुनिया भर की सभी माताओं के लिए किसी श्रद्धांजलि से कम नहीं है।फिल्म में मुख्य रूप से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह बच्चों के लिए माँ अपना जीवन न्योछावर कर देती है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

युद्धाकांडा चैप्टर 2

कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जिसे अजय राव के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है एक बेस्ट रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है क्योंकि कृष्णा अजय राव अपने इसी जोनर के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी चाइल्ड एब्यूज से जुड़ी हुई है जिसमें प्रतिशोध लेने वाली मां की कहानी दिखाई गई है अपने बच्चों को प्रताड़ित करने का बदला लेती है। यह फिल्म भी 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

डियर उमा

2 घंटा 34 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसकी कहानी एक रॉकस्टार पर आधारित है। किस प्रकार मेडिकल स्टूडेंट उमा और रॉकस्टार देव की कहानी आगे बढ़ती है यह इंट्रस्टिंग कहानी जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 18 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के निर्देशक है साईं राजेश महादेव और कहानी लिखी है सुमाया रेड्डी ने। पृथ्वी अंबर,सोमाया रेड्डी, कमल कामराजू, अजय घोष, पृथ्वीराज आदि जैसे बेहतरीन कलाकार आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।

खोली का गणेश

यह एक रोमांटिक ड्रामा है जिसकी कहानी महेश और सरिता के चारों ओर घूमती है जो दो अलग-अलग कास्ट के होते हैं। किस प्रकार इन्हें समाज में फैले भेदभाव का सामना करना पड़ेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म को डायरेक्शन दिया है अविनाश धयानी ने और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो अरविंद पवार, दीपक सिंह रावत और शुभम सेमवाल जैसे कलाकार इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। पदमा सिद्धि फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।

दहेक: अ रेस्टलेस मैन

लव रोमांस से भरपूर यह एक क्राईम ड्रामा फिल्म है जिसमें अरुप अधिकारी का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी लिखी गई है सुनील माथुर, जॉय आरएस माथुर और अरुप अधिकारी के द्वारा। A2 क्रिएशंस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको शरद एस. कपूर, अमित खालदकर, रजत कपूर, ऊषा बचानी, महिमा मेहता और कबीर सदानंद जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

वीरा चंद्राशाह

कन्नड़ लैंग्वेज में बनी ये फिल्म जिसका उत्पादन ओमकार मूवीस के द्वारा किया गया है फिल्म के मुख्य कलाकारों में शिवराज कुमार, गरुड़ राम, चंदन शेट्टी, रविंद्र देवडिगा, श्वेता आरेहोले आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को निर्देशित किया है रवी बसरूर जैसे मशहूर डायरेक्टर ने जिन्होंने बॉलीवुड के नाम और भी कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वीर चंद्रहास नाम की यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Gumasthan:क्या क्लर्क ने की अपनी पत्नी की हत्या,या है सिर्फ ये एक धोखा

शूरा खान बनने जा रही है मां ?अरबाज खान के घर गूंजेगी किलकारी

The Glass Dome Review:मर्डर मिस्ट्री के साथ बचपन की यादों में उलझी कहानी, क्या सुलझ पायेगी??

महेंद्र सिंह धोनी का वायरल फिल्मी अवतार।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now