10 to 12 April Upcoming Movies:एंटरटेनमेंट हमारे जीवन का एक बहुत ही ज़रूरी हिस्सा है जिसके बिना जीवन एकदम नीरस सा हो जाएगा। आज के समय में लगभग हर किसी की लाइफ़ स्ट्रगल और ख़ूब सारी टेंशन से भरी हुई है जिसे थोड़ा सा कम करने के लिए उसमें थोड़ा सा एंटरटेनमेंट का तड़का बहुत ज़रूरी है जिसके लिए हम फ़िल्में देखते हैं।
हर हफ़्ते बहुत सारा कंटेंट थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ किया जाता है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन-कौन सी फ़िल्में इस हफ़्ते थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली हैं जिन्हें देखकर हम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस ले सकें।
10 अप्रैल 2025
जाट (Jaat)
जाट 10 अप्रैल 2025 को सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर फ़िल्म वर्ल्डवाइड रिलीज़ के लिए तैयार है। फ़िल्म को डायरेक्शन दिया है गोपीचंद मलिनेनी ने और इसे मैथिली मूवी मेकर्स के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
मुख्य कलाकारों में सनी देओल का साथ निभाते हुए रेजिना कैसेंड्रा, संदीप हुड्डा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। उनके अलावा सपोर्टिंग रोल में विनीत कुमार सिंह, सयामी खेर, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। 100 करोड़ के बजट में बनी यह फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज़ की जाएगी।
अकाल (Akaal)
अकाल पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फ़िल्म जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और हम्बल मोशन पिक्चर्स के द्वारा बनाया गया है, रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में से एक है। फ़िल्म की कहानी एक्शन ड्रामा और हिस्ट्री पर बेस्ड है। पंजाब में होने वाली 1840 के दशक में सम्मान और दृढ़ता से जुड़ी एक घटना पर आधारित फ़िल्म की कहानी बनाई गई है जो मुख्य रूप से सरदार काल सिंह और उनके गाँव के चारों ओर घूमती है।
गिप्पी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और लिखित इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर भी गिप्पी ग्रेवाल देखने को मिलेंगे। इनके साथ निमरत खैरा, अपिंदर दीप सिंह, निकीतिन धीर आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे। यह फ़िल्म भी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
द राजा साब (The Raja Saab)
द राजा साब मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांस और कॉमेडी से भरपूर हॉरर के तड़के के साथ तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म में से एक है जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के द्वारा बनाया गया है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋषि कुमार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे, उनके साथ ही संजय दत्त जैसे बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर भी इस तेलुगु फ़िल्म में नज़र आएंगे।
गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)
गुड बैड अग्ली तमिल भाषा में बनी यह एक अपकमिंग एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है जिसका निर्देशन दिया है आदिक रविचंद्रन ने और इस फ़िल्म को मैथिली मूवी मेकर्स के द्वारा बनाया गया है।
मुख्य कलाकारों में अजीत कुमार, तृषा कृष्णन के साथ प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू, शाइन टॉम चाको, जैकी श्रॉफ, प्रिया प्रकाश वारियर और रघुराम जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। मैथ्री प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह पहली तमिल फ़िल्म है। इस फ़िल्म को भी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
बज़ूका (Bazooka)
बज़ूका मलयालम भाषा में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जिसके निर्देशक और लेखक हैं दीनो डेनिस और फ़िल्म का प्रोडक्शन यूडली फ़िल्म और थिएटर ऑफ़ ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको ममूटी और गौतम वासुदेव मेनन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
इस फ़िल्म की कहानी 3 वर्षों में लिखी गई है। 2023 में फ़िल्म का अनाउंसमेंट किया गया था और शूटिंग अक्टूबर 2024 में पूरी कर ली गई थी। अब यह फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
अलप्पुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana)
अलप्पुझा जिमखाना मलयालम लैंग्वेज में बनी यह भारत कॉमेडी फ़िल्म है जिसे डायरेक्शन दिया है खालिद रहमान ने और फ़िल्म की कहानी को लिखा है श्रीनि ससींद्रन ने। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में नस्लीन के गफूर, लुकमान अवारन, गणपति एस पौडवाल, संदीप प्रदीप, अंघा रवि आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
2 घंटे 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक्शन कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फ़िल्म है जिसे प्लान बी मोशन पिक्चर्स और रियलिस्टिक स्टूडियो के द्वारा बनाया गया है। बात करें अगर फ़िल्म की रिलीज़ डेट की तो यह फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
विद्यापति (Vidyapati)
विद्यापति कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फ़िल्म जिसकी कहानी लिखी है एहसान खान और हसीन खान ने और इन्हीं के द्वारा फ़िल्म को डायरेक्शन भी दिया गया है, इस हफ़्ते रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में से एक है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में आपको धनंजय, रंगयाना रघु, मलाइका बासुपल और नागभूषण जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फ़िल्म को भी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
दिलेर (Diler)
दिलेर कुणाल देशमुख और सोनाली रतन देशमुख द्वारा निर्देशित फ़िल्म जिसकी कहानी लिखी है दराब फारूकी ने, 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में से एक है। हिंदी लैंग्वेज में बनी इस फ़िल्म को मैडॉक फ़िल्म के द्वारा बनाया गया है। जिसमें मुख्य कलाकारों में इब्राहिम अली खान, सेमी जोनास हनी, नतालिया जानोसजेक, ली निकोलस हैरिस, स्टूअर्ट व्हेलन, वेसली लॉयड, रे बरनेट और हेलेन मिनसीयन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
वामना (Vaamana)
वामना ये एक कन्नड़ फ़िल्म है जिसे एक्यूनोक्स ग्लोबल एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाया गया है। एक्शन से भरपूर यह एक फैमिली ड्रामा फ़िल्म है जिसे आप एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में धनवीर, ररिश्मा नयाना जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
इनके अलावा संपत राज, अच्युत कुमार, तारा, अविनाश, आदित्य मेनन आदि कलाकार भी सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे। फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं चेतन गौड़ा और सिनेमैटोग्राफी दी है महेश सिंह ने। यह फ़िल्म भी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।
11 अप्रैल 2025
वॉरफेयर (Warfare)
वॉरफेयर 16 मार्च 2025 को शिकागो के म्यूज़िक बॉक्स थिएटर में वॉरफेयर नाम की यह फ़िल्म पहले ही प्रीमियर हो चुकी है और अब यह फ़िल्म 11 अप्रैल 2025 को यूनाइटेड स्टेट्स के साथ 18 अप्रैल 2025 को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ कर दी जाएगी।
फ़िल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 35 मिनट है जिसकी कहानी डॉक्यू ड्रामा और वॉर एपिक के साथ-साथ ख़ूब सारा एक्शन भी प्रेजेंट करती है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फ़िल्म को A24 और डीएनए फ़िल्म के द्वारा बनाया गया है। वॉरफेयर नाम की यह फ़िल्म इस हफ़्ते थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में से एक है।
ड्रॉप (Drop)
ड्रॉप एक घंटा 40 मिनट की रनिंग टाइम के साथ मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर यह ड्रामा 11 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकारों में मेघन्न फाही, ब्रांडन स्कलेनर, वायलेट बीन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फ़िल्म को डायरेक्शन दिया है क्रिस्टोफर लंदन ने और कहानी लिखी है जिलियन जैकॉब्स और क्रिस रोच ने। इस फ़िल्म की कहानी एक विधवा माँ के साथ आगे बढ़ती है जो सालों के बाद एक डेट प्लान करती है लेकिन तभी उसके जीवन में नई परेशानियाँ शुरू हो जाती हैं जो कई तरह की धमकी के साथ उसके जीवन में नए खतरों को दर्शाती हैं।
कैजू नो. 8 मिशन रीकन (Kaiju No. 8 Mission Recon)
कैजू नो. 8 मिशन रीकन ये एक जापानी एनिमेटेड फ़िल्म है जिसकी कहानी एक्शन और साइंस फिक्शन पर बेस्ड है।
इनिशियली इस फ़िल्म को 28 मार्च 2025 को जापान में रिलीज़ किया जा चुका है और अब 11 अप्रैल 2025 को यह फ़िल्म इंडिया सहित और भी कई देशों में रिलीज़ कर दी जाएगी। फ़िल्म का निर्देशक है तोमोमी कमिया और शिगेयुकी मिया और कहानी लिखी है युतो त्सुकुडा, नाओया मात्सुमोतो ने।
फुले (Phule)
फुले यह एक बायोग्राफिकल फ़िल्म है जिसका प्रोडक्शन डांसिंग शिवा प्रोडक्शंस और किंग्समैन प्रोडक्शंस हाउस के द्वारा किया गया है। अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म जिसकी कहानी लिखी है मुआज़्ज़म बेग ने। मुख्य रूप से कहानी युवा ज्योतिराव फुले पर आधारित है जिनका जन्म 1827 में हुआ था।
19वीं सदी की कट्टर जाति व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने समाज में नई क्रांति लाने के लिए कसम खाई थी। दरअसल एक बार की सच्ची घटना है कि निम्न जाति का होने के कारण उन्हें अपने ही दोस्त की शादी के जश्न से निकाल दिया गया था, उसके साथ ही विधवाओं पर होता अत्याचार देखते हुए ज्योतिराव फुले ने इन सब चीज़ों में बदलाव के लिए कदम उठाए थे।
जय भीम पैंथर-एक संघर्ष (Jai Bhim Panther-Ek Sangarsh)
जय भीम पैंथर-एक संघर्ष निशांत धपसे द्वारा निर्देशित और लिखित एक ड्रामा फ़िल्म जिसमें भूमिका में सोनाली पाटील, गौरव मोरे, जयवंत वाडकर आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ये फ़िल्म 11 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी। मराठी लैंग्वेज में बनी इस फ़िल्म की शूटिंग महाराष्ट्र में की गई है और अगर बात करें फ़िल्म के प्रोडक्शन हाउस की तो नव्यान ड्रीम फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा इस फ़िल्म को बनाया गया है।
किल बिल सोसाइटी (Killbill Society)
किल बिल सोसाइटी श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फ़िल्म जिसकी कहानी लिखी है रोहित डे, श्रीजीत मुखर्जी और रोहित सौम्या ने, इस हफ़्ते रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में से एक है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में आपको परम व्रत चट्टोपाध्याय, कौशनी मुखर्जी, सदीप्ता सेन, अनिंद्या चटर्जी, तूलिका बसु, विश्वनाथ बसु और पिनाकी मजूमदार जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। थ्रिलर से भरपूर इस बंगाली फ़िल्म को 11 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा जिसे एसवीएफ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है।
12 अप्रैल 2025
नन्ना मल्ली रावा (Nanna Malli Raava)
नन्ना मल्ली रावा यह एक ड्रामा फ़िल्म है जिसे नीरदेश जैसे डायरेक्टर के निर्देशन में बनाया गया है। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में अनीता, भानु, हरिका, माधुरी और प्रभावती जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फ़िल्म की कहानी केशव नाम के मुख्य कलाकार के चारों ओर घूमती है जो भक्ति रूप से सफल होने के बाद अपने पिता को संसार के सभी सुख देने की इच्छा रखता है। क्या केशव अपने नेक इरादों में कामयाब हो पाएगा, यह सब जानने के लिए आपको आने वाली इस फ़िल्म को 12 अप्रैल 2025 को थिएटर में देखना होगा।
READ MORE
Ground Zero:कश्मीरी घुसपैठियों को, घर में घुसकर मारेंगे इमरान हाशमी।”