मिर्ज़ापुर में नजर आएंगे ऋतिक रोशन,जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी फ़िल्म

Hrithik will be seen upcoming film Mirzapur

Hrithik will be seen upcoming film Mirzapur:अमेजॉन प्राइम पर धूम मचाने वाली वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ जो अली फ़ज़ल और पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैय्या के नाम से काफी प्रसिद्ध है हाल ही में सीरीज का तीसरा पार्ट भी रिलीज किया गया है।

हालांकि दर्शकों के बीच पहले जैसा पागलपन डेवलप करवा पाने में सीरीज ज्यादा कामयाब नहीं रही है हालांकि मेकर्स इसके चौथे सीजन को बनाने की तैयारी में लग गए हैं।


इसी वेब सीरीज को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें मिर्जापुर सीरीज के मेकर्स ने इसकी कहानी पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ‘रितिक रोशन’ लीड रोल में नजर आ सकते हैं।

जो की कालीन भैया के रोल को निभाएंगे। हालांकि रितिक रोशन बहुत सारे फिल्मों के प्रोजेक्ट पर पहले से ही काम कर रहे हैं जिस पर यह कह पाना मुश्किल है कि अपने बिजी शेड्यूल से कब ऋतिक इस फिल्म के लिए हामी भरेंगे।

मिर्जापुर फिल्म की पुष्टि- मिर्जापुर सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह जिन्होंने इस वेब सीरीज के सभी पार्ट का डायरेक्शन किया है बीते दिनों गुरमीत के सोशल मीडिया हैंडल से या खबर सर्कुलेट हुई है जिस पर फैंस द्वारा पूछे गए कमेंट में गुरमीत ने कुछ भी साफ तौर पर कहने से इनकार किया है उन्होंने इस प्रोजेक्ट के शुरू होने का फैसला प्रोडक्शन पर डाल दिया है।

फिल्म में रितिक की एंट्री- फिलहाल रितिक रोशन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में काफी बिजी हैं जिनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो वॉर 2 है जिसमें रितिक के साथ ‘जूनियर एनटीआर’ भी पर्दे पर नजर आएंगे जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं अयान की पिछली फिल्मों की बात करें तो इन्हीं ने बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट किया है जिनमे ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी बजट की फिल्में शामिल है।

ऋतिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट- जैसा कि आप जानते हैं रितिक का शेड्यूल बहुत बिजी रहता है जिसके कारण साल में उनकी एक फिल्म नजर आती है बात करें इनके अगले प्रोजेक्ट की तो फिलहाल वह वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त है।

इसके खत्म होने के बाद ऋतिक अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे उनके अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह कृष 4 है। जो कि रितिक की ही फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है इन सभी फिल्मों का डायरेक्शन ऋतिक के पिताजी राकेश रोशन ने किया था

फिलहाल अभी या फाइनल नहीं हुआ है कि कृष 4 का निर्देशन कौन करेगा हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी करन मल्होत्रा को दी जा सकती है।

read more

“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में


Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया

Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी

B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”

“4.5/5 स्टार्स” सिनेमैटिक पावरहाउस!

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts